Bihar Labour Card Download 2024

Bihar Labour Card Download 2024 : बिहार लेबर कार्ड धारक ऐसे करे मिनटों में अपना लेबर कार्ड डाउनलोड

Bihar Labour Card Download 2024 :- राज्य के ऐसे लेबर कार्ड धारक जो अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है | किन्तु उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है की वो किस प्रकार से अपने लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड कर सकते है | अगर आप भी एक लेबर कार्ड धारक है और अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योकि अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपने लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Labour Card Download 2024 अपने लेबर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी | Bihar Labour Card Download 2024 के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप लेबर कार्ड खुद से डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | (Bihar Labour Card Download 2024) बिहार लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Labour Card Download 2024 : Overviews
Post Name Bihar Labour Card Download 2024 : बिहार लेबर कार्ड धारक ऐसे करे मिनटों में अपना लेबर कार्ड डाउनलोड
Post Date 14/07/2024
Post Type Sarkari Yojana 
Scheme Name Bihar Labour Card Scheme 
Apply Mode Online
Download Labour Card Online (Link Mention in Article)
Department Bihar Building & Other construction Workers Welfare Board
Official Website bocw.bihar.gov.in
Bihar Labour Card Download 2024 : Short Details Bihar Labour Card Download 2024 : किन्तु उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है की वो किस प्रकार से अपने लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड कर सकते है | अगर आप भी एक लेबर कार्ड धारक है और अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है |Bihar Labour Card Download 2024  क्योकि अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपने लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड कर सकते है |

Labour Card Download 2024 Bihar 

Bihar Labour Card Download 2024 : सभी लेबर कार्ड धारक अब अपना लेबर कार्ड खुद से ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है | अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी | किन्तु अपना लेबर कार्ड लेबर कार्ड कैसे है ये एक बहुत अहम सवाल है | तो अगर लेबर कार्ड धारक अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उन्हें इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना चाहिए |




Bihar Labour Card Download 2024 जिससे की उन्हें लेबर कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो | इसके साथ ही लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए किस लिंक का इस्तेमाल करना है वो लिंक भी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा | Bihar Labour Card Download 2024 जिससे की आपको लेबर कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो | 

Bihar Labour Card Download 2024 : लेबर कार्ड धारको को मिलता है इन सभी योजनाओ का लाभ

मातृत्व लाभ

  • इसके तहत महिला निबंधित मजदूरो को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है | इसके तहत लाभ केवल उन्हें दिया जाता है जिन्होंने कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूरी कर ली है |

शिक्षा के लिए वितिये सहायता

  • इसके तहत निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस| इस योजना के तहत लाभ केवल उन्हें दिया जाता है जिन्होंने कम से कम 1 वर्ष की सदस्यता पूरी कर ली है |



विवाह के लिए वितीये सहायता

  • इस योजना के तहत सरकार के तरफ विवाह के वित्तीय सहायता के रूप में 50,000/- रूपये दिए जाते है | इसके तहत निबंधित मजदुर अपनी बच्चो की शादी पर इस योजना का लाभ ले सकते है |

साईकिल क्रय योजना

  • इसके तहत निबंधित मजदुर के एक वर्ष के सदस्यता पूरी होने पर साईकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाते है | इसके तहत अधिकतम 3500/- रूपये दिए जाते है (इसका लाभ लेने के लिए आपको साईकिल खरीद का रसीद उपलब्ध कराना होगा)|

औजार क्रय योजना

  • इस योजना के तहत सरकार के तरफ से निबंधित निर्माण कामगार को औजार खरीदने के लिए 15,000/- रूपये दिए जाते है | ये पैसे मजदूरो को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के उपरांत उनके ट्रेड से संबधित औजार दिए जाते है |

भवन मरमम्ती अनुदान योजना

  • इसके तहत सरकार के तरफ से मजदूरो को अपने भवन की मरमत्त के लिए 20,000/- रूपये दिए जाते है | ये पैसे तीन वर्ष की सदस्यता पूरी होने के बाद और सिर्फ एक बार के लिए दिए जाते है |

पेंशन

  • इसके तहत सरकार के तरफ से मजदुर के 60 वर्ष के आयु के पश्चात् 1000/- प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाते है (किन्तु ये लाभ केवल उन्हें दिए जाते है जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ नहीं ले रहे है) |

विकलांगता पेंशन

  • इसके तहत अगर मजदुर किसी वजह से विकलांग हो गया है तो स्थायी विकलांग व्यक्ति को सरकार के तरफ से 1000/- रूपये दिए जायेगे |




दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता

  • इसके तहत अगर निबंधित मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो सरकार के तरफ से परिवार को उनके दाह संस्कार के लिए 5000/- रूपये दिए जाते है |

मृत्यु लाभ

  • इसके तहत दो प्रकार से लाभ दिए जाते है अगर निबंधित मजदुर की मृत्यु स्वाभाविक रूप से रूपये है तो परिवार को 2 लाख रूपये दिए जाते है किन्तु अगर मजदुर की मृत्यु दुर्घटना या किस आपदा में होती है तो उन्हें अनुसार के रूप में 4 लाख रूपये दिए जाते है | (किन्तु अगर आपदा के दौरान मृत्यु हुई है और सरकार के तरफ से इसके लिए अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड के तरफ से मात्र 1 लाख रुपये दिए जायेगे|)

परिवार पेंशन

  • इस योजना के तहत अगर निबंधित मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो सरकार के तरफ से परिवार को पेंशन दिया जाता है | जिससे की उनके परिवार की आर्थिक मदद की जा सके |

पितुत्व लाभ

  • इसके तहत सरकार के तरफ से मजदुर के पिता बन्ने पर आर्थिक सहायता के रूप में 6000/- रूपये दिए जाते है इस योजना के तहत अधिकतम दो प्रसवो के लिए लाभ दिए जाते है (ये लाभ तब ही दिए जाते है मजदुर की पत्नी एक निबंधित मजदुर न हो) |

नकद पुरस्कार

  • अगर कोई मजदुर कम से कम 1 वर्ष की सदस्यता को पूरी कर लेता है तो निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चो को बिहार सरकार के अधीन संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत 80% या उससे अधिक लाने पर 25 हजार , 70% से 79.99% अंक लाने पर 15,000/- और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर 10,000/- रूपये का लाभ दिया जाता है|




लाभार्थी को चिकित्सा सहायता

  • वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी |

बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना

  • इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी | ये पैसे मजदूरो को अपनी चिकिस्ता से जुडी जरुरतो को पूरा करने के लिए दिए जाते है | जिससे की उन्हें जब भी इलाज और दवाइयों की जरूरत हो तो इस पैसे का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते है |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

  • 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा | इसके तहत कुछ पैसे हर महीने लिए जाते है वो बहुत ही कम होती है जिसके कुछ समय के बाद सरकार के तरफ से श्रमिको को प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है|

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना

  • इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी | ये पैसे उन्हें अपनी जरूरत के कपडे खरीदने के लिए दिए जाते है |




आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना

  • इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

Bihar Labour Card Download 2024 : ऐसे करे लेबर कार्ड डाउनलोड

  • Bihar Labour Card Download 2024  करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Labour Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको View Registration Status के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Mobile No. और Registration Number डालकर Show के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नया विकल्प खुलकर आएगा |
  • जहाँ आपको Download Your BOCW Card का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आप आसानी से लेबर कार्ड को चेक & डाउनलोड (Bihar Labour Card Download 2024) कर सकते है |




Bihar Labour Card Download 2024 : ऐसे करवाए लेबर कार्ड में अपना e-KYC

ऐसे करे Online EKYC :- इसके तहत ऑनलाइन के माध्यम से EKYC करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र में जाना होगा | यहाँ आपको अपने साथ आधार कार्ड और लेबर कार्ड लेकर जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको CSC संचालक से लेबर कार्ड में EKYC करने के लिए कहना होगा | जिसके बाद संचालक के द्वारा आपके आधार कार्ड, लेबर कार्ड और फिंगर प्रिंट के माध्यम से आपका EKYC कर दिया जायेगा |

ऐसे करे Offline EKYC :- इसके तहत ऑफलाइन के माध्यम से EKYC करने के लिए आपको अपने जिले के श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको लेबर कार्ड में EKYC के लिए आवेदन करना होगा | जिसके बाद आपके लेबर कार्ड में KYC कर दिया जायेगा |



Bihar Labour Card Download 2024 : Important Links

Home PageClick HereNew Image
For Labour Card DownloadClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Labour Card Apply Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top