Bihar Labour Card Apply Online 2025

Bihar Labour Card Apply Online 2025 : नए पोर्टल के अब ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Labour Card Apply Online 2025 :- बिहार में लेबर कार्ड को लेकर नया पोर्टल जारी किया गया है | ऐसे में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो नए लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है | किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है की वो किस प्रकार से नए पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है वो भी नए पोर्टल के माध्यम से |

Bihar Labour Card Apply Online 2025 अगर आप नए पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Bihar Labour Card Apply Online 2025 के लिए नए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Labour Card Apply Online 2025 : Overviews 
Post Name Bihar Labour Card Apply Online 2025 : नए पोर्टल के अब ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Post Date 07/03/2025
Post Type Sarkari Yojana 
Card Name Bihar Labour Card 
Apply Mode Online
Board Name Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Official Websitebocwscheme.bihar.gov.in
Bihar Labour Card Apply Online 2025 : Short Details Bihar Labour Card Apply Online 2025 : ऐसे में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो नए लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है | किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है की वो किस प्रकार से नए पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है वो भी नए पोर्टल के माध्यम से |

Bihar Labour Card Online Apply 2025

Bihar Labour Card Apply Online 2025 : राज्य के ऐसे नागरिक जो लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता रखते है और वो अपना लेबर कार्ड बनवाना चाहते है | तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | जैसा की आप सभी को पता है की लेबर कार्ड के पुराने वेबसाइट को बंद कर दिया गया है | जिसका मतलब है की अब आप पुराने पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन एवं अन्य कोई काम नहीं कर सकते है | जिसके बाद विभाग के तरफ से लेबर कार्ड को लेकर नया पोर्टल जारी किया गया है |




Bihar Labour Card Apply Online 2025 ऐसे में बहुत सारे योग्य व्यक्ति लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है | आप किस प्रकार से नए पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है Bihar Labour Card Apply Online 2025 के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल दी है | Bihar Labour Card Apply Online 2025 अगर आप नए पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | 


Bihar Labour Card Apply Online 2025 : लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता 

  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • इसके तहत केवल श्रमिको को लाभ दिए जायेगे |
  • इसके तहत केवल बिहार राज्य के निवासी और प्रवासी मजदूरो को लाभ दिए जायेगे |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए |
  • मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |




Bihar Labour Card Apply Online 2025 : ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Registration” का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इस इसके लिए आवेदन कर सकते है | 

Note :- Bihar Labour Card Apply Online 2025 : आपको बता दे की नए पोर्टल से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट) के माध्यम से लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेगे |



Bihar Labour Card Apply Online 2025 : लेबर कार्ड धारको को मिलता है इन सभी योजना का लाभ 

  • मातृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम डो प्रसवो के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशी देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है | 
  • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदयस्ता पूर्ण होने अपर निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्री एवं पुत्री को :-
    (क) आई.आई.टी./आई.आई.एम तथा एम्स आदि जैसे सर्कार उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्युशन फीस
    (ख) बी.टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त रु. 20,000/-
    (ग) सरकारी polytechnic / नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्यन के लिए एकमुश्त रु.10,000/-
    (घ) सरकारी आई.टी.आई. अथवा समकक्ष के लिए एक मुश्त रु.5,000/-
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम डो संतानो को प्रति वर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर रु. 25 हजार, 70% से 79.99 अंक प्राप्त करने पर रु. 15 हजार तथा 60 % से 69.99 अंक प्राप्त करने पर रु. 10 हजार का लाभ प्रदान किया जायेगा | 




  • विवाह के लिए वित्तीय सहायता :- रु. 50,000/- निबंधित पुरुष/महिला कामगार को तीन वर्षो तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहें पर , उनके दो व्यवस्क पुत्रियों को अथवा स्वयं महिला सदस्य को, लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नहीं है | यह अंतरजातीय विभाग प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है | 
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साइकिल क्रय करने के उपरांत अधिकतम रु. 3,500/- साइकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर | 
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु. 15,000/- निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षणोपरांत उनके प्रशिक्षण संबधित ट्रेड का औजार | 
  • भवन मरम्मती अनुदान योजना :- अधिकतम रु. 20,000/- तीन वर्षो की सदस्यता पूरी होने पर , सिर्फ एक बार | लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन निर्माण/ साइकिल एवं औजार के लिए राशी प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नहीं दिया जायेगा | 
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता :- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशी | वैसे कामगार जिन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नहीं की है , उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी | 
  • वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिको को प्राप्त होगा, जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 3,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी | 
  • पेंशन :- न्यूनतम पांच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रु. 1,000/- प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो | 




  • विकलांगता पेंशन :- रु. 1000/- प्रतिमाह, लकवा, कोढ़ , टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण नि:शक्तता की स्थिति में एकमुश्त रु. 75,000/- एवं आंशिक नि:शक्त्त्ता की स्थिति में एकमुश्त रु. 50,000/- देय है | 
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु. 5,000/- (रुपये पांच हजार) निबंधित निर्माण कामगार के आश्रित को |
  • मृत्यु लाभ :- (क) स्वाभिवक मृत्यु में रु. 2,00,000/- (रूपए दो लाख)
    (ख) दुर्घटना मृत्यु में रु. 4,00,000/- (रुपये चार लाख) यदि मृत्यु आपदा के समय होती है और आपदा प्रंबधन द्वारा अनुदान दिया गया है , तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र रु. 1,00,000/- (रुपये एक लाख रूपये) ही देय है | 
  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशी का 50 प्रतिशत या रु.100 में से जो अधिक हो | 
  • पितृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए रु. 6,000/- प्रति प्रसव की दर से देय होगा | 
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 -40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिको का इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा पांच वर्षोत तक किया जायेगा | 
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जाति जनगणना , 2011 से अनाच्छादित बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिको तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा | 




Bihar Labour Card Apply Online 2025 : Important Links 

For Online ApplyClick HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Join WhatsAppClick HereNew Image
Labour Card New Portal-Full Details Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 

 

Scroll to Top