Bihar KYP Online Registration 2021

Bihar KYP Online Registration 2021-Kushal Yuva Program Center Registration 2021

Bihar KYP Online Registration 2021

Kushal Yuva Program Center Registration 2021

Short Description :- Bihar KYP Online Registration 2021 बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के जो भी सेण्टर बिहार में चल रहे है उसके अलावा बिहार में नया KYP सेण्टर खोलने के लिए बिहार सरकार ने एक नोटिस जारी कर दिया है साथ ही इसका आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है ऐसे में आज मै आपको जानकरी देने वाला हूँ की आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है और कौन कौन लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है | 




Bihar KYP Online Registration 2021 के लिए आवेदन करने का लिंक भी आपको निचे मिल जायेगा साथ ही इसका आवेदन का तिथि बहुत कम रखा गया है ऐसे में अगर आप KYP सेण्टर लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरुर देखन चाहिये जिस से आपको पूरी जानकारी मिल सके और और आप KYP सेण्टर आसान तरीके से ले सके.

Kushal Yuva Program Center क्या होता है

KYP जिसका पूरा नाम Kushal Yuva Program होता है। यह Bihar सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना है जो की 7 निशचय योजना के तहत यह योजना की शुरुआत की गई है। इस KYP Course के उद्देश्य है कि बिहार के सभी युवा और छात्र एवं छात्राओं जो कि 15-33 वर्ष के हैं, साथ ही वह 10th Class या स्नातक पास हो या वह उससे आगे की पढ़ाई कर रहा हो । उसे सरकार के द्वारा Free में Computer के प्रशिक्षण दिया जाए ।



ताकि हर युवा छात्र एवं छात्राएं Computer के Free में जानकारी को प्राप्त कर सके और साथ ही देश के बेरोजगारी को दूर भगा सके। क्योंकि आज के इस दौर में Without Computer के ज्ञान के हमारी शिक्षा अधूरी ही रह जाती है । इसलिए हर युवा एवं युवतियां/छात्र एवं छात्राओं को Computer के जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Kushal Yuva Program Center कौन कौन ले सकता है

KYP सेण्टर को कोई भी propriter,orgnization,Enterprise’s और privet Limited company ले सकता है पर सभी के लिए अलग अलग कागजात की जरुरत होती है इसके बारे में आपको जानकरी निचे दिए गए नोटिस में मिल जायेगा वह से आप देख सकते है |



KYP Center कहाँ कहाँ मिल सकता है

Bihar KYP Online Registration 2021 के लिए सरकार ने अलग अलग जगहों का लिस्ट जारी किया है ऐसे में अगर आप वह सेण्टर लेना चाहते है तो ऐसे में आपको वो सेण्टर मिल सकता है | जिन भी जिलो में सेण्टर के लिए जगह खाली है उसका लिस्ट सरकार ने जारी कर दिया है |



साथ ही जिन भी जिलो के जिन भी प्रखंडो में सीट खाली है उन प्रखंडो का नाम जारी कर दिया गया है जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है आवेदन करते समय | लिस्ट में जिन जिले के जिन प्रखंडो का नाम है उन प्रखंडो में ही आप आवेदन कर सकते है

Bihar KYP Online Registration 2021 Important Date
  • Online Apply Start Date :- 07/07/2021
  • Online Apply Last Date :- 11/07/2021




Bihar KYP Online Registration 2021 Important Links
Online Apply Click Here
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन Click Here
बिहार निजी नलकूप योजना 2021 Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top