Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 | यांत्रिक अनुदान योजना योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23

यांत्रिक अनुदान योजना योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23  :बिहार सरकार के तरफ से सभी किसानो के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | बिहार कृषि यंत्रिकरण योजना के तहत आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र की खरीद करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | ये अनुदान 90 अलग-अलग प्रकार के यंत्रो के लिए दिया जायेगा |




Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 इस योजना के तहत लाभ के लिए बिहार सरकार के तरफ से ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ केलिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List | कन्या उत्थान योजना लाभार्थी लिस्ट हुआ जारी जल्दी चेक करे

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 Overviews
Post name Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 | यांत्रिक अनुदान योजना योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 16/12/2022
Scheme Name Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 
Post Type Sarkari Yojana
Official notification date 16/12/2022
Start Date 01/12/2022
Last Date 31/12/2022
Apply Mode Online
Department Agriculture Department,Bihar
Official website Click Here
Yojna Short Details इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र की खरीद करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | ये अनुदान 90 अलग-अलग प्रकार के यंत्रो के लिए दिया जायेगा





इन्हें भी देखे :-Bihar Migrant Labor Accident Grant Scheme | सभी मजदूरो को मिलेगा 1 लाख तक अनुदान जल्दी देखे

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23

कृषि यंत्रो को लेकर केंद्र सरकार के तरफ से पहले से ही योजना चलाई जा रही है ये देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य सरकार की इस योजना को बंद कर दिया था परन्तु किसानो का इससे काम नहीं हो पाने के कारण बिहार सरकार फिर से इस योजना की शुरुआत करने जा रही है |इस योजना के तहत अब 90 प्रकार के यंत्रो पर अनुदान दिया जायेगा पहले केवल 75 प्रकार के यंत्रो पर अनुदान दिया जाता था |



Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 इसके साथ ही अब अनुदान के प्रतिशत को भी बढाया जायेगा | इस योजन के तहत सभी प्रकार के यंत्रो के लिए किसान यंत्र की कीमत से अनुदान की राशी घटाकर शेष राशी (कृषक अंश) का भुगतान करके संबधित विक्रेता से यंत्र क्रय कर सकेगें एवं अनुदान की राशी संबधित कृषि यंत्र निर्माण के खाते में अंतरित की जाएगी|




इन्हें भी देखे :-Bihar Board Inter Practical Admit Card 2023 | इस दिन से होगा बिहार बोर्ड इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना (2022 – 23) में कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान देय है , जिसमे खेत की जुताई, बुआई , निकाई -गुड़ाई , सिंचाई , कटाई , दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है | इस योजनान्तर्गत जिलो के लिए कर्णाकित राशी का कम से कम 18% अन्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के कृषको को अनुसूचित जाती/जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिए जाने पर व्यय किया जाएगा |



Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओ द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रो पर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर के अधिकतम सीमा में 10% वृद्धी कर किसानो को अनुदान का लाभ दिया जायेगा | परन्तु किसी भी परिस्थिति में अनुदान दर यंत्र के कीमत के 80 % से अधिक नहीं होगा |




इन्हें भी देखे :-Bihar Board Matric Scholarship 2022 | बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रो को पैसा मिलना शुरू ऐसे चेक करे

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 Important dates

  • आधिकारिक सूचना प्रकाशित होने की तिथि :- 16/12/2022
  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :- 01/12/2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 31/12/2022




इन्हें भी देखे :-Bihar Board Inter Scholarship 2022 | बिहार बोर्ड इंटर पास छात्राओं को 25,000 हजार मिलना शुरू ऐसे चेक करे

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23  किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत बिहार राज्य से सभी किसानो को लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत उन किसानो को लाभ दिया जायेगा | जो पैसे की कमी की वजह से कृषि यंत्र नहीं खरीद पा रहे है | जिससे की उनकी खेती प्रभावित हो रही है | इस योजना के तहत वो बहुत ही कम कीमत पर अपनी जरूरत के अनुसार यंत्रो की खरीद कर पायेगे |




इन्हें भी देखे :-Bihar Dakhil Kharij Online Apply & Mutation Status check | अब ऐसे होगा दाखिल-ख़ारिज के लिए आवेदन

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23  योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
  • कृषि विभाग , बिहार सरकार द्वारा वितीय वर्ष 2022 -23 में कृषि यंत्रीकरण राज्य योजनान्तर्गत 9405.54 (चौरानवे करोड़ पांच लाख चौवन हजार) रूपये की लागत से किसानो को कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जायेगा |
  • फसल अवशेष प्रबंधन से संबधित यंत्रो यथा :- हैप्पी सीडर , सुपर सीडर , स्ट्रा बेलर , स्ट्रा रीपर , रीपर-कम- बाईडर इत्यादि पर अनुदान हेतु योजना के तहत कुल राशी का 33 % राशी का व्यय किया जायेगा |
  • कतार में बओई से संबधित विभिन्न यंत्रो यथा :- सिद ड्रील , पोटैटो प्लान्टर , सुगरकेन कटर-कम-प्लान्टर आदि पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशी का 7 % राशी का व्यय किया जायेगा |



  • पोस्ट हार्वेस्ट एवं हर्टिकल्चर से संबधित विभिन्न यंत्रो यथा :- मिनी रबर राईस मिल , राईस मिल , चैन सॉ आदि पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशी का 12% राशी का व्यय किया जायेगा |
  • राज्य में स्थापित सभी कस्टम हायरिंग सेंटर/कृषि यंत्र बैंक के संचालनकर्त्ताओ को दक्ष्त्रपूर्ण तरीके से कस्टम हायरिंग केंद्र संचालित करने के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा |
  • इस योजनान्तार्गत जिलो के लिए कर्णाकिट राशी का कम से कम 18% अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के कृषको को अनुसूचित जाति/जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिए जाते पर व्यय किया जायेगा |
  • बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओ द्वारा निर्मित सूचीबध्द कृषि यंत्रो पर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर  की अधिकतम सीमा में 10 % वृध्दि कर किसानो को अनुदान का लाभ दिया जायेगा | परन्तु किसी भी परिस्थति में अनुदान दर यंत्र की कीमत के 80 % से अधिक नहीं होगा |





इन्हें भी देखे :-Bihar Udyami Anudan Yojana 2022 | Udyami Anudan Yojana 2022 | उद्यमी अनुदान योजना 2022 आवेदन शुरू जल्दी देखे

Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Farmer application का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |



  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलेगे |
  • जहाँ आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करे (apply to get subsidy) पर जाना होगा |
  • वहां आपको Application Entry का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको registration करने का होगा |
  • इसके बाद आपको Registration ID मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | 




Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana 2022-23 Important links
For online apply Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
Pm Kisan 13th Kist Updated List Click Here
Official website Click Here



Scroll to Top