Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab :- बिहार कृषि विभाग के तरफ से ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार का सुनहरा मौका दिया गया है | इसके तहत सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला जमुई के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत कृषि विभाग के साथ काम करने का मौका मिलेगा |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : Overviews
Post Name | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : कृषि विभाग में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर आवेदन शुरू |
Post Date | 23/12/2023 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab |
Official Notification Issue | 23 December 2023 |
Start Date | 23 December 2023 |
Last Date | 10 जनवरी 2024 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab Short Details | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : सके तहत सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला जमुई के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत कृषि विभाग के साथ काम करने का मौका मिलेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | |
क्या है ये Bihar Soil Testing Lab Subsidy Yojana 2023-24
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |
उद्देश :-
- मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार एवं किसानो की आय में वृध्दि करना |
- ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार का सृजन |
- मृदा परिक्षण में लगनेवाले समय को कम करना |
- किसानो को उनके द्वार पर मिट्टी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मिट्टी जाँच के लिए लैब खोलने के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे |
वित्तीय सहायता :- परियोजना के विभिन्न मदों में प्रस्तावित लागत के अनुसार घटकवार अनुदान का वित्तीय विवरण :-
Item | Cost (Rs. in Lakh) |
Soil Testing machinery with reagents & Sample Shaker machine and AMC for one year | 1.00 |
Disttilied Water, pH meter, Conductivity meter , Electronic balance, Glass-ware, fitter-papers and one need based lab consumables. | 0.50 |
उक्त परियोजना पर भारत सरकार द्वारा 2.00 लाख रूपये लागत निर्धारित है जिसका 75 % अधिकतम – 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपये मात्र) अनुदान के रूप में लाभुक को भुगतान किया जायेगा |
नोट :- विशेष जानकारी जिला में अवस्थित जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला जमुई /जिला कृषि कार्यालय जमुई से प्राप्त किया जा सकता है |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : Important Dates
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 23 दिसम्बर 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 10 जनवरी 2024
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- इच्छुक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड , आधार कार्ड एवं उपरोक्त वर्णित सभी दस्तावेज के साथ दिनांक 10 जनवरी 2024 तक जिला कृषि पदाधिकारी जमुई के कार्यालय में जमा करेगे |
Soil Testing Laboratory : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता
- एग्री क्लिनिक /एग्री बिजनेश सेंटर/कृषि उद्यमी /भूतपूर्व सैनिक /स्वयं सहायता समूह / कृषि उत्पाद संगठन (FPO)/ कृषि उत्पाद कंपनी (FPC)/ फार्मर जॉइंट ग्रुप्स /कृषक सहकारी समितियों /पैक्स / खुदरा उपादान विक्रेता / स्कूल या कॉलेज लाभुक हो सकते है |
- आवेदक कम से कम द्वितीय श्रेणी में विज्ञान के साथ प्रवेशिका (मैट्रिक) उत्तीर्ण हो तथा उन्हें कंप्यूटर की जानकारी हो |
- आवेदक के पास ग्राम स्तरीय मिटटी जाँच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिएय स्वयं का निजी भवन हो अथवा कम से कम चार साल के लिए लीज पर भाड़े का भवन हो |
- आवेदन युवा उद्यमी होना चाहिए , जिसकी आयु विज्ञापन के वर्ष में 1 जनवरी को 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
- SHGs , FPOs, PACs के मुख्य आवेदक पर भी यह शर्ते यथावत लागू होगी |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : Important Documents
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |
- शैक्षणिक योग्यता एवं कंप्यूटर की जानकारी संबधित प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- किरायानाम (अगर भवन किराये पर लिया हो तो)
- भवन होने के साक्ष्य की प्रति ( यदि निजी भवन हो तो)
- यदि संस्था या ग्रुप के नाम से आवेदन दिया हो तो इसका प्रमाण पत्र
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : Application Form
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : ऐसे करे आवेदन
- आवेदक जिला कृषि पदाधिकारी जमुई के कार्यालय में आवेदन जमा करेगे आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही समर्पित किया जायेगा | इसका आवेदन फॉर्म आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है |
- आवेदन के साथ योग्यता प्रमाण पत्र यथा प्रवेशिका (मैट्रिक) उत्तीर्ण होने का अंक पत्र एवं कंप्यूटर की जानकारी संबधित प्रमाण पत्र , अन्य शैक्षणिक योग्यता संबधित प्रमाण पत्र , पैन कार्ड , आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति , यदि किराये पर भवन लिया गया है तो किरायानामा , यदि निजी भवन है तो उससे संबधित साक्ष्य की प्रति , यदि संस्था/ ग्रुप के नाम से आवेदन दिया जाता है तो संस्था/ ग्रुप का पंजीकरण की संख्या /ग्रुप के सचिव / संयोजक / निदेशक द्वारा स्वप्रमाणित प्रति एवं आवेदक को प्राधिकृत करने संबधि प्राधिकार पत्र की मूल प्रति आवेदन के साथ जमा करने होगे |
- ग्राम स्तरीय मिट्टी परिक्षण प्रयोगशालाओं का मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के कार्यो के लिए सेवा ली जाएगी | इस सेवा के विरुद्ध इस प्रयोगशालाओ को सरकार द्वारा निर्धारित दर से राशी का भुगतान किया जायेगा |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab : Important Links
Home Page | Click Here |
For Form Download | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Jeevika Rojgar Mela 2023 : Bihar Rojgar Mela 2023-24 : रोजगार पाने का सुनहरा मौका सीधी भर्ती आवेदन शुरू
- E-Mapi Bihar Portal : बिहार सरकार ई-मापी पोर्टल लॉन्च जमीन मापी के लिए बुकिंग ऑनलाइन- emapi.bihar.gov.in
- Bihar Photo Video Competition 2024 : Bihar New Competition 2024 : सरकार की नई प्रतियोगिता हर सप्ताह 1 लाख जीतने का मौका ऐसे करे आवेदन
- Sponsorship Scheme 2024 : सरकार की नई योजना प्रति माह मिलेगा 4000 रुपये आवेदन शुरू
- Bihar Janani Bal Suraksha Yojana 2024 : Bihar Janani Suraksha Yojana : जननी एवं बाल सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओ को सरकार देगी 1400/- रूपये ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Mukhyamantri Awas Yojana 2024 : 35489 गरीबो को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ जिला लिस्ट जारी जल्दी करे आवेदन
- BSEB Crossword Competition 2023 For 9th To 12th Students : Bihar Board BSEB Crossword Competition 2023-24 : बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता ऐसे करे आवेदन
- Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2023-24 : किसानो के लिए खुशख़बरी बोरिंग और समरसेबुल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे
- My Bharat Portal Registration 2024 : My Bharat Portal : भारत सरकार के तरफ से युवाओ के लिए बेहतरीन पोर्टल लौन्च अब सभी को मिलेगा नौकरी
- Free Silai Machine Yojana 2024 : पीएम सिलाई मशीन योजना , मिलेगा मुफ्त में सिलाई मशीन ऐसे करे आवेदन
- Jamin ka Rasid Online Kaise Kate : Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Nikale : बिहार जमीन रसीद काटने के लिए नयी प्रक्रिया शुरू ऐसे करे ऑनलाइन
- Poem Writing Competition on Energy Conservation : कविता लेखन प्रतियोगिता भाग लेने के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
- Free Smartphone Yojana 2024 : Muft Smartphone Vitran Yojana 2024 : सरकार की मुफ्त स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना
- India Skill Olympiad 2023-24 : Skill Olympiad 2023-24 Online : स्किल ओलिंपियाड का आयोजन मिलेगा सर्टिफिकेट और पुरस्कार
- PMEGP Loan Apply : PMEGP Loan Online Apply : सरकार देगी 50 लाख रूपये लोन 35% लोन माफ़ ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन