बिहार कृषि विभाग सचिव बहाली (नालन्दा) जल्दी करे आवेदन
Short description :- Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bahali Nalanda 2022 बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से हर जिले के लिए कृषि सचिव की बहाली निकाली जा रही है | इसके पहले भी कुछ जिले के लिए सचिव की बहाली निकाली जा चुकी है | इस बार ये बहाली नांलदा के लिए निकाली गयी है |
तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इसके आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति इसके साथ लगाकर निचे दिए गये पते पर भेज दे |
आवेदन भेजने का पता :-आवेदन विहित प्रपत्र में आवेदन सहायक निदेशक (शषय) भूमि संरक्षण-सह-परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी , WDC-PMKSY-2.0 जिला कृषि कार्यालय परिसर ,सदर अस्पताल के निकट बिहारशरीफ ,नालंदा पिन कोड – 803101 में कार्यालय अवधि में आवेदन प्राप्त और जमा कर सकते है या उक्त पते पर निबंधित डाक द्वारा भेज सकते है |
बिहार कृषि विभाग सचिव बहाली Education qualification
सचिव :- सचिव चयन हेतु न्यूनतम शैक्षेनिक योग्यता B.Com, B.Sc, B.A उत्तीर्ण होगी | B.com अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी | अभ्यर्थी नहीं उपलब्ध होने पर I.Com, I.Sc, I.A उत्तीर्ण आवेदकों पर उसी क्रम में विचार किया जायेगा |