Bihar Kilkari Vacancy 2025 for Post Computer Operator, Program Assistant & Various Post : बिहार किलकारी भवन कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यक्रम सहायक एवं अन्य पद पर नई भर्ती आवेदन शुरू

Bihar Kilkari Vacancy 2025

Bihar Kilkari Vacancy 2025 :- बिहार बाल भवन ‘किलकारी’ के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी ग्यिया है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Kilkari Vacancy 2025 इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों (Bihar Kilkari Vacancy 2025) के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Kilkari Vacancy 2025 for Post Data Entry Operator, Program Assistant & Various Post : बिहार किलकारी भवन कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यक्रम सहायक एवं अन्य पद पर नई भर्ती आवेदन शुरू
Post Date 14/02/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  प्रशासी पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यक्रम सहायक
Apply Start Date 14/02/2025
Apply Last Date  Mention in Article 
Apply Mode  Offline
Official Website kilkaribihar.in
Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Short Details  Bihar Kilkari Vacancy 2025 : ये भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी ग्यिया है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : इसके लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से Bihar Kilkari Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर सके | 



  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 14/02/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- आवेदन विज्ञापन प्रकाशन के दस दिनों क अन्दर तक
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन (डाक/स्पीड पोस्ट)

Bihar Bal Bhawan Kilkari Vacancy 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post 
प्रशासी पदाधिकारी 01
कंप्यूटर ऑपरेटर 01
कार्यक्रम सहायक 01



Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Education Qualification

प्रशासी पदाधिकारी :-

  • स्नातक
  • पांच वर्षो का सरकारी संसथान के प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यानुभव |
  • हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान, कंप्यूटर में दक्षता |

कंप्यूटर ऑपरेटर :-

  • स्नातक, कंप्यूटर के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संसथान से प्रशिक्षण प्राप्त करने का डिग्री/ डिप्लोमा (एक वर्षीय) कोर्स |
  • सरकारी संस्थान में संबंधित क्षेत्र में लगातार तीन वर्षो तक कार्य करने का अनुभव |

कार्यक्रम सहायक :-

  • स्नातक, बच्चो के साथ न्यूनतम तीन वर्षो तक कार्य करने का अनुभव |
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है |
  • महिलाओ को प्राथमिकता दी जाएगी |




Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Maximum Age Limit

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : इन पदों पर भर्ती को लेकर अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित कर दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्र सीमा से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आपको पता चल सके की आप इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य है या नहीं | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या उम्र सीमा रखी गयी है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |



  • प्रशासी पदाधिकारी :- 45 वर्ष अधिकतम
  • कंप्यूटर ऑपरेटर :- 45 वर्ष अधिकतम
  • कार्यक्रम सहायक :- 45 वर्ष अधिकतम

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Pay Scale 

Bihar Kilkari Vacancy 2025 इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इसलिए इन पदों के लिए मासिक वेतन अलग-अलग रखे जायेगे | इसके तहत भर्ती को लेकर कौन-कौन से पदों के क्या मासिक वेतन रखा गया है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



  • प्रशासी पदाधिकारी :- 55,191/- से 60,710/- तक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर :- 36,428/-
  • कार्यक्रम सहायक :- 36,428/-

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Kilkari Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को विज्ञापन प्रकाशन के दस दिनों के अन्दर तक निदेश, बिहार बाल भवन “किलकारी, सैदपुर , पटना – 800004 को अपराहन 5:00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड post के माध्यम से प्राप्त हो जाने चाहिए |



Bihar Kilkari Vacancy 2025 : Important Link
For Form Download & Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Gramin Dak Sevak Recruitment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top