Bihar KCC Loan Yojana 2023

Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) | KCC Loan Yojana 2023 | इस दिन मिलेगा लोन आधिकारिक सुचना जारी जल्दी करे आवेदन

Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice)

KCC Loan Yojana 2023 | इस दिन मिलेगा लोन आधिकारिक सुचना जारी जल्दी करे आवेदन

Bihar KCC Loan Yojana 2023 :-  बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के तरफ से राज्य के किसानो के लिए एक आधिकारिक सूचना जारी की गयी है |  राज्य के ऐसे किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेना चाहते है या फिर अपने लोन की नवीकरण करवाना चाहते है उन सभी के लिए बिहार सरकार के तरफ से मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत खेती करने वाले किसान के अलावा पशु पालन जैसे काम जिन्हें कृषि की श्रेणी में रखा जाता है |




वो सभी किसान इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |
Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) तो अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस आधिकारिक सुचना द्वारा दी गयी जानकारी भी निचे विस्तार में बताई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी केलिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Adhaar Card Complaint Service | आधार कार्ड बड़ी अपडेट नया सर्विस हुआ जारी

Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) Overviews
Post Name Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) | KCC Loan Yojana 2023 | इस दिन मिलेगा लोन आधिकारिक सुचना जारी जल्दी करे आवेदन
Post Date 14/01/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name किसान क्रेडिट कार्ड योजना
Important date 31/01/2023
Loan Amount Upto 1,60,000/-
Apply mode Offline
For Form download Online
Helpline number 1800 1800 110 (बिहार सहकारिता विभाग)
Official website https://pmkisan.gov.in/#
Yojana Short Details राज्य के ऐसे किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेना चाहते है या फिर अपने लोन की नवीकरण करवाना चाहते है उन सभी के लिए बिहार सरकार के तरफ से मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत खेती करने वाले किसान के अलावा पशु पालन जैसे काम जिन्हें कृषि की श्रेणी में रखा जाता है वो सभी किसान इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है





इन्हें भी देखे :-PM Kisan 13th Installment Notice | पीएम किसान 13वीं क़िस्त के लिए नया सुचना जारी जल्दी देखे

What is a KCC loan? क्या है किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना

Bihar KCC Loan Yojana 2023 किसान क्रेडिट कार्ड योजना अक्सर किसानो को अपनी खेती के कामो के लिए पैसे की जरूरत होती है | जिसकी वजह से वो लोन या फिर कर्ज लेते है | अगर वो किसी अन्य जगह से लोन/कर्ज लेते है | तो उन्हें उनके लिए बहुत ही अधिक ब्याज देना पड़ता है | जिससे की किसान कर्ज के बोझ से दब जाते है |



Bihar KCC Loan Yojana 2023  देश की किसानो की जरूरत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है | जिसका नाम है किसान क्रेडिट कार्ड योजना |इस योजना के तहत सरकार देश के किसानो को बहुत की कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है | ये ब्याज इतना कम होता है की किसान पर कर्ज का बोझ नहीं होता है | तो अगर आप भी एक किसान है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है |




इन्हें भी देखे :-Labour Card Payment 2023 | बिहार लेबर कार्ड धारको को मिलेगा 5000 हजार इस दिन से जल्दी चेक करे लिस्ट

Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice)

  • कृषको के लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का सुनहरा अवसर |
  • दिनांक 31/01/2023 को राज्य केसभी सहकारी बैंकों के सबही शाखाओ द्वारा के.सी.सी. ऋण का वितरण एवं नवीकरण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
  • शिविर में पैक्स के अतरिक्ति सब्जी उपादक एवं डेयरी कार्य में सलंग्न कृषको को भी के.सी.सी.ऋण वितरित किया जायेगा |
  • शिविर में कृषको के द्वारा पूर्व से लिए गए के.सी.सी. ऋण का नवीकरण (Renewal) भी किया जायेगा |
  • सहकारी बैंको द्वारा 7 % ब्याज दर पर के.सी.सी. ऋण उपलब्ध कराया जाता है | कृषको द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने पर मात्र 3 % ब्याज ही देय होगा |
  • कृषक सदस्यों से अनुरोध है की उक्त तिथि को नजदीकी शिविर में पहुचकर अवसर का लाभ उठायें |




इन्हें भी देखे :-PM Awas Yojana New List 2023 | Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) 2023 List Check | ऐसे चेक करे पी.एम. आवास नई लिस्ट जल्दी देखे

Bihar KCC Loan Yojana 2023 Important date

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं नवीकरण मेगा शिविर आयोजन तिथि :- 31/01/2023



इन्हें भी देखे :-Bihar Anganwadi Labharthi Yojana 2023 | बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना शुरू ऐसे करे आवेदन मिलेगा नकद पैसा

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • Bihar KCC Loan Yojana 2023 योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े किसान सभी इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • इस योजना के तहत किसान अपनी जरूरत की हिसाब से सरकार से लोन ले सकते है |
  • इस योजना के तहत किसानो को 160000 रुपये तक का लोन दिया जाता है |
  • ये लोन उन्हें बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाता है |
  • जिससे की किसान पर कर्ज का बोझ ना पड़े |
  • इस लोन से किसान अपनी खेती की जरूरत को पूरी कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे बैंक को जोड़ा गया है |
  • तो आप किसी भी बैंक से Kisan Credit Card बनवा सकते है |
  • सरकार द्वारा 14 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित किया जा चूका है |




इन्हें भी देखे :-NREGA Job Card Aadhar Link 2023 | जॉब कार्ड धारको को करना होगा आधार लिंक नहीं तो जॉब कार्ड होगा रद्द

Who is eligible for KCC loan? (इसके तहत लाभ लेने के लिए योग्यता)

  • Bihar KCC Loan Yojana 2023 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है |
  • पशुपालन में शामिल लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • छोटे और सीमांत किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते है |
  • मछली पालन करने वाले किसान भी इसका लाभ ले सकते है |
  • ऐसे किसान जो किराये पर खेत लेकर खेती करते है उनको भी सरकार की तरह से इस योजना का लाभ दिया जाता है |





इन्हें भी देखे :-Bihar Jati Janganana | Bihar Caste census 2023 | बिहार जाति जनगणना सभी नागरिक को करना होगा ये काम

Bihar KCC Loan Yojana 2023 Important documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो




इन्हें भी देखे :-PM Kisan 13th Instalment Date 2023 : पीएम किसान योजना इस दिन मिलेगा 13वीं क़िस्त नए साल में किसानो को तोहफा

Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) ऐसे करे आवेदन
  • KCC Loan Yojana 2023 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |
  • लेकिन इसका आवेदन फॉर्म आप ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ अपने नजदीकी बैंक में जमा कर देना है |

Note :- आप इस आवेदन फॉर्म को केवल उसी बैंक में जमा कर सकते है जहाँ आपका खाता हो |इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है |



Bihar KCC Loan Yojana 2023 (Official Notice) Important links
Check official notification Click Here
For form download Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Beej Anudan Apply 2023 Click Here
Official website Click Here



क्या किसान क्रेडिट कार्ड भी क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह होता है?

किसान क्रेडिट कार्ड भारतीय किसानों को सस्ते व्याज दर पर दिया जाने वाला एक कृषि ऋण है। यह सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग है। इसे सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से आसान शर्तो में दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई थी ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 ईस्वी में शुरू की गयी थी।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप किसान है , आपके पास ज़मीन है और आप ऋणलेने में समर्थ है तो आप अपने नजदीकी बैंक से बड़े आराम से ऋण ले सकती है |वो भी 4 % ब्याज दर पर |

Scroll to Top