Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : हर जिले में खुलेगी जीविका लाईब्रेरी फेलो की होगी बहाली सुचना जारी

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 :- बिहार में जीविका के तरफ से एडूलीडर्स फ़ेलोशिप  की शुरुआत की जा रही है | इसके तहत दसवीं,बारहवीं और कॉलेज के विद्यार्थीयों को फेलोशिप का मौका दिया जायेगा | जीविका के तरफ से चलाई जाने वाली ये योजना दो वर्षीय होने वाली है | इसके तहत काम करने वाले को प्रति माह स्टाइपेंट भी दिया जायेगा | पायलट फेज में कार्यक्रम की सुचारू रूप से शुरुआत होने बाद यह कार्यक्रम बिहार के 32 जिले में 100 प्रखंडो संचालित 100 जीविका पुस्तकालयो में भी इसकी शुरुआत की जाएगी |

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 इसके तहत आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है इस भर्ती के बारे में क्या जानकारी दी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Overviews
Post Name Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : हर जिले में खुलेगी जीविका लाईब्रेरी फेलो की होगी बहाली सुचना जारी
Post Date  28/09/2024
Post Type  Job Vacancy 
Program Name  एडूलीडर्स फ़ेलोशिप
Vacancy Post Name  फेलो (एडू लीडर्स) 
Stipend  2500/- Per Month + 1 Android Phone
Official Website  brlps.in
Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Short Details  Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : इसके तहत दसवीं,बारहवीं और कॉलेज के विद्यार्थीयों को फेलोशिप का मौका दिया जायेगा | जीविका के तरफ से चलाई जाने वाली ये योजना दो वर्षीय होने वाली है | इसके तहत काम करने वाले को प्रति माह स्टाइपेंट भी दिया जायेगा | पायलट फेज में कार्यक्रम की सुचारू रूप से शुरुआत होने बाद यह कार्यक्रम बिहार के 32 जिले में 100 प्रखंडो संचालित 100 जीविका पुस्तकालयो में भी इस योजना की शुरुआत की जाएगी |

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024

जीविका के तरफ से दो वर्षीय एडूलीडर्स फ़ेलोशिप की शुरुआत की गयी है | यह जीविका दीदियो को बेटियों को दी जाएगी | यह बेटियां गाँव के अन्य युवाओ के लिए आर्दश बनेगी और उनके शैक्षणिक विकास में मदद करेगी | इसके तहत फेलो युवाओ को बेहतर विकल्प से जोड़ने के लिए मेंटर का काम करेगी |




इसके तहत काम करने वाले फ़ेलो को प्रति माह स्टाइपेंट भी दिया जायेगा | फेलो (एडू लीडर्स) का काम क्या होगा इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
फेलो (एडू लीडर्स) प्रति पुस्तकालय 25 फेलो



Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : फेलो (एडू लीडर्स) के कार्य

  • इनका काम अपने गाँव के बच्चो व युवाओ को ग्रुप बनाकर उन्हें इस ग्रुप से जोड़ना है |
  • युवाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, पुस्तकालय में आकर पढाई करने , प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपलब्ध पुस्तकों का लाभुथाने के लिए उन्हें जोड़ेंगी |
  • गाँव की किसी भी लड़की की कम उम्र में शादी न हो, पढाई से वंचित न हो इसके लिएय एडू लीडर्स काम करेगी |
  • किशोर एवं युवाओ को बेहतर कॉरियर विकल्पों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगी |




Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Education Qualification

इसके तहत फ़ेलोशिप के लिए दसवीं बारहवीं पास और कॉलेज के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा |

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : हर पुस्तकालय में 25 फेलो का चयन

इसके तहत हर पुस्तकालय में 25 फेलो का चयन किया जायेगा | बिहार के दो जिले बेगुसराय और जमुई में पायलट फेज के तहत इसकी शुरुआत होने जा रही है | इन जिले के दो -दो पुस्तकालयों में फ़ेलोशिप के लिए प्रति पुस्तकालय 25 फेलो का चयन किया गया है |

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Pay Scale

इसके तहत काम करने के लिए चयनित एडू लीडर्स को 2500 रूपये प्रति माह स्टाइपेंट दिए जायेगे | इसके साथ ही उन्हें एक-एक android मोबाइल phone भी दिए जायेगे |



Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : योजना की शुरुआत

Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 इसके तहत शुक्रवार को पटना के एक होटल में जीविका व आई-सक्षम की ओर से दो वर्षीय एडू लीडर फ़ेलोशिप कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह होगा | इसमें आई-सक्षम द्वारा संबधित सीएलएफ की ओर से अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत हरेक गाँव में एक-एक चयनित फेलो शामिल होगी | इनका चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधर पर किया गया है |



Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Important Links
Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Jeevika New Vacancy 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top