Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : बड़ी खबर: 26 जनवरी से होगा बिहार में जमीन महा अभियान शुरू – सुचना जारी

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan :- बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से एक नया अभियान चलाया जा रहा है | जैसा की आप सभी जानते है की विभाग के तरफ से कुछ समय पहले जमीन सर्वे को लेकर अभियान चलाये गए थे किन्तु अब इस बार जमीन की मापी को लेकर अभियान चलाये जा रहे है | आपको बता दे की विभाग के तरफ से राज्य में जमीन की मापी को लेकर मापी महा अभियान चलाये जायेगे | इस अभियान के अंतर्गत सरकारी शुल्क पर विवादित और विवाद रहित दोनों प्रकार की जमीन की मापी का काम बहुत ही कम समय में किया जायेगा |

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan विभाग द्वारा इस अभियान को कब से चलाया जा रहा है , इसके तहत जमीन मापी का काम किस प्रकार से होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और आपके पास भी जमीन है तो आपको इस अभियान के बारे में जानकारी होनी चाहिए | इस अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसका पेपर नोटिस पढ़ सकते है |


Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : Overviews
Post Name  Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : बड़ी खबर: 26 जनवरी से होगा बिहार में जमीन महा अभियान शुरू – सुचना जारी
Post Date  16.01.2026
Post Type  Bihar Sarkar New Abhiyan
Abhiyan Name? जमीन मापी महा अभियान
Abhiyan Date  26 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 
Department  बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग के तरफ से जमीन मापी को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है | आपको बता दे की राज्य में जमीन की मापी को लेकर होने वाली परेशानियों को भाग-दौड़ को देखते हुए विभाग के तरफ से “ईज ऑफ़ लिविंग” के तहत मापी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बनायेगे | जमीन मापी के अगर जमीन विवादित रहती है तो मापी कितने दिनों में होगी, अगर जमीन विवादित नहीं रहती है तो मापी कितने दिनों में होगी और अभियान कब तक चलने वाला है इसके बारे में पूरी जानकरी निचे विस्तार में दी गई है |



Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : कब से कब तक चलेगा मापी महा अभियान

Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : आपको बता दे की की नई व्यवस्था को 26 जनवरी 2026 से पुरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा | बिहार जमीन मापी महाअभियान 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक चलाये जायेगे |

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा दी गई जानकारी :-

नई व्यवस्था राज्य सरकार के सात निश्चय -3 के तहत नागरिको को त्वरित पारदर्शी सेवा देने की दिशा में एक ठोस कदम है | अब नागरिको को महीनो इंतजार नहीं करना पड़ेगा |


Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : क्यों चलाया जा रहा है मापी महाअभियान

आपको बता दे की पारंपरिक व्यवस्था में अमीन व अंचल कार्यालय के कर्मियों पर अक्सर रिश्वत मांगने के आरोप लगते है | जिसे देखते हुए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जा रही है जिसमे तय शुल्क के अनुसार ही मापी का भुगतान करना होगा | इससे बिचौलियों की भूमिका ख़त्म हो जाएगी | पहले के मापी के लिए महीनो का इंतजार करना पड़ता है | इसके साथ ही ये भी पता नहीं चल पाता था की आवेदन किस स्तर से लंबित है | जिसे देखते हुए विभाग के तरफ से मापी महाअभियान चलाया जा रहा है |



Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : मापी महा-अभियान के फायदे

  • आपको बता दे की ऐसे जमीन जिसमे किसी भी तरह का विवाद नहीं है उनकी मापी से जुड़ा काम 7 दिनों की समय-सीमा में किया जायेगा | जिससे काम में तेजी आएगी |
  • ऑनलाइन ट्रैकिंग से पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनायीं जायेगी |
  • मापी की प्रक्रिया बहुत ही सरल होगी और सरकारी निगरानी में मापी कराया जायेगा | जिससे की आपसी झगड़े होने की कम संभावना है |
  • इसके साथ ही पहले शुल्क को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं थी | लेकिन अब शुल्क सीधे सीधे विभाग में जमा होगा | ऐसे में चोरी भी रुकेगी |




Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : इस प्रकार से होगी जमीन मापी की प्रक्रिया

आवेदन पूर्ति तरह ऑनलाइन होगा | आवेदन के समय ही बताना होगा की जमीन विवादित है या नहीं | विवादित होने पर अंचलाधिकारी (सीओ) विवाद की स्थिति स्पष्ट करेंगे | जमीन बंटवारे के दौरान हिस्सेदारी, पुश्तैनी विवाद, नामी में कमी, रसीद को लेकर उलझे मामले सहित अन्य विवद में फंसे जमीन की 11 दिनों में मापी की जाएगी | यदि, जमीन विवड़ा रहित रहा और सभी पक्ष संतुष्ट रहे , तो जमीन पैमाइश (मापी) की कारवाई 7 दिनों में ही पूरी की जाएगी |

दोनों ही प्रकार के मामलों में मापी की उपरांत अमीन द्वारा प्रतिवेदन ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा , जो आवेदन की तिथि से 14वें दिन तक पोर्टल पर उपलब्ध कराना होगा |



Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan : Important Links
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Farmer ID Self Registration Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top