Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Bihar Police Home Guard Physical Date & Center List Out : बिहार होम गार्ड भर्ती इस दिन होगा फिजिकल सुचना जारी

Bihar Home Guard Physical Date 2025

Bihar Home Guard Physical Date 2025 :- बिहार के अलग-अलग जिलो में होम भर्ती को लेकर पहले ही आवेदन शुरू कर दिए गये है | आप सभी को पता है की इन पदों पर भर्ती फिजिकल परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा | ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसके तहत होने वाली फिजिकल परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा | इसके तहत होने वाली फिजिकल परीक्षा को लेकर तिथि की आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आई है |

Bihar Home Guard Physical Date 2025 इसके तहत भर्ती को लेकर फिजिकल परीक्षा की तिथि क्या होने वाली है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आपने भी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है और इसके तहत होने वाली फिजिकल परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती को लेकर फिजिकल परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा और कौन से जिले का फिजिकल परीक्षा केंद्र कहा रहने वाला है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Bihar Police Home Guard Physical Date & Center List Out : बिहार होम गार्ड भर्ती इस दिन होगा फिजिकल सुचना जारी
Post Date  28/02/2025 
Post Type  Physical Test, Job Vacancy 
Vacancy Post Name  होम गार्ड
Total Post  15,000 
Apply Date  27/03/2025 to 16/04/2025
Physical Exam Date  25 अप्रैल से शुरू 
Apply Mode  onlinebhg.bihar.gov.in
Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Short Details Bihar Home Guard Physical Date 2025 : ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसके तहत होने वाली फिजिकल परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा | इसके तहत होने वाली फिजिकल परीक्षा को लेकर तिथि की आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आई है | इसके तहत भर्ती को लेकर फिजिकल परीक्षा की तिथि क्या होने वाली है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Police Home Guard Physical Test 2025 Date : होम गार्ड भर्ती के लिए इस दिन होगा फिजिकल

लखीसराय जिले के तरफ से ये जानकारी सामने आई है की समाहरणालय परिसर स्थित गाँधी मैदान में आगामी 25 अप्रैल से होमगार्ड की बहाली की जाएगी | जिसे लेकर गुरूवार को एडीएम सुधांशु शेखर के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी | जिसमे कहा गया है की 27 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन भरने की तिथि है | आगामी 25 अप्रैल से बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगा | जिसके साथ ही लखीसराय जिले में गाँधी मैदान में बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी | जिसमे 16 सौ मीटर की दौड़ होगी , चार सौ मीटर का ट्रैक का छह मिनट में चार चक्कर उम्मीदवारों को दौड़ पूरी करनी है | 




क्योकि इस भर्ती की प्रक्रिया को सभी जिलो में एक साथ चलाया जा रहा है | जिसका मतलब है की सभी जिलो में फिजिकल 25 अप्रैल से शुरू कर दिए जायेगे | इसके तहत होने वाली फिजिकल की प्रक्रिया को लेकर पहले ही सेंटर लिस्ट जारी कर दिए गए है | अभ्यर्थी अपने जिले का अनुसार निर्धारित सेंटर पर जाकर इस फिजिकल परीक्षा में भाग ले सकते है |


अपने जिले का सेंटर लिस्ट  :- यहाँ से देखे 

Bihar Home Guard Physical Date 2025

Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Post Details

पद का नाम  पदों की संख्या 
होम गार्ड  15,000 




Bihar Police Home Guard Physical Date & Center List : इस प्रकार से होगी शरीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा

शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जो कुल 15 अंको की होगी |

शरीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा क्रमबध्द होगी, जो निम्नांकित है :-

  • अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के उपरांत सर्वप्रथम दौड़ होगा, निर्धारित समय में दौड़ पूरा नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए जायेगे एवं आगे की प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेगे |
  • दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के ऊँचाई एवं साइन की माप की होगी | जिन अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं साइन की माप निर्धारित मापदण्ड से कम होगी, उन्हें असफल घोषित कर दिया जायेगा एवं वे आगे की प्रतिस्पर्धा यथा-ऊँची कूद, लंबी कूद या गोला फेंक में भाग नहीं ले सकेगे |
  • ऊँची, कूद , लम्बी कूद या गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओ में अलग-अलग अधिकतम 05 अंक होंगे | प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊँची कूद , लंबी कूद एवं गोला फेक तीनो प्रतिस्पर्धाओ में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा |
  • यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर पर उपस्थित नहीं होते है तो उन्हें दूसरी तिथि ओ मौका नहीं दिया जायेगा |




Bihar Home Guard Physical Date 2025 : स्वच्छ नामांकन हेतु अर्हताएं

  • अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी होंगे |
  • उम्र :- दिनांक 01/01/2025 तक सभी वर्गों के पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए |
  • शैक्षणिक योग्यता :- अभ्यर्थी को उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट/इंटर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • शारीरिक योग्यता :- अभ्यर्थी को शरीरिक रूप से कठिन मैदानी कार्य के लिए सक्षम होना चाहिए |




Bihar Home Guard Physical Date 2025 : शारीरिक मापदण्ड

(क) ऊँचाई :- सभी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोड़कर) के लिए न्यूनतम ऊँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए | पूर्णियां एवं कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णियां , अररिया , किशनगंज , कटिहार , सहरसा , सुपौल एवं मधेपुरा जिला के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 05 फीट 02 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए |

(ख) सीना :- सभी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंल्ड के जिले के पुरुष अभ्यर्थी को छोड़कर) के लिए सीना बिना फुलाए 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए | पूर्णियां एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज , कटिहार, सहरसा , सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76 से.मी.) होनी चाहिए |
सभी वर्गों के महिला अभ्यर्थी के लिए सीना मापी नहीं होगी |

नोट :- थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शरीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे |

चरित्र :- अभ्यर्थी का नैतिक चरित्र स्वच्छ होना चाहिए |

गृहरक्षको के स्वच्छ नामांकन इस शर्त के साथ किया जायेगा की अभ्यर्थी कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी , बिहार को देने पर सहमत है |



Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Important Links
Check Physical Exam Center List  Click HereNew Image
For Online Apply & Full Detail Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Home Guard Vacancy 2025 Apply Online Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top