Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : बिहार ग्रामीण कार्य विभाग बंपर बहाली LDC,सहायक, परिचारी एवं अन्य 8683 पदों पर

Bihar Gramin Karya Vibhag Bharti 2024 :- बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से एक बहुत ही बंपर भर्ती आने वाली है | ये भर्ती लिपिक , अमिन , सहायक एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी | क्योकि ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इसका मतलब है की कम पढ़े लिखे युवाओ से लेकर डिग्री धारक युवाओ को इन पदों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जायेगा |

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 पर भर्ती को लेकर पहले विभाग के तरफ से 6244 पद रख गए थे किन्तु इसमें अब बदलाव किये गये है इसके तहत होने वाली भर्ती में 2261 नए पदों का सृजन किया गया है | अब इस भर्ती के तहत कुल मिलकर 8683 पद हो गए है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन को लेकर जल्द ही विभाग सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी जाएगी | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |


Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : Overviews

Post Name Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : बिहार ग्रामीण कार्य विभाग बंपर बहाली LDC,सहायक, परिचारी एवं अन्य 8683 पदों पर
Post Date 14/12/2023
Post Type Job Vacancy (Upcoming Vacancy)
Vacancy Post Name ग्रामीण कार्य विभाग (अलग-अलग प्रकार के पद)
Total Post 8683
Start Date Updated Soon
Last Date Updated Soon
Apply Mode Updated Soon
Official Website Click Here
Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 Short Details Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : ये भर्ती लिपिक , अमिन , सहायक एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी | क्योकि ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इसका मतलब है की कम पढ़े लिखे युवाओ से लेकर डिग्री धारक युवाओ को इन पदों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जायेगा | इन पदों पर भर्ती को लेकर पहले विभाग के तरफ से 6244 पद रख गए थे किन्तु इसमें अब बदलाव किये गये है इसके तहत होने वाली भर्ती में 2261 नए पदों का सृजन किया गया है |

Bihar Gramin Karya Vibhag Bharti 2024

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 ग्रामीण कार्य विभाग में 2261 नए पदों पर बहाली को लेकर जानकारी आई है | इसके अनुसार ग्रामीण सडको की गुणवत्ता और बेहतर करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग का नए सिरे से पुर्नगठन किया गया है | पहले इसके तहत अब तक विभाग में 6244 पद थे | इसमें 2261 नए पदों का सृजन किया गया है | अब विभाग में अब 8683 पद हो गए | पुर्नगठन से संबधित विभागीय संकल्प जारी किया गया है | इसका मतलब है की जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे |



Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
पूर्व निर्धारित पदों की संख्या 6244
बढे हुए पदों की संख्या 2261



Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत निम्नवर्गीय लिपिक , शोध सहायक ,  प्रयोगशाला सहायक , अमिन और अभियंता जैसे अलग-अलग प्रकार के पदों को शामिल किया गया है |

Bihar Rural Works Department Vacancy 2023 : विभाग द्वारा पुर्नगठन के बाद पदों की संख्या में बदलाव

जानकारी के अनुसार पुर्नगठन के बाद विभाग में अब अभियंत्र प्रमुख के एक के बदले दो पद हो गये है | मुख्य अभियंता के चार के बदले आठ पद होगे | जबकि अधीक्षण अभियंताओ की संख्या 30 से 40 हो जाएगी | कार्यपालक अभियंताओ की संख्या 177 से 196 कर दी गयी है | सहायक अभियंताओ की संख्या अभी 775 है | इसमें 108 की वृध्दि करते हुए 883 कर दिया गया है | बढे हुए पद वाले सहायक अभियंताओ को ही गुणवत्ता की विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी | कनीय अभियंता के पद 1396 ही रहेगे इसमें कोई भी बदला नहीं किया गया है |



Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : Check Paper Notice

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन शुरू करने से पहले विभाग द्वारा एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी जाएगी | जिसमें इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी दी जाएगी | जिसमे आवेदन प्रक्रिया से जुडी जानकारी भी देखने को मिलेगी | जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन को लेकर कोई भी जानकारी आती है तो उस जानकारी को सबसे पहले हमारे आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा |



Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : Important Links

Home Page Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Nal Jal Yojana Vacancy 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

2 thoughts on “Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2024 : बिहार ग्रामीण कार्य विभाग बंपर बहाली LDC,सहायक, परिचारी एवं अन्य 8683 पदों पर”

Comments are closed.

Scroll to Top