Bihar Government Short Terms Course

Bihar Government Short Terms Course : बिहार सरकार की नई कोर्स सरकार दे रही है रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट

Bihar Government Short Terms Course :- बिहार सरकार के तरफ से श्रम संसाधन विभाग के तरफ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण हाजीपुर , वैशाली के तरफ से एक कोर्स की शुरूआती की गयी है | इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की कोर्स के लिए आवेदन शुरू किये गये है | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके बाद उन्हें इस प्रशिक्षण के पूर्ण करने पर एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसके माध्यम से वो खुद का अपना कारोबार शुरू कर सकते है |

Bihar Government Short Terms Course इस कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी इस कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Government Short Terms Course : Overviews

Post Name Bihar Government Short Terms Course : बिहार सरकार की नई कोर्स सरकार दे रही है रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट
Post Date 27/10/2023
Post Type Government Course
Course Name Bihar Government Short Terms Course
Official Notification Issue 27/10/2023
Last Date 25/11/2023
Apply Mode Offline (Form Download)
Department श्रम संसाधन विभाग
Official Website Click Here
Bihar Government Short Terms Course Short Details Bihar Government Short Terms Course : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण हाजीपुर , वैशाली के तरफ से एक कोर्स की शुरूआती की गयी है | इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की कोर्स के लिए आवेदन शुरू किये गये है | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके बाद उन्हें इस प्रशिक्षण के पूर्ण करने पर एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसके माध्यम से वो खुद का अपना कारोबार शुरू कर सकते है | इस कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है |

Bihar Government New Course 

ये सभी अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स वर्त्तमान में बाजार की मांग के अनुरूप है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर का विकास कर स्वावलम्बी बन सकते है | महिला प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलम्बी/स्वरोजगार कर सकते है | प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार हेतु उत्तम वित्तीय प्रबंधन एवं FSSAI निबंधन हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है | जिसका लाभ सभी वर्ग के प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर ले सकते है |



Bihar Government Short Terms Course : Important Dates

इस कोर्स को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है इस कोर्स के लिए आवेदन कब से कब तक कर सकते है | इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | 


  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 27/10/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 25/11/2023

अल्पअवधि कोर्स के नाम एवं सीटों की संख्या

अल्पअवधि कोर्स के नाम सीटों की संख्या
पापड़ उत्पादन 30
मिल्क एंड मिल्क प्रोड्क्स उत्पादन 30
होम शेफ 30

Bihar Government Short Terms Course : कोर्स की अवधि

पापड़ उत्पादन :- 1 सप्ताह

मिल्क एंड मिल्क प्रोड्क्स उत्पादन :- 20 दिन

होम शेफ :- 20 दिन



Bihar Government Short Terms Course : शैक्षणिक योग्यता

इसके तहत चलाये जाने कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 8वीं उत्तीर्ण होना होगा |  अगर आप 8वीं उत्तीर्ण या उससे अधिक पढ़े लिखे है तो आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Government Short Terms Course : Official Notice

Bihar Government Short Terms Course

Bihar Government Short Terms Course : उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 40 वर्ष

Bihar Short Terms Course : प्रशिक्षण शुल्क

प्रशिक्षण शुल्क :- सभी अल्पअवधि कोर्स के लिए प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 1500/- (एक हजार पांच सौ) मात्र रूपये देय होगा |

आवेदकों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा |



Bihar Government Short Terms Course : प्रशिक्षण से जुडी अन्य जानकारियाँ

  • नामाकंन से संबधित अन्य सुचना संस्थान के कार्यालय से अंतिम तिथि तक सभी कार्य दिवस में सुबह 10 : 00 से
  • शाम 05 : 00 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है |
  • प्रशिक्षण बीच में छोड़ने पर जमा किये गये किसी भी शुल्क पर दावा नहीं /वापस होगा |
  • संस्थान की विशेषताएं |
  • कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षक |
  • कम अवधि वाले सधन प्रशिक्षण कार्यक्रम |
  • प्रशिक्षणोंपरांत भी मार्गदर्शन |
  • प्रत्येक प्रशिक्षणर्थी पर व्यक्तिगत ध्यान |
  • स्वरोजगार हेतु FSSAI निबधन, कुशल वित्तीय प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण |

Bihar Government Short Terms Course : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत चलाये जाने वाले कोर्स के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | जन निजी भागीदारी (PPP-1369) के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर , वैशाली में संचालित विभिन्न अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स पर वैशाली जिला के छात्र एव छात्राओं से सशुल्क अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25/11/2023 के अपराहन 05 : 00 बजे तक स्पीड पोस्ट/निबंधित तक सेवा द्वारा या हाथो-हाथ भेजने हेतु आमंत्रित किये जाते है |



Bihar Government Short Terms Course : Important Links

Home Page Click HereNew Image
For Form Download Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Hai Taiyar Portal 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top