Bihar Gig Workers Scheme 2025 : अब डिलीवरी पार्टनर, कैब ड्राईवर आदि के लिए नई योजना शुरू – मिलेगा 4 लाख तक लाभ

Bihar Gig Workers Scheme 2025

Bihar Gig Workers Scheme 2025 :-  बिहार श्रम संसाधन विभाग के तरफ से एक बहुत अच्छी योजना चलाई गई है | इस योजना को राज्य के सभी गिग वर्कर (जैसे डिलीवरी पार्टनर , कैब ड्राईवर आदि) को लाभ दिए जायेगे | इस योजना का उद्देश गिग वर्कर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है | इस योजना के तहत गिग वर्कर को गर्भावस्था व प्रसव से लेकर विकलांगता, अस्पताल जाने पर और दुर्घटना जैसी स्थिति में लाभ दिए जायेगे |

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके तहत किन्हें लाभ दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप एक गिग वर्कर है तो आपको पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक देखे | 


Bihar Gig Workers Scheme 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Gig Workers Scheme 2025 : अब डिलीवरी पार्टनर, कैब ड्राईवर आदि के लिए नई योजना शुरू – मिलेगा 4 लाख तक लाभ
Post Date  23/08/2025 
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  बिहार प्लेटफ़ॉर्म आधारित गिग कामगार अधिनियम 2025
Apply Mode  Updated Soon 
Department  श्रम संसाधन विभाग
Official Website state.bihar.gov.in/labour

Bihar Gig Workers Adhiniyam 2025 : बिहार प्लेटफ़ॉर्म आधारित गिग कामगार अधिनियम 2025

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तरफ से बिहार प्लेटफॉर्म आधारित गिग कामगार अधिनियम- 2025 को लाया है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से बिहार राज्य के सभी गिग कामगारों (जैसे डिलीवरी पार्टनर , कैब ड्राईवर आदि) को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है |



इस अधिनियम के तहत एक विशेष कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा |

सभी गिग कंपनियों को 60 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा |

गिग कामगारों को यूनिक आईडी दी जाएगी, जिससे की वे विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकें |

स्लोगन : 

“असहाय नहीं, अब सहायक होंगे गिग कामगार”
“जन-जन के सपने हो रहे साकार, रफ्तार पकड़ चुका है बिहार”

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से गिग कामगारोंको सामाजिक सुरक्षा के तहत अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के सभी गिग कामगारों को एक यूनिक आईडी दिया जायेगा | जिसके बाद उन्हें अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे लाभ दिए जायेगे | इसके तहत गिग कामगारों को क्या- क्या लाभ दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |


दुर्घटना में मृत्यु पर

  • परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा

अस्पताल में भर्ती होने पर

  • ₹5,400 से ₹16,000 तक की सहायता

विकलांगता (Disability) पर

  • ₹74,000 से ₹2.5 लाख तक का मुआवज़ा

महिला गिग कामगारों के लिए

  • गर्भावस्था व प्रसव पर 90 दिन का मातृत्व लाभ

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

वह व्यक्ति जो ऑनलाइन/ऑफ़लाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए काम करता हो।

  • Delivery Partner (Zomato, Swiggy, Blinkit आदि)
  • Cab Driver / Auto / E-Rickshaw Driver (Ola, Uber आदि से जुड़े)
  • Courier / Logistics Partner
  • Freelancer Gig Workers (online services देने वाले)




Bihar Gig Workers Scheme 2025 : इसके तहत लाभ लेने के पात्रता

  • => आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • => आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष (सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए) के बीच होनी चाहिए |
  • => गिग कामगार का Bihar Gig Workers Portal या श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)
  • काम का प्रमाण (जैसे – जिस प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े हैं उसका ID या Job Proof)




Bihar Gig Workers Scheme 2025 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Gig Workers Scheme 2025 : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन की प्रकार से लिए जाएगे इसके बारे में अभी साफ़ तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है | किन्तु ऐसे माना जा रहा है की जल्द ही इसके लिए आवेदन को लेकर श्रम संसाधन विभाग के तरफ से इसका लिंक जारी किया जाये | जिसके बाद सभी गिग वर्कर इस नए लिंक के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

नोट :- अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा | 



Bihar Gig Workers Scheme 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Startup Policy Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार गिग वर्कर्स स्कीम 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसके तहत डिलीवरी पार्टनर, कैब ड्राइवर, ऑटो/ई-रिक्शा चालक और अन्य गिग कामगारों को दुर्घटना, बीमारी, विकलांगता और मातृत्व जैसे लाभ दिए जाएंगे।

इस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?

यह योजना केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जो गिग वर्कर हैं, जैसे – Delivery Partner (Zomato, Swiggy आदि) Cab Driver (Ola, Uber आदि) Auto/E-Rickshaw Driver Courier/Logistics Partner अन्य ऑनलाइन/ऑफलाइन गिग कामगार

योजना के तहत अधिकतम कितना लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत कामगारों और उनके परिवार को अधिकतम ₹4 लाख तक का आर्थिक लाभ मिल सकता है।

दुर्घटना में मृत्यु पर क्या लाभ मिलेगा?

दुर्घटना में मृत्यु होने पर कामगार के परिवार को ₹4 लाख मुआवज़ा मिलेगा।

अस्पताल में भर्ती होने पर कितनी सहायता मिलेगी?

अस्पताल में भर्ती होने पर ₹5,400 से ₹16,000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top