Bihar Free Coaching Yojna 2021 | बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना

Bihar Free Coaching Yojna 2021

Bihar Free Coaching Yojna 2021

बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना

Short description :- Bihar Free Coaching Yojna 2021 बिहार सरकार द्वारा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना के तहत उन छात्र/छात्राओं को लाभ मिलेगा को जो पैसे की कमी के कारण प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे थे |




 इस योजना के तहत छात्र/छात्राओं को बी0पी0एस0सी0 , एस0एस0सी0, रेलवे,बैंकिंग ,बिहार पुलिस (सिपाही दरोगा) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा| ऐसे छात्र/छात्राओं  जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है |



वो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | क्युकी इस योजना से जूरी साड़ी जानकारी निचे विस्तार में बताई गयी है | इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-E Sharm Card Correnction And Download | How To Download E Sharm Card | How To Correct E Sharm Card

  बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना

इस योजना के तहत उन छात्र/छात्राओं को लाभ मिलेगा को जो पैसे की कमी के कारण प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे थे | बिहार सरकार के द्वारा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए बी0पी0एस0सी0 , एस0एस0सी0, रेलवे,बैंकिंग ,बिहार पुलिस (सिपाही दरोगा) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा |


इन्हें भी देखे :-Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) 2021 | PM Sukanya Samriddhi Yojana | Sukanya Samriddhi Yojana 2021

Bihar Free Coaching Yojna 2021 Important dates
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद पंद्रहवे दिन तक होगी |
  • परीक्षा की संभावित तिथि :- विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 20वें दिन होगी |




इन्हें भी देखे :-New CSC Registration 2021 | CSC Center Apply 2021 | CSC Registration

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Bihar Free Coaching Yojna 2021 के तहत मिलने वाले लाभ

राज्य सरकार द्वारा प्रति माह स्थानीय छात्र/छात्राओं को 1500/- रुपये एवं जिले से बाहर या बाहरी छात्र/छात्राओं को 3000/- रुपये डे होगा | परन्तु छात्र/छात्राओं को ये सुनिश्चित करना होगा की वर्ग में उनकी उपस्थिति 75% से कम न हो | सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोर्सो में एक बार ही नामांकन ले सकते है |,एवं छात्रवृति का लाभ भी केवल एक बार ही ले सकते है |


इन्हें भी देखे :-Bihar Mukhyamantri Bagwani Yojana 2021 | बिहार बागबानी मिशन मिलेगा 75% तक अनुदान

बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो |
  • आवेदक अनुसूचित जाति के सदस्य हो |
  • अभिभावक की वार्षिक आय रु.2.50 लाख से कम हो |
  • आवेदक कम से कम स्नातक उत्तीर्ण हो |




इन्हें भी देखे :-Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Online Download 2021 | बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट नक्शा डाउनलोड

बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्नातक अंक प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र



इन्हें भी देखे :-Bihar Panchayat Chunav New Voter List Download 2021 | ऐसे करे बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड

बिहार मुफ्त प्रशिक्षण योजना आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन-पत्र का निम्नांकित विहित प्रारूप ,जन्मतिथि ,शैक्षणिक योग्यता,जाति , आय एवं आवास प्रमाण पत्र के साथ स्वपतायुक्त लिफाफा, 40/- रुपये के डाक टिकट एवं तीन पासपोर्ट साइज़ फोट को संलग्न कर निदेशक,प्राक्  परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा डाक बंगला रोड ,पिन कोड :- 841301 को स्वय: अथवा निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते है | विद्यार्थी स्वय: भी सम्बंधित केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है |



प्रशिक्षण की तिथि :- अक्टूबर-2021 के प्रथम सप्ताह में | प्रशिक्षण-व-नामांकन  संबंधित विशेष जानकारी हेतु निदेशक ,प्राक्  परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सारण दूरभाष सं0 9931886118 से प्राप्त किया जा सकता है | प्रशिक्षण-व-परीक्षा शुल्क -निशुल्क



NOTE :- पूर्व में दो बार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके या अपूर्ण व गलत जानकारी देने वाले आवेदकों का आवेदन पत्र स्वत: निरस्त मन जायेगा |



Bihar Free Coaching Yojna 2021 Important links
Download notification Click Here
Bihar Berojgari Bhartta yojna 2021 Click Here
पीएम दक्ष योजना मिलेगा 1000 रुपये Click Here
बिहार शिक्षक भर्ती 2021 Click Here
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 Click Here