Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 | बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड ऐसे करे सत्यापन शुरू

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 :- बिहार फसल सहायता योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है | अब इसके तहत चयनित पंचायतो की सूची जारी कर दी गयी है | इसके तहत चयनित पंचायत की किसान जिन्होंने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है उन्हें इसके तहत लाभ लेने के लिए अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा | 




Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 तो किस प्रकार से वो इस योजना के तहत के दस्तावेज अपलोड करेगे इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इसके तहत चयनित पंचायतो के नामो की सूची देखने और घोषणा पत्र डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

इन्हें भी देखे :-PM Janani Suraksha Yojana 2023 | महिलाओ को मिलेगा 1400 रूपये का लाभ ऐसे करे आवेदन

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 Overviews
Post Name Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 | बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड ऐसे करे सत्यापन शुरू
Post Date 18/03/2023
Post Type Documents Upload , Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Fasal Sahayata Yojana
Documents upload Mode Online
Check Panchayat List Online
Official website https://state.bihar.gov.in/coopeartive
टॉल फ्री नं. 1800 1800 110
Yojana Short details  इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है | अब इसके तहत चयनित पंचायतो की सूची जारी कर दी गयी है | इसके तहत चयनित पंचायत की किसान जिन्होंने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है उन्हें इसके तहत लाभ लेने के लिए अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा




इन्हें भी देखे :-Sukanya Samriddhi Yojana 2023 | सुकन्या समृद्धि योजना 2023: अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर!

क्या है ये Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022

बिहार फसल सहायता योजना के तहत खरीफ 2022 के लिए documents अपलोड शुरू किये गये है | ऐसे किसान जिन्होंने इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किया है वो जल्द से जल्द जाकर अपना document अपलोड करे | इसके सभी जरुरी दस्तावेज आपको ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करना होगा |




इसके लिए बिहार सरकार के तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिसमे ये जानकारी दी गयी है किस प्रकार से आप इसका documents अपलोड कर सकते है | तो अगर आपने भी इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किया है तो किस प्रकार से आप अपना document अपलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



इन्हें भी देखे :-Tatkal Jati Awasiya Aay Online Apply 2023 | घर बैठे करे तत्काल जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ





इन्हें भी देखे :-Nari Shakti Quiz 2023 | सरकार की नई योजना महिलाओ को मिलेगा 5000 रूपये का लाभ

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी में शामिल किसान को लाभ दिया जायेगा|
  • इस योजना के तहत नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी लाभ ले सकते है |
  • इस योजना के तहत किसान एक से ज्यादा फसलो का चयन कर सकता है |
  • इस योजना के तहत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशी का भुगतान किया जायेगा |




इन्हें भी देखे :-New Voter Card Online Apply | वोटर कार्ड के लिए नया पोर्टल लॉन्च इन 11 राज्यों के लिए अब ऐसे बनेगा

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 Important documents

  • रैयत किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज
    अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र /राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के पश्चात् निर्गत)
  • स्व घोषणा पत्र
    गैर रैयत किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज
    स्व-घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)
  • रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान हेतु आवश्यक दस्तावेज
    अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र /राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के पश्चात् निर्गत)
    स्व-घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022





इन्हें भी देखे :-Driving Licence Online Apply 2023 | घर बैठे ऐसे करे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 ऐसे करे ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड
  • इस योजना के तहत चयनित पंचायतो के आवेदक किसानो को दस्तावेजो को अपलोड करने हेतु उनके निबधित मोबाइल number पर भी लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है |
  • चयनित ग्राम पंचायत की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी /प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी , कार्यकारी सहायक एवं IVRS (सुगम कॉल सेंटर – 18001800110) की सहायता से देखा जा सकता है |
  • वैसे किसान जो लिंक के माध्यम से योजना के पोर्टल पर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं कर सकते है वे संबधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड कर पायेगे |
  • क्षेत्रीय सत्यापन के कर्म में सत्यापनकर्ता के द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से भी आवेदक किसान दस्तावेज अपलोड कर सकते है |




Bihar Fasal Sahayata Documents Upload Kharif 2022 Important links
फसल सहायता योजना घोषण पत्र डाउनलोड करे  Click Here
Check Panchayat List Paddy (धान) Click Here
Panchayat List Maize (मक्का) Click Here
Join Telegram  Click Here
Bihar Fasal Sahayata Yojana Panchayat List Check Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top