Bihar Essay & Painting Competition 2025 : बिहार निबंधन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता शुरू, मिलेगा 50 हजार तक पुरस्कार

Bihar Essay & Painting Competition 2025

Bihar Essay & Painting Competition 2025 :- सप्तम राज्य वित्त आयोग, बिहार के तरफ से निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत तो अलग-अलग प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा है | इसके तहत होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को विभाग के तरफ से पुरस्कार भी दिए जायेगे | इसके तहत कौन-कौन सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत पुरस्कार किस प्रकार से दिए जायेगे |

Bihar Essay & Painting Competition 2025 : इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई गई है | अगर आप इसके तहत होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता में भाग लेने और इस बारेमे और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Essay & Painting Competition 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Essay & Painting Competition 2025 : बिहार निबंधन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता शुरू, मिलेगा 50 हजार तक पुरस्कार
Post Date  15.12.2025
Post Type   प्रतियोगिता, Education 
प्रतियोगिता ? बिहार निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता
Apply Last Date  31.01.2026
Apply Mode Offline (Dak)
Official Website state.bihar.gov.in/main

Bihar Essay & Painting Competition 2025

Bihar Essay & Painting Competition 2025 इसके तहत विभाग के तरफ से निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया है | निबंध प्रतियोगिता की बात करे तो इसमें आप हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में निबंध लिख सकते है | वहीं चित्रकला प्रतियोगिता की बात करे तो एक्रिलिक पेंटिंग विधा से आपको इसमें पेंटिंग करनी होगी |  निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का विषय क्या होने वाला है और आप किस प्रकार से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी गई है | 



  1. निबंध प्रतियोगिता 
  2. चित्रकला प्रतियोगिता 

Bihar Essay & Painting Competition 2025 : प्रतियोगिता का विषय

निबंध प्रतियोगिता :-

  • विषय :- पंचायती राज और जमीनी स्तर का विकास
  • भाषा :-  हिंदी अथवा अंग्रेज़ी
  • शब्द सीमा :- 4000–6000 शब्द

चित्रकला प्रतियोगिता :-

  • विषय :-  मेरे गांव में पंचायती राज
  • माध्यम :- कागज / कैनवास (A3 आकार)
  • चित्रकला विधा :- Acrylic Painting Art (एक्रिलिक पेंटिंग विधा)



Bihar Essay & Painting Competition 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bihar Essay & Painting Competition 2025 : इसके तहत प्रतियोगिता का आयोजन कब से कब तक के लिए किये जायेगे इन सभी तिथियों के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके तहत होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सके | 



  • प्रतियोगिता की लिए प्रारम्भिक तिथि :- शुरू किया जा चूका है | 
  • प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि :- 31.01.2026

Bihar Essay & Painting Competition 2025 : पुरस्कार

  • प्रथम पुरस्कार :- 50,000/-
  • द्वितीय पुरस्कार :- 25,000/-
  • तृतीय पुरस्कार :- 15,000/-

Bihar Essay & Painting Competition 2025

Bihar Essay & Painting Competition 2025 : उम्र सीमा 

  • निबन्ध प्रतियोगिता के लिए कोई आयु सीमा नहीं है |
  • चित्रकला प्रतियोगिता के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष है |




Bihar Essay & Painting Competition 2025 : सामान्य निर्देश

  • निबंध की सभी प्रविष्टयाँ मौलिक होनी चाहिए |
    निबंध/ चित्रकला के प्रति प्रतिभागी एक ही प्रविष्टि मान्य होगी | निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु पूर्वं में निर्धारित अंतिम तिथि 30.11.2025 को दिनांक 31.01.2026 तक विस्तारित किया जाता है |
  • निबंधित डाक के द्वारा अच्छी तरह से बंद लिफाफे में भेजे गए निबंध अथवा पेंटिंग (Panting) को भी स्वीकार किया जायेगा |
  • बंद लिफाफे के ऊपर प्रतिभाग के नाम , पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल यादी कोई हो तो लिखा जाना अनिवार्य है |
  • निबंध/ पेंटिंग के साथ प्रतिभागी को लग से एक पृष्ठ पर अपना नाम, उम्र एवं पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल (यदि हो तो) लिखकर निबंध/पेंटिंग के साथ भी भेजना होगा | इसके अतिरिक्त इस पृष्ठ पर कुछ भी नहीं लिखा जायेगा |

निबंधित डाक निम्नांकित पता पर भेजें : सप्तम राज्य वित्त आयोग, वित्त भवन , गर्दनीबाग, बिहार , पटना , पिन- 800001



  • प्रतिभागी के द्वारा आधार की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा | लिखे गए निबंध के पृष्ठों पर किसी प्रकार का निशान अथवा अन्य चिंग जिससे प्रतिभागी की पहचान हो सके नहीं लगाया जायेगा |
  • निबंध में ऐसे कोई बात नहीं लिखी जाएगी अथवा पेंटिंग में ऐसा कुछ भी चित्रित नहीं किए जायेगा जिससे किसी भी राजनीतिक, धार्मिक अथवा सांस्कृतिक भावना को ठेस पहुँचती हो |
  • काले अथवा नीली स्याही में लिखे गए निबंध ही स्वीकार किये जायेगे |
  • निबंधित डाक के माध्यम से भेजे गए निबंध / पेंटिंग की प्राप्ति की सुचना प्रतिभागी के मोबाइल पर whatsapp के द्वारा दी जाएगी |
  • प्राप्त निबंधों /पेंटिंग पर राज्य वित्त आयोग का अधिकार रहेगा | राज्य वित्त आयोग के द्वारा निबंधो / पेंटिंग के प्रकाशित किये जाने अथवा किसी अन्य वैधिक रूप से उपयोग किये जाने की स्थिति में संबंधित प्रतिभागी के नाम पर पूरा पता भी साथ में प्रकाशित किया जायेगा | इसके अतिरिक्त संबंधित प्रतिभागी का अन्य किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा |
  • निर्णायको की समिति का निर्णय / अंक अंतिम होगा |
  • निर्णायको की समिति के द्वारा दिए गये अंको के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची को आयोग के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा तथा आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया जायेगा तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र निबंधित डाक के द्वारा भेजा जायेगा |




Bihar Essay & Painting Competition 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bhumi Sudhar Jankalyan Sambad Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top