Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025: बिहार पेंशन धारियों का KYC शुरू, अब ऐसे करें ऑनलाइन KYC और पाएं ₹1100 पेंशन

Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025

Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 :- बिहार के सभी पेंशनधारियों के लिए कैबिनेट के तरफ से एक बहुत ही अहम प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है | बिहार समाज कल्याण विभाग के अलग-अलग बहुत सारी योजनायें चलाई जाती है | इनमें से किसी भी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को समय-समय पर KYC करवाने की आवश्यकता होती है | तो अगर आप बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओ में से किसी भी योजना का लाभ लेते है तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है |

Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 आपको बता दे की नए प्रस्ताव के मुताबिक पेंशन लाभार्थियों के KYC करवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है | राज्य के सभी लाभार्थियों को अब नए प्रक्रिया के माध्यम से ही अपना KYC करवाना होगा | KYC करवाने को लेकर कैबिनेट के तरफ से क्या प्रस्ताव जारी किया गया है और अब आप किस प्रकार से अपना KYC करवा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | नए प्रस्ताव को लेकर कैबिनेट के तरफ जारी प्रस्ताव की स्वीकृति के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है |


Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025: बिहार पेंशन धारियों का KYC शुरू, अब ऐसे करें ऑनलाइन KYC और पाएं ₹1100 पेंशन
Post Date  05/10/2025
Post Type  Sarkari Yojana New Update
Update Name  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना KYC 
Update For ?  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए |
Official Website state.bihar.gov.in/prdbihar

Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025

Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : समाज कल्याण विभाग के तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों का आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण हेतु नामांकन के आधार पर गैर-परामर्शी सेवाओ की अधिप्राप्ति हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के चयन को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा गया था जिसे कैबिनेट के तरफ से मंजूरी दे दी गई है | आपको बता दे की 03 अक्टूबर 2025 को बिहार में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को स्वीकृति दी गई है | 



Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : इन सभी योजनाओ का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को करवाना होता है e-KYC

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (MVPY)
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (MVPY)
  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (राज्य विधवा पेंशन)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNWPS)
  • राज्य विकलांग पेंशन योजना (Bihar State Disability Pension)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना (IGNDPS)



Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : eKYC करवाने के फायदे

  • E Kyc करवाने से पेंशन की राशी बिना किसी परेशानी के आपके खाते में भेज दी जाती है |
  • E Kyc में बायोमेट्रिक सत्यापन लिया जाता है, जिसका मतलब है की पेंशन के राशी केवल योग्य व्यक्तियों को ही दिए जायेगे |
  • E Kyc लाभार्थी की पहचान और जीवित होने की पुष्टि की जाती है |




Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : eKYC करवाने में लगने वाला शुल्क

लाभार्थियों को अपना Ekyc करवाने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत Ekyc करवाने के लिए आपको आवेदन शुल्क के रूप में 50/- रुपये का भुगतान करना होगा |



Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : ऐसे करवाए अपना e-KYC

राज्य में बहुत सारे नागरिक पेंशन योजना के तहत लाभ लेते है ऐसे में वो जानना चाहते है की वो किस प्रकार से अपना KYC करवा सकते है | तो आपको बता दे की नए प्रस्ताव के मुताबिक आप अपने नजदीक CSC केंद्र पर जाकर अपने पेंशन का KYC करवा सकते है | इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | कैबिनेट के तरफ से पेंशन की KYC के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को स्वीकृति दी गई है | 



Bihar Elabharthi Pension KYC New Process 2025 : Important Links
Check Official Notification Click Here (प्रस्ताव नंबर – 38)New Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Elabharthi Payment Status Check Online Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार Elabharthi Pension KYC क्या है?

बिहार Elabharthi Pension KYC, पेंशनधारियों के बैंक और पहचान विवरण की सत्यता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है। इसके बिना ₹1100 पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।

KYC प्रक्रिया कब से शुरू हुई है?

बिहार सरकार ने 2025 में Elabharthi Pension KYC नई प्रक्रिया शुरू की है। सभी पेंशनधारियों को अपने खाते और दस्तावेज अपडेट करना अनिवार्य है।

पेंशनधारी KYC कैसे कर सकते हैं?

पेंशनधारी अपने SSPMIS पोर्टल या नज़दीकी CSC / बैंक शाखा में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन KYC कर सकते हैं।

KYC के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?

आधार कार्ड बैंक पासबुक / बैंक खाता विवरण पेंशनधारी का पहचान पत्र (यदि आवश्यक हो)

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top