Bihar e Mutation Plus Portal

Bihar e Mutation Plus Portal : बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज नया पोर्टल लौन्च अब बदल गया म्यूटेशन प्रक्रिया

Bihar e Mutation Plus Portal :- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से लगातार ऑनलाइन सेवाओ को बेहतर किया जा रहा है | इस के तहत ई-म्यूटेशन प्लस , परिमार्जन प्लस एवं राजस्व न्यायालय प्रबधन प्रणाली में बहुत सारी सुविधाओं की शुरुआत की गयी है | इसके साथ ही अब सभी अंचलो में ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा दी जा रहा है | जिसे लेकर ई-म्यूटेशन सॉफ्टवेयर को पहले से अधिक उपयोगी बनाया जा रहा है जिससे की आम लोगो की परेशानी कम हो सके|

Bihar e Mutation Plus Portal ई-म्यूटेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिको को क्या-क्या फायदे मिलने वाले है और इसके तहत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से क्या कुछ जानकारी दी गयी है | इसके बारे में पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ | ई-म्यूटेशन सॉफ्टवेयर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar e Mutation Plus Portal : Overviews
Post Name Bihar e Mutation Plus Portal : बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज नया पोर्टल लौन्च अब बदल गया म्यूटेशन प्रक्रिया
Post Date 09/08/2024
Post Type Government New Update
Update Name Bihar Dakhil-Kharij Apply New Process
Portal Name e Mutation Plus Portal
Benefit Bihar e mutation software registration
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in
Bihar e Mutation Plus Portal : Short Details Bihar e Mutation Plus Portal : इस के तहत ई-म्यूटेशन प्लस , परिमार्जन प्लस एवं राजस्व न्यायालय प्रबधन प्रणाली में बहुत सारी सुविधाओं की शुरुआत की गयी है | इसके साथ ही अब सभी अंचलो में ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा दी जा रहा है | जिसे लेकर ई-म्यूटेशन सॉफ्टवेयर को पहले से अधिक उपयोगी बनाया जा रहा है जिससे की आम लोगो की परेशानी कम हो सके |

Bihar e Mutation Plus Portal

राज्य सरकार के तरफ से सभी अंचलो को ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा दी जायेगी | इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में बहुत सारे बदलाव किये जायेगे जिससे की आम लोगो की परेशानियों को कम किया जा सके | जिससे की अगर आवेदन में कोई त्रुटी मिलती है तो अंचल अधिकारी उसे आवेदनकर्त्ता को ऑनलाइन वापस करेगे |




आवेदन में त्रुटी मिलने पर आवेदकों को एसएमएस के भी सुचना मिलेगी | आवेदन के साथ सभी साक्ष्यो जैसे खतियान , बंटवारा, लगाना-रसीद , वसीका आदि को अलग-अलग अपलोड करने की सुविधा दी गयी है | इसके अलावा डिजीटाईजेशन के दौरान छुटी जमाबंदी को भी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गयी है | क्षतिग्रस्त एवं फटी हुई जमाबंदी को ठीक कर ऑनलाइन करने की व्यवस्था भी नए सॉफ्टवेयर में की गयी है |

Bihar e Mutation Plus Portal : जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध तभी होगा जमीन का म्यूटेशन

ऐसे जमीन जिनका की जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध है केवल उन्ही जमीनों का म्यूटेशन के लिए आवेदन होगा | विक्रेता की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने या वांछित रकबा, खाता, खेसरा नहीं होने की स्थिति में जमाबंदी का सुधार कराना होगा | इसके बाद ही ऑनलाइन म्यूटेशन का आवेदन होगा |


Bihar e Mutation Plus Portal : अब दाखिल खारिज आवेदन की नई प्रक्रिया

जैसा की आप सभी जानते है की जमीन के दाखिल-ख़ारिज के लिए आवेदन करने के बाद अगर आपके आवेदन में किसी प्रकार की कोई त्रुटी होती है तो उसे रद्द कर दिया जाता है | जिसके बाद दाखिल-ख़ारिज करवाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है | ऐसे में नई सुविधा में मुताबिक अगर दाखिल-ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी होती है तो अधिकारी द्वारा उसे ऑनलाइन की आवेदक को वापस कर दिया जाता है |




जिससे की आवेदक अपने आवेदन में हुई त्रुटी में सुधार कर इसे फिर से जमा करे | आवेदन सभी त्रुटियों का निवारण करके उसे पुन: अंचल अधिकारियो के पास भेज देगा तब वाद की प्रक्रिया प्रारंभ होगी |

Bihar e Mutation Plus Portal : Paper Notice

Bihar e Mutation Plus Portal

Bihar e Mutation Plus Portal : नए सॉफ्टवेयर में होगी डिफेक्ट चेक की सुविधा

इस नई व्यवस्था के माध्यम से दाखिल-ख़ारिज करवाना बहुत ही आसान होगा | क्योकि इसके तहत आवेदनों के डिफेक्ट चेक की सुविधा भी दी जाएगी | जिसके माध्यम से दाखिल-ख़ारिज के लिए किये गए थे की जल्द से जल्द जाँच होगी | जिससे की अगर आवेदन में कोई त्रुटी मिलती है तो अंचल अधिकारी उसे आवेदनकर्त्ता को ऑनलाइन वापस करेगे | जिसके बाद आवेदन करता इसकी जाँच करके फिर से अपने आवेदन को जमा कर सकते है | जिससे की दाखिल-ख़ारिज आवेदन कम से कम रद्द हो |



Bihar e Mutation Plus Portal : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
e Mutation Plus Portal (Updated Soon) Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top