Bihar District Court Recruitment 2026 :- बिहार जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |
Bihar District Court Recruitment 2026 : अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकरी दी है | इन पदों के लिएय आवेदन करने से अफ्ले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar District Court Recruitment 2026 : Overviews
| Post Name | Bihar District Court Recruitment 2026 : बिहार जिला में आई डाटा एंट्री ऑपरेटर, परिचारी और कार्यालय सहायक की नई भर्ती – 10वीं पास जल्दी करे आवेदन |
| Post Date | 09.01.2026 |
| Post Type | Job Vacancy |
| Vacancy Post Name | कार्यालय सहायक/ लिपिक, रिसेप्शनिस्ट – सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी /पिउन / मुंशी |
| Apply Date | 07.01.2026 to 17.01.2026 |
| Apply Mode | Offline (Form Download) |
| Official Website | motihari.dcourts.gov.in |
Bihar District Court Recruitment 2026 : Important Dates
Bihar District Court Recruitment 2026 : इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 07.01.2026
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 17.01.2026
- आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन (Form Download)
Bihar District Court Vacancy 2026 : Post Details
| Post Name | Number of Post |
| कार्यालय सहायक/ लिपिक | 03 |
| रिसेप्शनिस्ट – सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर | 01 |
| कार्यालय परिचारी /पिउन / मुंशी | 03 |
Bihar District Court Recruitment 2026 : Education Qualification
कार्यालय सहायक/ लिपिक :-
- योग्यता :- स्नातक
- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल ,
- याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग स्पीड
- अदालतों में प्रस्तुति के लिए डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करने की क्षमता ,
- फाईली रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान
रिसेप्शनिस्ट – सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर :-
- योग्यता :- स्नातक
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल,
- वर्ड और डाटा प्रोसेसिंग क्षमताएं,
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता
- अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ प्रवीणता
नोट:- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद असाधारण उम्मीदवार या परिस्थितयों के मामले में योग्यता में यथोचित छूट दी जा सकती है।
कार्यालय परिचारी /पिउन / मुंशी :-
- योग्यता :- मैट्रिक
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल
- साईकिल चलाने का ज्ञान साथ ही क्षेत्रीय भाषा, स्थानों की जानकारी,
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता
Bihar District Court Recruitment 2026 : Pay Scale
- कार्यालय सहायक/ लिपिक :- 20,000/- प्रति माह
- रिसेप्शनिस्ट – सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर :- 19,000/- प्रति माह
- कार्यालय परिचारी /पिउन / मुंशी :- 13,000/- प्रति माह
Bihar District Court Recruitment 2026 : आवेदन प्रक्रिया
Bihar District Court Recruitment 2026 : अपनी उम्र, शौक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र स्व-अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ आवश्यक रूप से संलग्न करें।
आवेदक अपना आवेदन पत्र देवनागरी लिपि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार को संबोधित्त करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, पिन 845401 में दिनांक 17-01-2026 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के समाप्त होने के उपरांत प्राप्त होनेवाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
आवेदक इस विज्ञापन के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदक पूर्व से जिला निबंधन कार्यालय /जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होगें एवं उनके पंजीयन प्रमाण पत्र की स्वः- अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
Bihar District Court Recruitment 2026 : Important Links
| Check Official Notification & Form Download | Click Here![]() |
| Home Page | Click Here![]() |
| Join Telegram | Click Here![]() |
| Join WhatsApp | Click Here![]() |
| SDRF Bihar Vacancy 2026 | Click Here![]() |
| Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
बिहार जिला कोर्ट भर्ती 2026 के लिए कितने पद हैं?
बिहार जिला कोर्ट में Data Entry Operator, Peon (परिचारी), और Office Assistant (कार्यालय सहायक) के पदों पर भर्ती हो रही है। कुल पदों की संख्या जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में घोषित की जाएगी।
आवेदन करने की योग्यता क्या है?
उम्मीदवार के पास 10वीं (Matric) पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर या कार्यालय कार्य का अनुभव लाभकारी हो सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
अधिकृत नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की अंतिम तिथि घोषित होगी। उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
आप बिहार जिला कोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरते समय सभी दस्तावेज सही और स्पष्ट रूप में अपलोड करें।
इन्हें भी देखे :-
- BPSC Project Manager Recruitment 2026: Apply Online, Eligibility, Vacancy, Salary & Selection Process
- NALCO Graduate Engineer Trainee Recruitment 2026: Mechanical-Electrical-Chemical के लिए ऑनलाइन शुरू जल्दी करें आवेदन
- Bihar Vikas Mitra Vacancy 2026: Matric / Non-Matric के लिए विकास मित्र भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू – पूरी जानकारी
- Apex Bank Computer Operator Recruitment 2026: Apex बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य 1763 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू – पूरी जानकारी यहाँ
- RSSB Female Supervisor Recruitment 2026 : महिला सुपरवाइजर के पदों पर नई भर्ती – ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करे
- RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026 : 1100 पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें Apply Online
- Job Camp 2026: बिहार में लग रहा हैं रोजगार मेला, 15-20 हजार सैलरी, 10वीं, 12वीं-ITI-बीटेक पास युवा जरूर जाएं
- RSSB Forester Recruitment 2026 : राजस्थान वनपाल भर्ती 2026, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका – जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन













