Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से बिहार डीएलएड एडमिशन को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है | इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड कब जारी किया गया है और आप किस प्रकार से इसे चेक & डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड चेक & डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : Overviews
Post Name | Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 Download (Notice Out) : बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड |
Post Date | 09/02/2025 |
Post Type | Admit Card Download |
Update Name | Bihar Deled Dummy Admit Card |
Dummy Admit Card Issue | 11/02/2025 |
Download Dummy Admit Card | Online |
Official Website | deledbihar.com |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : Short Details | Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है | इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करे | |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025
ऐसे अभ्यर्थी जो इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले | जिससे की अगर डमी एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई त्रुटी होती है तो उसे आप निर्धारित समय तक सुधार कर ले | जिससे की जब आपका फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया जाये तो उसमे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : त्रुटी सुधार के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
डमी प्रवेश पत्र में मुद्रित विवरण में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि में परिवर्तन होता है , उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की शेष राशी का भुगतान करना होगा, अर्थात् एस.सी./एस.टी./दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी कोटि सुधारोपरांत यदि अन्य कोटि में चले जाते है तो उन्हें उस कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की अंतर राशी रु. 200/- ऑनलाइन विधि से दिनांक 17/02/2025 तक जमा करना होगा , अन्यथा उनका मूल प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : Important Dates
- आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- जनवरी 2025
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 20 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 15 फ़रबरी 2025
- आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
- बिहार डीएलएड एडमिशन डमी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- 11/02/2025
- बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि :- 11/02/2025 से 17/02/2025
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : Education Qualification
(i) उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
(ii) नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
(iii) 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
(iv) डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा ।
(v) निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12 / विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है. वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : ऐसे करे Dummy Admit Card डाउनलोड
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Admit Card डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ कुछ जरुरी जानकारी डालकर Login करके आप अपना Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते है |
Bihar Deled Dummy Admit Card 2025 : Important Links
Dummy Card Check & Download | Click Here![]() |
Check Official Notification | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
RRB Group D Recruitment 2025 | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- RRB Group D Recruitment 2025 : RRB Railway Group D Recruitment 2025 Notification, Exam Date : रेलवे में बंपर भर्ती 32,438 पदों पर जल्दी देखे
- Bihar Deled Admission 2025 : बिहार डीएलएड एडमिशन 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करे आवेदन (Last date Extended))
- Bihar Graduation Pass ₹9000 Scheme : स्नातक पास सभी छात्रो को मिलेगा 9000 प्रति महिना ऑनलाइन शुरू (Link Active)
- Bihar Mahila Sahayata Yojana 2025 : बिहार सरकार की नई महिला सहायता योजना इन्हें मिलेगा 25000 रूपये आवेदन शुरू
- PM Kisan 19th Installment 2025 : पीएम किसान 19वीं क़िस्त का पैसा इस दिन होगा जारी आ गया ऑफिसियल सुचना
- Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025 : सुप्रीम कोर्ट में क्लर्क की नई भर्ती यहाँ से होगा ऑनलाइन आवेदन (Last Date Update)
- Bihar Jeevika Vacancy 2025 : बिहार जीविका में अलग-अलग पदों पर शानदार भर्ती आवेदन शुरू
- Bihar BTSC Insect Collector Vacancy 2025 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती 12वीं पास करे ऑनलाइन आवेदन
- PM Awas Gramin New App 2025 : पीएम आवास योजना ग्रामीण नया App हुआ लौन्च अब घर बैठे ऐसे करे ऑनलाइन? (AwaasPlus)