Bihar DElEd Answer Key 2025 Out : बिहार डीएलएड का Answer Key हुआ जारी – Link Active

Bihar DElEd Answer Key 2025

Bihar DElEd Answer Key 2025 :- बिहार बोर्ड के तरफ से कुछ समय पहले बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 का आयोजन किया गया था | इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का Answer Key जारी कर दिया गया है | अगर आपने भी इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लिया था तो जल्द से जल्द जाकर अपने Answer Key की जाँच करे |

Bihar DElEd Answer Key 2025 : इस Answer Key को आप किस प्रकार से चेक कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार में दी गई है | अगर आप इस Answer Key की जाँच करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस Answer Key की जाँच करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar DElEd Answer Key 2025 : Overviews
Post Name  Bihar DElEd Answer Key 2025 Out : बिहार डीएलएड का Answer Key हुआ जारी – Direct Link
Post Date  10/10/2025
Post Type  Answer Key, Education
Exam Name  बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025
Answer Key Release  11/10/20025
Check Answer Key  Online
Official Website secondary.biharboardonline.com

Bihar DElEd Answer Key 2025

बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 का Answer Key जारी कर दिया गया है | अगर आपने भी इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लिए था तो जल्द से जल्द जाकर Answer Key की जाँच करे | बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा, 2025 को लेकर Answer Key को चेक कर सकते है बल्कि Answer Key से आपको किसी प्रकार की आपत्ति है तो इसके लिए आपत्ति भी दर्ज कर सकते है | इस Answer Key को किस प्रकार से चेक करना है और आप किस प्रकार से आपत्ति दर्ज कर सकते है इसके बारे में पूरी निचे विस्तार में दी गई है | इस Answer Key को चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



Bihar DElEd Answer Key 2025 : Important Dates

इसके तहत परीक्षा का आयोजन कब किया गया था और अब इसका Answer Key कब जारी किया गया है इन सभी तिथियों के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इस Answer Key की जाँच करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इस Answer Key की जाँच कर सकते है | 


  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 20/08/2025
  • परीक्षा की तिथि :- 26/08/2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- 21/08/2025
  • Answer Key जारी होने की तिथि :- 11/10/2025

Bihar DElEd Answer Key 2025 : Education Qualification

(i) उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

(ii) नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।

(iii) 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।

(iv) डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा ।

(v) निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12 / विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है. वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे |



Bihar DElEd Answer Key 2025 : ऐसे करे Answer Key चेक & डाउनलोड

=>इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “For Answer Key Check & Download” का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने Answer Key खुलकर आ जायेगा |

=> जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |



Bihar DElEd Answer Key 2025 : ऐसे करे Answer Key के लिए आपत्ति दर्ज

इसके लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल में दिए गये लिंक के माध्यम से Answer Key को डाउनलोड करके इसकी जाँच करनी होगी | अगर आपको Answer Key में किसी प्रकार की कोई त्रुटी लगती है तो आपको Objection के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी | 



Bihar DElEd Answer Key 2025 : Important Links
For Answer Key Check & Download Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top