Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : बिहार उद्योग विभाग के तरफ से नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू- जल्दी करे

Bihar Craft Trainer Vacancy 2025

Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 :- बिहार में उद्योग विभाग के तरफ से क्राफ्ट ट्रेनर की नई भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती 18 अलग-अलग प्रकार के अलग-अलग क्राफ्ट के लिए ट्रेनर के पदों पर होने वाली है | इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : बिहार उद्योग विभाग के तरफ से नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू- जल्दी करे
Post Date  11/12/2025
Post Type  Job Vacancy
Vacancy Post Name  Trainer
Apply Date  Already Started
Apply Mode Online
Official Website umsas.org.in

Bihar Craft Trainer Vacancy 2025

बिहार सरकार, उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संसथान, पाटलिपुत्रा , पटना- 800013 में छमाही (जनवरी- जून) सत्र के लिए 18 क्राफ्ट में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षको के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है| इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



महत्वपूर्ण तिथियाँ : 

  • आवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि :- शुरू किया जा चूका है |
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथि :- 20.12.2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post 
प्रशिक्षक Updated Soon



Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : Training Name

  1. मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग 
  2. टिकुली पेंटिंग
  3. मंजूषा पेंटिंग
  4. पेपरमैशी शिल्प
  5. मृणमय (टेराकोटा)
  6. एप्लिक/कशीदाकारी
  7. काष्ठ तक्षण/काष्ठ खिलौना
  8. रंगाई छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग)
  9. चर्म शिल्प
  10.  सूत बुनाई
  11. पाषाण (स्टोन) शिल्प
  12. मेटल क्राफ्ट
  13. सिक्की कला
  14. सेरामिक शाखा
  15. वेणु शिल्प
  16. सुजनी शाखा
  17. गुड़िया शाखा
  18. जुट शाखा




Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : पात्रता 

  • प्रशिक्षक के पास सरकारी योजनाओ में प्रशिक्षण प्रदान करने का अनुभव प्रमाण पत्र/ कार्यदेश का होना अनिवार्य है |
  • प्रशिक्षक की आयु सीमा 30 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आयु का निर्धारण दिनांक 01.01.2026 से किया जायेगा |
  • प्रशिक्षक के पास संबंधित क्राफ्ट / विषय से संबंधित वैध Artisan कार्ड होना आवश्यक है |




Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : मानदेय

  • राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक को रु. 50,000/-मात्र प्रति माह मानदेय निर्धारित है |
  • राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक को 30,000/-मात्र प्रति माह मानदेय निर्धारित है |
  • MFA/BFA डिग्री डार्क प्रशिक्षक को रु. 25,000/-मात्र प्रति माह मानदेय निर्धारित है |
  • अन्य एवं सहायक प्रशिक्षक को रु. 20,000/- मात्र प्रति माह मानदेय निर्धारित है |




Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “ इसके लिए आवेदन करने का”  विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इसेक लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों के साथ संलग्न दस्तावेजो का परिक्षण किया जायेगा | दस्तावेज सत्यापन में सही पाए गए अभ्यर्थियों को व्यवहारिक परीक्षा (Practical Test) एवं साक्षत्कार (Interview) हेतु बुलाया जायेगा | परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफल प्रशिक्षको का ही अंतिम चयन किया जायेगा |



Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Craft Trainer Vacancy 2025 क्या है?

यह बिहार उद्योग विभाग द्वारा हस्तशिल्प और कला प्रशिक्षण से जुड़े पदों पर नई भर्ती है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

Craft Trainer Vacancy 2025 के लिए पात्रता क्या है?

उम्मीदवार के पास संबंधित कला/हस्तशिल्प में प्रशिक्षण या योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत योग्यता आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।

Bihar Craft Trainer Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

Bihar Industry Department Vacancy 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि नोटिफिकेशन में दी गई है — उम्मीदवार समय पर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन मुख्य रूप से प्रशिक्षण/कौशल आधारित Practical Test और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top