Bihar Board Inter Registration 2024-26

Bihar Board Inter Registration 2024-26 : bihar board 11th registration 2024-26 : बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रैशन 2024-26 के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Board Inter Registration 2024-26 :- बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है | ऐसे विद्यार्थी जो Bihar Board Inter Registration 2024-26 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी है |

Bihar Board Inter Registration 2024-26 अगर आप भी इसके तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Bihar Board Inter Registration 2024-26 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Board Inter Registration 2024-26 : Overviews
Post Name Bihar Board Inter Registration 2024-26 : bihar board 11th registration 2024-26 : बिहार बोर्ड इंटर रजिस्ट्रैशन 2024-26 के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे
Post Date 12/09/2024
Post Type Education
Start Date 11 September 2024
Last Date 22 September 2024
Apply Mode Offline
Official Website secondary.biharboardonline.com
Bihar Board Inter Registration 2024-26 : Short Details Bihar Board Inter Registration 2024-26 : विद्यार्थी जो Bihar Board Inter Registration 2024-26 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी है |

Bihar Board Inter Registration 2024-26 : Important Dates

इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online registration :- 11 September, 2024
  • Last date for online registration :- 22 September 2024
  • Last date for submission of Application Fees :- 22 September, 2024

Bihar Board Inter Registration 2024-26 : Application Fee

छात्र / छात्रा की कोटी मद  निर्धारित शुल्क
सूचीकरण आवेदन शुल्क (सभी कोटी के छात्र – छात्राओँ के लिए) 60 रुपया
ऑनलाइन शुल्क 55 रुपया
नियमित कोटी के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए सूचीकरण शुल्क 400 रुपया
इमीग्रेशन शुल्क 200 रुपया
स्वतंत्र कोटी के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए सूचीकरण शुल्क 400 रुपया
इमीग्रेशन शुल्क 200 रुपया
अनुमति शु्ल्क 400 रुपया
नियमति कोटी के छात्र / छात्राओँ के लिए कुल शुल्क 515 रुपया
स्वतंत्र कोटी के छात्र / छात्राओं के लिए कुल शुल्क 915 रुपया



इमीग्रेशन शु्ल्क सिर्फ अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण छात्र / छात्रा के लिए अनुमान्य है। अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण छात्र / छात्रा को मूल प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन सर्टिफिकेट ) भी अपने शिक्षण संंस्थान में जमा करवाना अनिवार्य होगा जिसकी जबावदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

  • अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण नियमित छात्र / छात्रा के लिए :- 715
  • अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण स्वतंत्र छात्र / छात्रा के लिए :-  1,115

Bihar Board Inter Registration 2024-26 : कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी के लिए विषय संरचना

अनिवार्य विषय समूह (Compulsory Subject Group) भाषा विषय-1 हिंदी अथवा अंग्रेजी (100 अंक)
भाषा विषय-2 हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, संस्कृत, प्राकृ़त, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्शियन, पाली व बांग्ला मे से कोई एक ( जो भाषा विषय 1 मे ना लिया गया हो ) – ( 100 अंक )
ऐच्छिक विषय समूह (Elective Subject Group) ऐच्छिक विषय -1 ,ऐच्छिक विषय-2, ऐच्छिक विषय-3 कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के विषयो मे से किसी एक संकाय के 3 विषय ( पूर्व की नीति ) ( 100 अंक प्रत्येक विषय )
अतिरिक्त विषय समुह (Additional Subject Group) अतिरिक्त विषय उक्त भाषा विषय – 2 के विषयो मे से कोई एक विषय जो अनिवार्य विषय समूह अर्थात् भाषा विषय 1 व 2 के अन्तर्गत ना लिया गया हो अथवा
कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का कोई एक विषय ( जो विद्यार्थी जिस संकाय का हो वे उस संकाय का कोई एक विषय , जो ऐच्छिक विषय समूह के अन्तर्गत ना लिया गया हो )।
अथवा
1. विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी के लिए –
(क) कंप्यूटर साइंस अथवा
(ख) मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय |
2. कला संकाय के विद्यार्थी के लिएय –
(क) कंप्यूटर साइंस अथवा
(ख) ) मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी अथवा
(ग) योग एवं शारीरिक शिक्षा में से कोई एक विषय |
नोट 1 :- इंटरमीडिएट विज्ञान , वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थी को कुल 05 विषयों यथा -भाषा विषय-1 , भाषा विषय-2 , ऐच्छिक विषय-1, ऐच्छिक विषय-2 तथा ऐच्छिक विषय-3 का अध्ययन करना अनिवार्य है |
2. इसके अतिरिक्त , यदि विद्यार्थी चाहे तो एक अतिरिक्त विषय का चयन का सकते है |




Bihar Board Inter Registration 2024-26 : व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी के लिए विषय संरचना

अनिवार्य विषय समूह भाषा विषय 1 हिंदी व अंग्रेजी ( 100 अंक )
 भाषा विषय 2 हिन्दी, अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, संस्कृत, प्राकृ़त, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्शियन, पाली व बांग्ला मे से कोई एक ( जो भाषा विषय 1 मे ना लिया गया हो ) – ( 100 अंक )
ऐच्छिक विषय समूह  ऐच्छिक विषय 1 फाऊंडेशन कोर्स ( 100 अंक )
ऐच्छिक विषय 2  व्यावसायिक ट्रेड – पत्र 1 ( 50 सैद्धान्तिक + 50 प्रायोगिक = 100 अंक )
ऐच्छिक विषय 3 व्यावसायिक ट्रेड – पत्र 2 ( 50 सैद्धान्तिक + 50 प्रायोगिक = 100 अंक )

नोट:- द्धितीय व तृ़तीय ऐच्छिक विषय विद्यार्थी एक ही ट्रैड के दो पत्र होंगे।

अतिरिक्त विषय समूह  अतिरिक्त विषय फीजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, एग्रीकल्चर, बिजनैस स्टडी, अकाउंटेन्सी, इन्टरप्रैन्योरशिप, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साईंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, साईकोलॉजी, होम साईंस, जोग्राफी, म्यूजिक, फिलोशॉपी व योगा औऱ फीजिकल ऐजुकेशन आदि।

नोट :- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने छठे अतिरिक्त विषय का चयन किया है , सभी छ: विषयों में उत्तीर्ण है तो पास प्रतिशत की गणना नामांकन लेने वाले विश्वविद्यालय / संस्थान या नियोजन के द्वारा अपने निर्धारित अर्हता के अनुरूप किया जायेगा |




ऐसे करे bihar board 11th registration 2024-26 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन

Bihar Board Inter Registration 2024-26 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने विद्यालय के प्रधान से संपर्क करना होगा | इसके बाद आपको वहां से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सभी प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज को स्व-सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ लगाकर अपने विद्यालय संस्थान में जमा कर देना है |



Bihar Board Inter Registration 2024-26 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Deled 2nd Round Spot Admission 2024 Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top