bihar board inter exam form 2023 | इंटर परीक्षा 2023 का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू जल्दी करे
bihar board inter exam form 2023 :-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना के तरफ से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | ये नोटिस इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत छात्र/छात्रा का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करने , शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर छात्र/छात्रा को प्राप्त कराने तथा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबध में जारी किया गया है |
bihar board inter exam form 2023 ऐसे छात्र/छात्रा जो इस बार इंटर की परीक्षा में भाग लेना चाहते है और उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था तो वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इसके लिए आवेदन करने के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति की उक्त वेबसाइट से मूल सुचिकरण परमं पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने संस्थान के छात्र/छात्राओं को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेगे | सभी छात्र/छात्रा द्वारा सुचिकर्ण प्रमाण पत्र में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा किया जायेगा |
इसमें से एक प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अपना हस्ताक्षर ,मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए छात्र/छात्रा को वापस कर देगे | ताकि छात्र/छात्रा के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे | परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा |
bihar board inter exam form 2023 Category wise application fee
कोटि
मद
कुल परीक्षा शुल्कादि प्रति छात्र
नियमित /स्वतंत्र ,पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथमबार आवेदन भरेगे) के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क
1400/-
समुन्नत एवं क्वालिफाईग परीक्षार्थी के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)
1740/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)
1800/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यवहारिक परीक्षा शुल्क सहित)
2140/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)
1460/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क
1060/-
इंटरमीडिएट वर्षी परीक्षा ,2023 में (कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क
930/-
इंटरमीडिएट कला,विज्ञान ,वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) श्रेणी के SC,ST तथा EBC कोटि के छात्र/छात्राओं के द्वारा परीक्षा शुल्क रु. 260/- नहीं दिया जाना है , चूँकि उन्हें इस शुल्क का भुगतान करने से छुट है |
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा भरा जायेगा | छात्रो को अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा और वहां अपना आवेदन के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा |