Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022

Bihar Board 12th Compartmental Exam Date 2022 | Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022 | Bihar Board Inter Compartmental Exam Online Apply | इंटर कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन शुरू

Bihar Board 12th Compartmental Exam Date 2022

Bihar Board Intermediate Compartmental Exam 2022

Short description :- Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तरफ से इंटर कम्पार्टमेंटल को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है | इसके अनुसार इंटर के कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन फॉर्म कब और कैसे भरे जायेगे | इसकी परीक्षा कब से ली जाएगी | इसके बारे में जानकारी दी गयी है |




तो ऐसे छात्र/छात्रा जो इस बार की इंटर की परीक्षा में 1 या फिर 2 विषयो में फ़ैल हुए है वो इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है | जिसके बाद उन्हें फिर से उन फ़ैल विषयों की परीक्षा देनी होगी | जिसके बाद अगर आप उन विषयों में पास होते है तो आपको इंटर पास घोषित कर दिया जायेगा |



तो अगर आप भी कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इंटर कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |




इन्हें भी देखे :-Bihar Vahan Nilami 2022 (Muzaffarpur) | बिहार वाहन नीलामी 2022 (मुजफ्फरपुर)

Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार इंटर की परीक्षा में भाग लिया था | परन्तु नंबर कम आने की वजह से एक अथवा दो विषयों में फ़ैल हो चुके है और वो चाहते है की कम्पार्टमेंटल के माध्यम से फिर से उन विषयो की परीक्षा देकर इंटर उत्तीर्ण करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी कर दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana 2022 Online Apply | बिहार कृषि विभाग नई योजना आवेदन शुरू मिलेगा 61 हजार अनुदान जल्दी करे

Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022 Important dates

कम्पार्टमेंटल -सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि :- 26 मार्च 2022
कम्पार्टमेंटल -सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 30 मार्च 2022

कम्पार्टमेंटल -सह-विशेष परीक्षा की तिथि :- अप्रैल 2022 माह के अंत में


इन्हें भी देखे :-Bihar Board Matric Result 2022 | इस दिन आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

 ऐसे होगा कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इंटर के कम्पार्टमेंटल के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से ही भरा जायेगा | परन्तु छात्र/छात्रा इसके लिए खुद से आवेदन नहीं कर सकते है | इसके लिए उन्हें अपने विद्यालय प्रधान से बात करनी होगी | जिसके बाद उनके विद्यालय के द्वारा ही कम्पार्टमेंटल के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा |



Bihar Board Inter Compartmental Exam 2022 Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
Download notification  Click Here
Bihar Board Inter Topper Prize Click Here
India Post payment Bank CSP Apply online Click Here
Official website  Click Here
Scroll to Top