Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : BPSC AEDO Recruitment 2025 : बिहार ब्लॉक लेवल पर आई AEDO की नई भर्ती, जाने – योग्यता, उम्र सीमा & आवेदन प्रक्रिया

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 :- बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : BPSC AEDO Recruitment 2025 : बिहार ब्लॉक लेवल पर आई AEDO की नई भर्ती, जाने – योग्यता, उम्र सीमा & आवेदन प्रक्रिया
Post Date  22/08/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Assistant Education Development Officer
Total Post  935
Apply Date  27/08/2025 to 26/09/2025
Apply Mode Online
Official Website bpsc.bihar.gov.in

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online apply :- 27/08/2025
  • Last date for online apply :- 26/09/2025
  • Apply Mode :- Online

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Application Fee

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए सभी जाति वर्गों के आवेदकों को एक सामान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 


  • All Category Candidates :- 100/-
  • Payment Mode :- Online
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा , जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जायेगा |

नोट :- वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं किया जता है , उन्हें Biometric Fee के रूप में 200/- रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा |

BPSC AEDO Recruitment 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post 
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी 935




Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Education Qualification

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष |

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Age Limit 

  • Minimum age limit :- 21 years.
  • Maximum age limit General :- 37 years.
  • Maximum age limit BC/EBC/Female :- 40 years.
  • Maximum age limit SC/ST :- 42 years.




Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Pay Scale 

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी :-प्रारम्भिक वेतन स्तर-5, मूल वेतन- 29200/- राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय |

Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको bpsconline.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> वहां जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा | 

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=>जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : लिखित परीक्षा का कार्यक्रम

विषय  परीक्षा की प्रकृति  प्रश्नों की संख्या /कुल अंक  अवधि 
सामान्य भाषा भाग-1 सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) वस्तुनिष्ठ 100 / प्रति प्रश्न 1 अंक 2 घंटा 
भाग-2 सामान्य हिंदी (70 अंक)
सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ 100 /प्रति प्रश्न 1 अंक 2 घंटा 
सामान्य योग्यता (General Aptitude) वस्तुनिष्ठ 100 /प्रति प्रश्न 1 अंक 2 घंटा 




Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 : Important Links 
For Online Apply  Click Here New Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Patna High Court Stenographer Recruitment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025 कितने पदों के लिए निकाली गई है?

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 935 पदों पर Assistant Education Development Officer (AEDO) की नियुक्ति की जाएगी।

BPSC AEDO Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है।

Bihar AEDO Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।

BPSC AEDO Bharti 2025 के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष (सामान्य वर्ग) है। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।

BPSC AEDO Vacancy 2025 का वेतनमान कितना है?

चयनित उम्मीदवारों को ₹29,200 प्रति माह (Level-5 Pay Scale) + अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top