Bihar Block KRP Vacancy 2024

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : Bihar KRP New Bharti : बिहार ब्लॉक स्तर की बंपर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online :- बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से महादलित , दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछडा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती के.आर.पी. (Key Resource Person) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती बिहार के सभी जिलो के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Block KRP Vacancy 2024 अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : Overviews
Post Name Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : Bihar KRP New Bharti : बिहार ब्लॉक स्तर की बंपर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 24/02/2024
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Name KRP (Key Resource Person)
Total Post 269
Start Date 24/02/2024
Last Date 18/03/2024
Apply Mode Online
Official Website state.bihar.gov.in/educationbihar
Bihar Block KRP Vacancy 2024 Short Details Bihar Block KRP Vacancy 2024 : ये भर्ती के.आर.पी. (Key Resource Person) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती बिहार के सभी जिलो के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Important Dates

Bihar Block KRP Vacancy 2024 : इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इन पदो के लिए आवेदन कर सके |



  • Start date for online apply :- 24/02/2024
  • Last date for online apply :- 18/03/2024
  • Apply Mode :- Online

Bihar KRP New Bharti 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
KRP (Key Resource Person) 269



Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Education Qualification

KRP (Key Resource Person) :- आवेदक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होगी |

Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Official Notice

Bihar Block KRP Vacancy 2024

Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Age Limit

  • Minimum age limit :- 21 years.
  • Maximum age limit :- 45 years.




Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Pay Scale

के.आर.पी. माह में कम से कम 20 दिन का अनुश्रवण करेगे, जिन्हें अनुश्रवण भत्ता के रूप में प्रतिदिन 500 रु. की दर से (20 दिन X 500) अधिकतम 10,000/- रूपये मासिक अनुश्रवण भत्ता का भुगतान किया जायेगा | इस पद पर चयनित व्यक्ति भविष्य में नियमित/ नियमतीकरण का कोई दावा नहीं करेगे और न ही ऐसे कोई दावा विचारणीय होगा |

Bihar Block KRP Vacancy 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Latest News का सेक्शन मिलेगा |
  • वहां आपको Online Application link for the post of Key Resource Person under Dalit Mahadalit Minority Extremely Backward group Akshar Aanchal Yojna का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |




  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको [ Click here to register ]. का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Block Level Vacancy 2024 : के.आर.पी. (Key Resource Person) के चयन हेतु शर्ते

  • आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होगी |
  • आवेदक की उर्म सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होगी |
  • कार्यक्रम के अंतर्गत वैसे साक्षरता कर्मी जिनके द्वारा अनुश्रवण / प्रबोधन का अनुभव (क्रमांक II (छ) के अनुसार) प्राप्त हो, के प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छुट देय होगी |
  • उम्र की गणना नियोजन वर्ष 01 जनवरी, 2024 को आधार मानकर की जाएगी |
    के.आर.पी. का पद अवैतनिक एवं पूर्णता अस्थायी प्रकृति का है |




  • साक्षरता अभियान के लिए स्वेक्षा से समय देने वाले स्वयंसेवक / व्यक्ति इसके लिए आवेदन दे सकते है |
  • के.आर.पी. का मुख्यालय प्रखंड कार्यालय होगा | कार्यक्रम के लिए योजना, कार्यान्वयन, अनुश्रवण, मूल्यांकन , प्रशिक्षण , प्रतिवेदन तैयार करने की दक्षता, नेतृत्व की क्षमता , प्रजातांत्रिक मूल्यों में आस्था, प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा गुणों से युक्त व्यक्ति के. आर.पी. से ज्यादा उपयुक्त होगे , ऐसी अपेक्षा की जाती है |
  • आवेदक उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए , जिस जिले के लिए वो आवेदन कर रहा होगा|
  • इसे लिए  अंचलअधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण-पत्र मान्य होगा तथा उसकी प्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी |
  • वैसे कर्मी जो किसी अन्य संस्थान/ विभाग में कार्यरत हो, केवल वो ही के.आर.पी. की पात्रता के उम्मीदवार होगे |
  • आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा |
  • अभ्यर्थी को मोबाइल / कंप्यूटर के माध्यम से सूचना के आदान -प्रदान की जानकारी होनी चाहिए | इस हेतु उनके पास android/ स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है |




Bihar Block KRP Vacancy 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply (Register) Click HereNew Image
For Login  Click HereNew Image
Check Official Notification (Short) Click HereNew Image
Check KRP Guideline Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top