Bihar Bakri Palan Yojana 2025

Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : बकरी पालन के लिए सरकार देगी 1 से 8 लाख रूपये, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ ऐसे करे आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana 2025 :- बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अंतर्गत बकरी फार्म की स्थापना के लिए सरकार के तरफ से लाभ दिए जाते है | इसके तहत सरकार के तरफ से सभी वर्गों के नागरिको को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो बकरी फार्म खोलना चाहते है उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार अनुदान दिए जाते है | जो भी व्यक्ति योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है |

Bihar Bakri Palan Yojana 2025 जिसके बाद विभाग के तरफ से उन्हें बकरी पालने के लिए अनुदान दिए जाते है | इसके तहत किस प्रकार से लाभ दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : Overviews
Post NameBihar Bakri Palan Yojana 2025 : बकरी पालन के लिए सरकार देगी 1 से 8 लाख रूपये, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ ऐसे करे आवेदन
Post Date14/03/2025 
Post TypeSarkari Yojana 
Scheme Nameसमेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अंतर्गत बकरी फार्म
Apply ModeOnline 
Departmentपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
Official Websitestate.bihar.gov.in/ahd
Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : Short DetailsBihar Bakri Palan Yojana 2025 : समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना अंतर्गत बकरी फार्म की स्थापना के लिए सरकार के तरफ से लाभ दिए जाते है | इसके तहत सरकार के तरफ से सभी वर्गों के नागरिको को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो बकरी फार्म खोलना चाहते है उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार अनुदान दिए जाते है |

Bihar Goat Farming 2025

राज्य सरकार के सात निश्चय -2 के तहत समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत बकरी फार्म की स्थापना के लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिए जाते है | इसके तहत सरकार के तरफ से राज्य के युवक/युवती/किसान/उद्यमी को रोजगार करने के लिए बकरी फार्म स्थापित करने के लिए अनुदान दिए जाते है |



इसके तहत सरकार के तरफ से सभी वर्गों के नागरिको को लाभ दिए जाते है | इसके तहत सरकार के तरफ से 50 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाते है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |


Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

इसके तहत लाभ के लिए आवेदकों को विभाग के तरफ से निर्धारित तिथि को हर वर्ष आवेदन लिए जाते है | पिछले वर्ष के बात करे तो इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन विभाग के तरफ से 12/09/2024 को आधिकारिक सुचना जारी की गयी थी | इसके साथ ही ये जानकारी दी गयी थी की आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत ऑनलाइन लिंक खुलने के पश्चात् 15 दिनों तक होने वाली है | तो उम्मीद है की इस वर्ष भी सितम्बर में भी इसका आवेदन शुरू कर दिए जाये|



Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

बकरी फार्म की क्षमता इकाई लागत में (लाख रूपये)आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी रूपये में अनुदान भूमि की आवश्यकता हरा चारा उगाने हेतु भूमि की आवश्यकता
स्वलागत बैंक ऋण इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रूपये में)
20 बकरी +01 बकरा (सामान्य जाति)2.4272,00024,000501.211,800 वर्गफीट_
40 बकरी +02 बकरा (सामान्य जाति)5.321,59,00053,000502.663,600 वर्गफीट 50 डिसमिल
100 बकरी +05 बकरा13.043,91,0001,30,000506.529,000 वर्गफीट 100 डिसमिल
20बकरी +01बकरा2.4258,00024,000601.451,800 वर्गफीट _
40बकरी +02बकरा(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)5.321,27,00053,000603.193,600 वर्गफीट 50 डिसमिल
100 बकरी +05 बकरा(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)13.043,12,0001,30,000 607.829,000 वर्गफीट 100 डिसमिल



Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : ऋण/स्वलागत

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकते है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी | अनुदान की राशी चयनि लाभुको को दोनों स्थिति में देय होगा |

Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : प्राथमिकताएँ

लाभुको का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा |लाभुक के चयन में स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित करने तथा बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी |



Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : Important Documents

  • वांछित भूमि का साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद/एल.पी.सी.लीज इकरारनामा , नजरी नक्शा
  • वांछित राशी का साक्ष्य :- पासबुक, एफ.डी. अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :- सरकारी संस्थानों से बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनु.जाति. एवं अनु. जनजाति के आवेदक हेतु :- जाति प्रमाण पत्र
  • अन्य :- फोटो, आधार,वोटर आई.डी., पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र




Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

बकरी फ़ार्म योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से हर वर्ष तिथि निर्धारित की जाती है | इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय से जाकर इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Bihar Bakri Palan Yojana 2025 : Important Links
Check Official Notice Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsAppClick HereNew Image
Bihar Murgi Palan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 

 

Scroll to Top