Bihar Bagbani Yojna 2021

Bihar Bagbani Yojna 2021 | बिहार छत पर बागवानी योजना 2021 | बागबानी के लिए मिलेगे 50% तक अनुदान

Bihar Bagbani Yojna 2021

बिहार छत पर बागवानी योजना 2021

Short description :- Bihar Bagbani Yojna 2021 बिहार सरकार द्वारा बिहार में एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम छत पर बागबानी योजना | इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है| इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिनके पास निचे दी गयी योग्यता है | तो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है | तो अगर आप भी छत पर बागबानी करना चाहते है |




तो जल्द से जल्द इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत छत पर बागबानी करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से 50% तक का अनुदान दिया जायेगा | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

 क्या है बिहार छत पर बागवानी योजना 2021

बिहार छत पर बागवानी योजना 2021 बिहार सरकार द्वारा बिहार में एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम छत पर बागबानी योजना | इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है|वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो,



वे इस योजना का लाभ ले सकते है।वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है| स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।




स्वयं के मकान की स्थिति में एक इकाई तथा अर्पाटमेन्ट की स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट अर्थात अर्पाटमेन्ट में रहने वाले अलग-अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा।चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Bagbani Yojna 2021 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 sq. ft का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाया जायेगा | 
  • प्रति इकाई 300 sq. ft का कुल लागत 50,000 रु. है |



  • अनुदान 25,000 रु. (50 प्रतिशत इकाई के लगत का)
  • अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) में देय है |

Bihar Bagbani Yojna 2021 योजना अंतर्गत अवयव

क्र.स. अवयव का नाम संख्या (आकर)
1 पोर्टेबल ,फारमिंग सिस्टम 03
2 और्गानिक किट 04
3 फ्रूट बैंक 10
4 प्लास्टिक पोंट 15
5 खुरपी 02
6 हैण्ड स्पेयर 01
7 शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे) 03
8 ड्रीप सिस्टम
9 फल के पौधे 10

बिहार छत पर बागवानी योजना 2021 लाभान्वित होने वाले शहरो के नाम

राज्य के पाँच जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी,समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी,काँटी, नालंदा के बिहारशरीफ तथा भागलपुर के जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।



Bihar Bagbani Yojna 2021 How to apply
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट जा कर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने “उद्यान निर्देशालय अंतर्गत संचालित योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल” का लिंक नजर आएगा |



  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब ओपन होगा |
  • जिसमे आपको “छत पर बागबानी” के लिए आवेदन करे का लिंक नजर आएगा |
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
  • ऊपर दिए गए सभी जानकारी को सही प्रकार से पढ़कर agree पर क्लिक करे |
  • उसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | 




Bihar Bagbani Yojna 2021 Important links
For online apply Click Here
Download notification Click Here
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021 Click Here
Official website Click Here




Comments are closed.

Scroll to Top