Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : बिहार अधिकार मित्र भर्ती आवेदन शुरू 10वी पास के लिए सीधी भर्ती

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती अधिकार मित्र के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : Overviews
Post Name Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : बिहार अधिकार मित्र भर्ती आवेदन शुरू 10वी पास के लिए सीधी भर्ती
Post Date 16/11/2024
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Name अधिकार मित्र
Total Post 100
Start Date 14/11/2024
Last Date 30/11/2024
Apply ModeOffline
Official Website munger.nic.in
Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : Short Details Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : ये भर्ती अधिकार मित्र के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदो के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 14/11/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 30/11/2024
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन 

Bihar Adhikar Mitra New Vacancy 2024 : Post Details

पद का नामपदों की संख्या
अधिकार मित्र100



Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : अधिकार मित्र के कार्य

अधिकार मित्र (पारा विधिक स्वयं सेवको) का मुख्य उददेश आम नागरिको को विधिक सेवाएँ उपलब्ध कराना, उनके वादों को अद्यतन जानकारी देना, क़ानूनी मामलो पर सलाह देना, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा चलायी जा रही योजनाओ एवं केंद्र/ राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी देना तथा अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता , विधिक सहायता के लिए पीडितो एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य, प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केंद्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार सौपें |



Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता

मैट्रिक तथा कंप्यूटर में दक्ष

आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओ का प्रमाण पत्र लगाकर अधोहस्ताक्षरी के पास पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत रूप से भेजे | आवेदन के साथ पंजीकृत डाक दिक्त लगा अपना पता लिखा लिफाफा भेजें |

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : मानदेय

रुपया 500/- प्रतिदिन परन्तु यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा, जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें कोई विशेष कार्य करने हेतु सौंपती है या स्वयं सेवक गाँव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक प्राधिकार या ए.डी.आर. केंद्र में ले आता है अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिवरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाता है |



Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : कौन आवेदन दे सकता है 

ऐसे व्यक्ति (महिला/पुरुष) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखते है तथा उनके लिए कार्य करना चाहते है , इसमें शिक्षक (सेवा निवृत शिक्षक सहित) सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक , एम.एस.डब्लू छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर , छात्र, विधि छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य , गैर राजनितिक सदस्य , स्वयं सेवा समूह , मैत्री समूह जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हो तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझे |



  • सामान्य अनुदेश
  • आवेदक भारत का नागरिक हो |
  • स्वस्थ हो |
  • अच्छा चरित्र हो |
  • समाज सेवा में रूचि रखता हो |

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |  इसके लिए आवेदन करने के लिएय आवेदक को विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओ का प्रमाण पत्र लगाकर अधोहस्ताक्षरी के पास पंजीकृत डाक/ व्यक्तिगत रूप से भेजे | आवेदन के साथ पंजीकृत डाक टिकट लगा अपना पता लिखा लिफाफा भेजें |

  • आवेदन भेजने का पता :- सेवा में , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ए.डी.आर. भवन (प्रबंध कार्यालय), मुंगेर
  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 30/11/2024
  • संपर्क संख्या :- 06344-220231, टोल फ्री नंबर – 15100




Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024 : Important Links
For Form Download Click HereNew Image
Check Official NotificationClick HereNew Image
Home PageClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Join WhatsAppClick HereNew Image
Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024Click Here  New Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top