Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इंटर के बाद सीधे बीएड करने का मौका – जाने पूरी जानकारी

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 :- अगर आप 12वीं पास युवा है और 12वीं के बाद आप सीधे बीएड करना चाहते है तो बिहार सरकार के तरफ से 4 Year Integrated B.Ed कोर्स चलाया जाता है | जिसमे केवल 4 वर्षो में आपका स्नातक और बीएड दोनों पूरा कर दिया जाता है | तो अगर आप भी इस कोर्स एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी जाती है, इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होती है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

अगर आप भी Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 के लिएय ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Overviews
Post Name  Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इंटर के बाद सीधे बीएड करने का मौका – जाने पूरी जानकारी
Post Date  22/08/2025
Post Type  Admission, Education
Course Name  4 Year Integrated B.Ed
Apply Date  Updated Soon
Apply Mode  Online
Official Website biharcetintbed-brabu.in

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : जैसा की आप सभी जानते है की स्नातक करने में तीन वर्ष का समय लगता है और इसके बाद फिर B.Ed.के लिए दो वर्ष का अलग से समय लगता था कुल मिलाकर छात्रो को इसके लिए 5 वर्ष का समय देना होता था |किन्तु अब इस 4 Year Integrated B.Ed. कोर्स के माध्यम से वो केवल चार वर्ष में अपना स्नातक और B.Ed.दोनों कर लेंगे | 4 Year Integrated B.Ed. के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



  • यह एक 4-वर्षीय Integrated B.Ed प्रोग्राम है जो ग्रेजुएशन + बीएड एक साथ दिलाता है।
  • NCTE अनुमोदित है और बिहार के कई कॉलेजों में उपलब्ध है।
  • +2 पास विद्यार्थी (50% या अधिक अंक) प्रवेश के योग्य हैं।
  • प्रवेश परीक्षा, शुल्क, कॉलेज, तिथियों की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Important Dates

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किसी भी समय शुरू किये जा सकते है | इसके लिए आवेदन को लेकर आवेदन तिथि जैसे ही जारी की जाएगी उस जानकारी को सबसे पहले इस आर्टिकल में अपडेट कर दिए जायेगे | 


  • Start date for online apply :- Updated Soon
  • Last date for online apply :- Updated Soon
  • Apply Mode :- Online

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Application Fee

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



  • General/Others :-1000/-
  • BC/EBC/Women/EWS/Differently Abled :-750/-
  • SC/ST :- 500/-

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Education Qualification

  • Candidates with at least 50% marks in Senior Secondary/+2 or its equivalent.
  • For reserved category it shall be 45% or its equivalent.

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Important Documents

  • 10वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • फोटो पासपोर्ट साइज़
  • मोबाइल नंबर (Active)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • आवासीय प्रमाण पत्र




Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 

=> इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 

=> वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा | 

=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=> जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | 

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा | 

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : बिहार के इन कॉलेजों में होगा है 4 वर्षीय बीएड का कोर्स 

  • बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली
  • बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर
  • माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी
  • शहीद प्रमोद बी.एड कॉलेज, मुजफ्फरपुर




Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
KYP Registration 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar 4 Year Integrated B.Ed Course क्या है?

यह एक 4 वर्षीय कोर्स है जिसमें छात्र एक साथ Graduation (B.A./B.Sc.) + B.Ed की डिग्री सिर्फ 4 साल में पूरी कर सकते हैं।

Bihar Integrated B.Ed 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इंटर (12th) पास छात्र जिनके कम से कम 50% अंक (SC/ST/PwD के लिए 45%) हैं, इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं।

Bihar 4 Year Integrated B.Ed में एडमिशन कैसे होगा?

एडमिशन CET-INT-B.Ed Entrance Exam के माध्यम से होगा, जो OMR आधारित परीक्षा है।

Bihar Integrated B.Ed 2025 में कितनी फीस लगेगी?

आवेदन शुल्क – General: ₹1000 OBC/EBC/EWS/Women: ₹750 SC/ST/PwD: ₹500

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top