Bihar 11th Admission Online 2021

Bihar 11th Admission Online 2021 | OFSS Intermediate Admission 2021-23

Bihar 11th Admission Online 2021

OFSS Intermediate Admission 2021-23

Short description :- Bihar 11th Admission Online 2021 BSEB के तरफ से इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 की एडमिशन जल्द ही शुरू किये जाने वाले है | ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में पास किया है | तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स इस एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है |बिहार बोर्ड के तरफ से कुछ दिनों पहले ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया है |रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण हुए सभी स्टूडेंट्स 11वी कक्षा में एडमिशन लेना शुरु करेगे |




Bihar 11th Admission Online 2021  ऐसे में अगर आप 11वी कक्षा में में एडमिशन लेना चाहते है | तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |इसमें एडमिशन और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |इस से जूरी पूरी जानकारी निचे दी गयी है |इस में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Application fee :-

  • Application fee :- 300/-

  • Payment mode :- Pay the exam fee through the credit card, debit card ,net banking.



Bihar 11th Admission Online 2021 

11वी में एडमिशन के लिए आपको  तीन अलग -अलग विकल्प दिए जायेगे |इसके में आपको विज्ञान ,कला और वाणिज्य का विकल्प नजर आएगा |आप इस में से किसी एक विषय को चुन कर अपना आगे की पढाई कर सकते है | जिस भी विषय आपको अधिक रूचि है | तो आप उसी विषय का ही चुनाव करे |

कौन कर सकता है आवेदन 

ऐसे स्टूडेंट्स हो 10वी उत्तीर्ण है | और 11वी में अपना एडमिशन करवाना चाहते है | वो जल्द से जल्द इसके लिए लिए आवेदन करे |उनउत्तीर्ण स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है |एडमिशन के लिए कैसे आवेदन करना है | इसके से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | इस एडमिशन के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |




ऐसे करे विषयों का चुनाव 

10वी उत्तीर्ण सभी स्टूडेंट्स को इस बात की दिक्कत होती है | की वो किस विषय को चुन कर आगे की पढाई पूरी कर सकते है | उन छात्रो के लिए विषयों के चुनाव के लिए सबसे अच्छा विकल्प है की आप अपने विषयों का चुनाव अपनी 10वी में प्राप्त अंको के अनुसार कर सकते है |

ऐसे करे आवेदन 

  • इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे OFSS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको 11th एडमिशन के लिए आवेदन फ्रॉम का विकल्प नजर आएगा |



  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • उसमे आपसे कुछ जरुर जानकारी मांगी जाएगी |
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान की तरफ आये |
  • शुल्क भुगतान के बाद अपना आवेदन फ्रॉम जमा कर दे |
  • शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग और पेटीएम् के माध्यम से कर सकते है |
  • अंत में आप अपने आवेदन फ्रॉम का प्रिंट आउट जरुर निकाल ले |



Important links
For admission form download Coming soon
Ofss inter admission notification Click here
BRABU UG Admission 2021 BA BSc BCom 2021 2024 Click here
Official website Click here
Scroll to Top