Ayushman Card Big Update 2026 : आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, जानें पूरी जानकारी

Ayushman Card Big Update 2026

Ayushman Card Big Update : बिहार में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत Ayushman Card Big Update आया है। अब राज्य सरकार ने उन लाखों लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला लिया है जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है। Ayushman Card Big Update के तहत अब प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी और मौके पर ही कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया पूरी करेंगी। इस नई व्यवस्था से लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने या कागजात लेकर केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Ayushman Card Make Process Update के मुताबिक, राज्य को तीन भागों में बांटा गया है – उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और मध्य बिहार। तीन अलग-अलग प्राइवेट एजेंसियां चयनित की जा रही हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एजेंसियों के कर्मचारी घर जाकर लाभार्थियों की पहचान करेंगे और जरूरी दस्तावेज लेकर मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाकर सौंप देंगे। Ayushman Card Process Change से अब तक 50% से कम लाभार्थियों का कार्ड बना है, उसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है।



Ayushman Card Big Update : Overview

Ayushman Card Big Update घर-घर जाकर प्राइवेट एजेंसियां बनाएंगी कार्ड
योजना का नाम आयुष्मान भारत PM-JAY + CM जन आरोग्य योजना
लाभार्थी परिवार 1.69 करोड़ (लाभार्थी: 8.45 करोड़)
अब तक बने कार्ड 4.12 करोड़ (करीब 50%)
नई व्यवस्था प्राइवेट एजेंसियां + टेंडर प्रक्रिया
राज्य विभाजन उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार, मध्य बिहार
लाभ राशि प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज
अस्पताल 433 सरकारी + 725 निजी अस्पताल सूचीबद्ध
अब तक का इलाज लाभ 27.60 लाख लाभार्थियों को ₹3941.22 करोड़
आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70+ उम्र के 3.61 लाख लाभार्थी कवर

Ayushman Card Big Update क्यों लाया गया?

Ayushman Card Big Update इसलिए लाया गया क्योंकि राज्य में कुल 8.45 करोड़ लाभार्थी होने के बावजूद सिर्फ 4.12 करोड़ कार्ड ही बन पाए हैं। यानी 50% से भी कम लाभार्थी योजना से जुड़ पाए हैं। कई लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते, कागजात जुटाने में दिक्कत होती है या जानकारी की कमी रहती है। Ayushman Bharat Yojana New Update के तहत अब प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाकर लोगों की पहचान करेंगी और मौके पर ही कार्ड बनाकर सौंप देंगी। इससे योजना का लाभ 100% तक पहुंच सकेगा।




राज्य में 1.69 करोड़ परिवार पात्र हैं। अभी तक 27.60 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3941.22 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज मिल चुका है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के 3.61 लाख लाभार्थी आयुष्मान वय वंदना कार्ड से कवर हैं। Ayushman Card Application Process Update से अब बाकी बचे लाभार्थी भी आसानी से जुड़ सकेंगे।

02jan26 pk pat ptn 01 2026010219515320260103050559 1 e1767455877817

Ayushman Card Big Update से कैसे मिलेगा लाभ?

Ayushman Card Big Update लागू होने के बाद लाभार्थियों को कई बड़े फायदे मिलेंगे:

  • घर पर ही कार्ड बन जाएगा – कहीं जाने की जरूरत नहीं
  • प्राइवेट एजेंसियां दस्तावेज लेकर आएंगी और मौके पर प्रक्रिया पूरी करेंगी
  • प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज (कैशलेस और पेपरलेस)
  • 433 सरकारी और 725 निजी अस्पतालों में इलाज उपलब्ध
  • CM जन आरोग्य योजना से भी कवर मिलेगा (जो PM-JAY में नहीं हैं)
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्थागत इलाज में मदद
  • समय और पैसे दोनों की बचत



Aadhaar Number se Property Tax Kaise Bhare जैसी अन्य योजनाओं की तरह अब आयुष्मान कार्ड भी घर पर ही बन सकेगा।

राज्य को तीन भागों में बांटा गया है – उत्तर, दक्षिण और मध्य बिहार। तीन अलग-अलग एजेंसियां काम करेंगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अब तक की स्थिति और लक्ष्य

Ayushman Card Big Update से पहले राज्य में 1.69 करोड़ परिवार पात्र थे। 8.45 करोड़ लाभार्थी थे। लेकिन सिर्फ 4.12 करोड़ कार्ड बने। यानी 50% से कम लाभार्थी जुड़े। Ayushman Card New Rules से अब शेष बचे लाभार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। सरकार का लक्ष्य 100% कवरेज करना है।




Ayushman Card Big Update की प्रक्रिया क्या होगी?

Ayushman Card Big Update में प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाएंगी
  • पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी
  • जरूरी दस्तावेज (आधार, राशन कार्ड आदि) लेंगी
  • मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगी
  • कार्ड बनाकर तुरंत सौंप देंगी




Ayushman Card Big Update की प्रक्रिया क्या होगी?

Ayushman Card Big Update में प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाएंगी
  • पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी
  • जरूरी दस्तावेज (आधार, राशन कार्ड आदि) लेंगी
  • मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगी
  • कार्ड बनाकर तुरंत सौंप देंगी




Important Links

Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Free Online Coaching 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
निष्कर्ष

Ayushman Card Big Update बिहार के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाकर कार्ड बनाएंगी। इससे 5 लाख तक मुफ्त इलाज हर परिवार को मिल सकेगा। ऑनलाइन आवेदन की परेशानी खत्म होगी। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा दे रही है। अगर आपका कार्ड नहीं बना है तो जल्द ही एजेंसी आपके घर आएगी।

FAQ

Ayushman Card Big Update में प्राइवेट एजेंसियां क्या करेंगी?

Ayushman Card Big Update में प्राइवेट एजेंसियां घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी और मौके पर कार्ड बनाकर सौंपेंगी।

Ayushman Card Application Process Update से कितना समय लगेगा?

Ayushman Card Application Process Update से कार्ड बनने में बहुत कम समय लगेगा क्योंकि प्रक्रिया घर पर ही पूरी होगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top