Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021

Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021 (Upcoming Vacancy) | बिहार आईटी मैनेजर और कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली

Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021

बिहार आईटी मैनेजर और कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली

Short description :- Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021 बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से फिर एक नयी भर्ती आई है | ये भर्ती ग्रामीण कार्य विभाग कामकाज के लिए की जाएगी | जिससे की केंद्र सरकार को भेजी जाने वाली ऑनलाइन रिपोर्ट भी अब समय पर जाएगी | इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से दो अलग -अलग प्रकार के पद पर भर्ती निकाली गयी है | जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे |




ये भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक आईटी प्रबंधक के पद के लिए निकाली गयी है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगे | ऐसे ही और अलग -अलग प्रकार की भर्ती जिनके लिए आप अभी आवेदन कर सकते है | उनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021 Post details

Post name  Number of post 
कंप्यूटर ऑपरेटर  1820
सहायक आईटी प्रबंधक  750

 सड़को का रिकॉर्ड रखने के लिए 2570 कर्मचारी किये जायेगे बहाल 

Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021 ऑनलाइन कामकाज को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने ढाई हजार से अधिक आईटी मैनेजर व कंप्यूटर ऑपरेटर बहाल करने के फैसला लिया है | कुल 2570 तकनिकी कर्मियों की बहाली की जाएगी |




दरअसल ,विभाग में अधिकतर रिपोर्ट ऑनलाइन भेजनी होती है | खासकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग को पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन ही पोर्टल पर भेजनी होती है | अभी इंजिनियर अपने यहाँ के कर्मचारी से इस काम को करा रहे है | लेकिन कर्मियों की कमी के कारण यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है |


समय पर रिपोर्ट नहीं जाने के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में देरी होती है | इसे देखते हुए विभाग ने तय किया है की विभागीय कामकाज में तेजी लेन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और आईटी मैनेजर बहाल किये जाये | विभाग कुल 1820 कंप्यूटर ऑपरेटर तो 750 सहायक आईटी प्रबंधक बहाल होगे |



Bihar IT Manager And Computer Operator Vacancy 2021 Important links
IDBI Bank Executive Recruitment 2021 Click Here
परिचारी सहायक भर्ती आवेदन शुरू Click Here
 Gramin kary vibhag official website  Click Here
Bihar Official website Click Here




Comments are closed.

Scroll to Top