Short description – बिहार सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर की नियुक्ति की घोसाणा की गयी है | इसके अनुसार बिहार में कुल आठ हजार शारीरक शिक्षको की भर्ती की जाएगी |
इसके अनुसार हर प्राथमिक विद्यालयों में एक शारीरक शिक्षको की भर्ती की जाएगी | इस से पहले 2006-2007 ट्रेंड शिक्षको की बहाली की गयी थी |शायद शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही इस बात की अधिघोषणा जारी कर दे |
इस में कुल आठ हजार शिक्षको की बहाली की जाएगी जिसकी नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी | इस नियुक्ति का मकसद बच्चो के सेहत का ख्याल रखना है |
जिसके की बच्चे कम बीमार परे | सरकार का कहना है की अगर शारीरक शिक्षको की बहाली ही गयी तो बच्चो के स्वास्थ को बेहतर बनाया जा सकता है |
अगर आप इस में अप्लाई करना चाहते है तो ऑनलाइन इसकी वेबसाइट पर जब ये फ्रॉम आये तो आप इसे भर सकते है |
- फिजिकल टीचर बनने के लिए योग्यता -उम्मीदवार को किसी विस्वविद्याल या संस्थान से फिजिकल एजुकेशन में बैचलर्स (बीपीइ या बीपीएड ) या मास्टर्स डिग्री (एमपीई या एमपीईएडी ) उत्तीर्ण होना चाहिए |
- फिजिकल एजुकेशन टीचिंग के क्षेत्र में पूर्व का अनुभव
- फिजिकल एजुकेशन से संबंधित अभ्यास में पारंगत होना चाहिए
- बच्चो के शारीरिक अभ्यास की बारीकियो में निपुणता
- संबंधित खेल के अभ्यास में निपुणता