Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021

Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021 | बिहार दिव्यांग शिक्षक बहाली 2021

Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021

बिहार दिव्यांग शिक्षक बहाली 2021

Short description :-  Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021  बिहार जल्द ही जल्दी ही बहुत ही अच्छी भर्ती आने वाली है | बिहार सरकार के तरफ से इससे ज़ुडा एक शोर्ट नोटिस जारी किया गया है | ये भर्ती प्रारंभिक शिक्षक के पदों पर होने वाली है |इसके लिए आवेदन जल्द ही आवेदन किये जा रहे है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करे |




इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |बिहार शिक्षक बहाली 2021  जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी सूचना सबसे पहले दी जाएगी |

Important dates

  • Start date for apply :- 11/06/2021
  • Last date for apply :- 25/06/2021




For more details please read official notification .

Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021 Post details

  • प्रारंभिक शिक्षक

  कौन -कौन कर सकते है इसके लिए आवेदन

प्रारंभिक विद्यालायो में बर्ष 2019-20 में शिक्षक पद पर नियोजन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 23/11/2019 थी | इस तिथि तक नियुक्ति हेतु आवश्यक अहर्ता जिन दिव्यांगजनों द्वारा धारित हो , उन्हें ही यह अवसर दिया गया है | जो दिव्यांगजन पूर्व में आवेदन दे चुके है उन्हें पुन: आवेदन देने की अर्हता नहीं होगी |




यदि ऐसे अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र समर्पित किया जाएगा तो इसपर नियोजन इकाई द्वारा विचार नहीं किया जायेगा | साथ ही ,दिव्यांगजनके लिए चिह्नित 4 प्रतिशत रिक्त पद के अलावा किसी अन्य कोटि /श्रेणी के रिक्ति पर नियोजन हेतु इस आवधि में आवेदन करने की यह सुविधा नहीं दी जाएगी |




संबंधित अभ्यर्थीगण के द्वारा नगर निकाय के संदर्भ में संबंधित निकाय के सदस्य सचिव के कार्यालय ,प्रखंड नियोजन इकाई एवं पंचायत नियोजन इकाई के संदर्भ में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र के साथ -साथ संबंधित पंचायत में आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाएगी |इससे संबंधित सूचना भी जिला के NIC के वेबसाइट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा |

बिहार दिव्यांग शिक्षक बहाली 2021 इस बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्रदान की जाएगी |



Bihar Divyang Teacher Vacancy Apply 2021 Important links
Download short-notice Click here
BCECE Bihar Senior Resident Tutor Recruitment 2021 Click here
Official website Click here

Comments are closed.

Scroll to Top