Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 :- बिहार में राशन डीलर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली जाएगी | आपको बता दे की ये भर्ती बिहार के सभी जिलो में निकाली जाएगी | राज्य में ऐसे बहुत सारे युवा है जो राशन का डीलर का काम करना चाहते है उनके लिए ये बहुत ही बेहतरीन मौका है | इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी जाती है | ऐसे में कम पढ़े-लिखे व्यक्ति भी राशन डीलर बन सकते है |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : इन पदो पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जाती है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : Overviews
| Post Name | Bihar Ration Dealer Vacancy 2026: पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी |
| Post Date | 20.01.2026 |
| Post Type | Job Vacancy |
| Vacancy Post Name | बिहार राशन डीलर |
| Total Post | जिलावार |
| Apply Date | जिलावार |
| Apply Mode | Offline |
| Official Website | bihar.s3waas.gov.in |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : Important Dates
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : आपको बता दे की ये भर्ती जिलावार अलग-अलग समय पर जारी की जाती है | इसके तहत भर्ती को लेकर आवेदन जब भी शुरू किये जाते है इसके बारे में जिलावार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिस जारी कर जानकारी दी जाती है|
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- जिलावार
- आवेदन की अंतिम तिथि :- जिलावार
- आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : Post Details
| Post Name | Number of Post |
| Bihar Ration Dealer | जिलावार रिक्तियां |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : पात्रता
- उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति हेतु न्यूनतम योग्यता आवेदक का मैट्रिक पास और व्यस्क होना आवश्यक है |
- परन्तु कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
- कंप्यूटर की समानता होने पर अधिक योग्यता को और उसमे भी समानता होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : प्राथमिकता
उचित मूल्य की दूकान के आवंटन में प्राथमिकताएँ निम्न रूप में होगी :-
- स्वयं सहायता समूह
- महिलाओ की सहयोग समितियाँ
- पूर्व सैनिक की सहयोग समितियाँ
- शिक्षित बेरोजगार
- संबधित पंचायत अथवा वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगा |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : आवेदन प्रक्रिया
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करके इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, (जहाँ रिक्ति निकाली गई है) के कार्यालय में अंतिम तिथि से पहले तक कार्यालय अवधि में बंद लिफाफा में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा | जिस रिक्ति के विरुद्ध आवेदन दिया जा रहा है , उसका स्पष्ट उल्लेख लिफाफे पर रहना चाहिए |
- व्यक्ति विशेष विहित अनुसूची – 01 को भरकर इसके लिए आवेदन करेंगे |
- स्वयं सहायता समूह, महिलाओ/ पूर्व सैनिको की सहयोगी समितियों अनुसूची – 02 को भरकर इसके लिए आवेदन करेंगे |
जिला वार जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू किये जायेगे हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ अपना अद्यतन तीन रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिसमे से एक स्वअभिप्रमाणित फोटो आवेदन पत्र पर सबसे ऊपर दायें कोने में निर्धारित स्थान पर चिपकाया होना चाहिए शेष दो फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जायेगे जिनके पीछे आवेदक का नाम तथा पूरा पता अंकित होना चाहिए |
शैक्षणिक योग्यता , कंप्यूटर संबंधी योग्यता प्रमाण पत्र तथा उम्र से संबंधित मैट्रिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र मूल रूप से संलंग किया जायेगा |
आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
यदि आवेदक आरक्षित श्रेणी की रिक्तियों के लिए आवेदन कर रहे है , तो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदक अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या- 2622 , दिनांक – 26/02/2019 में संलग्न अनुसूची के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें |
दुकान या गोदाम का स्थल अगर अपना है , तो उसका -खाता, खेसरा एवं रकबा से संबंधित खतियान/केवाला तथा लगान रसीद की सत्यापित छायाप्रति | अगर किराया है तो किरायानामा की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति |
आवेदक इस आशय का शपथ पत्र संलग्न करेंगे कि –
- आवेदक के संयुक्त परिवार में किसी सदस्य के नाम से पूर्वं में जन वितरण प्रणाली दूकान नहीं है |
- आवेदक को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अधीन जारी किये गए किसी आदेश के उल्लंघन के कारण अथवा
- अन्य किसी आपराधिक मामला में अंतिम रूप से न्यायलय द्वारा सिद्धदोष नहीं ठहराया गया है |
- आवेदक को किसी न्यायालय द्वारा दिवालिया घोषणा नहीं किया गया है |
- आवेदक सरकारी लाभ/ सरकारी नौकरी के किसी पद पर पदस्थापित नहीं है |
- आवेदक वर्तमान में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति का सदस्य , जिला परिषद का सदस्य ,
- विद्यायक , विधान पर्षद , सांसद तथा नगर निकाय का निर्वाचित सदस्य नहीं है |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : ये सभी नहीं कर सकते है राशन डीलर बनने के लिए आवेदन
♦ एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी | पिता, माता, भाई, भाई की पत्नी (भाभी) , पति, पत्नी, पुत्र , पुत्रबधू और सौतेला भाई का परिवार की परिभाषा में आयेंगे |
♦ मुखिया, सरपंच ,पंच , वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य , विद्यायक, विधान पार्षद, सांसद तथा नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्य काल तक उचित मूल्य की दूकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निरर्हित रहेंगे |
♦ आटा-चक्की के मालिक एवं उसके निकट संब्नाधियो को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ अवयस्क , पागल अथवा दिवालिया को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (1955 का केन्द्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा सिद्धदोष व्यक्ति को उचित मूल्य की दूकान की अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ सरकारी लाभ के पद धारण करने वाले को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 : Important Links
| Check Official Notification (Old) | Click Here![]() |
| Home Page | Click Here![]() |
| Join Telegram | Click Here![]() |
| Join WhatsApp | Click Here![]() |
| Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2026 | Click Here![]() |
| Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 क्या है?
यह बिहार सरकार द्वारा PDS (Public Distribution System) के अंतर्गत राशन डीलर की भर्ती प्रक्रिया है|
Bihar Ration Dealer बनने के लिए पात्रता क्या है?
उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
Bihar Ration Dealer भर्ती में आयु सीमा क्या है?
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)।
Bihar Ration Dealer Vacancy 2026 में चयन कैसे होगा?
चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय जांच के आधार पर किया जाएगा।
इन्हें भी देखे :-
- Assam Rifles Rifleman Bharti 2026: 95 Vacancy, Eligibility & Apply Online
- India Post GDS Recruitment 2026 Notification – 28740 Posts, Apply Online, Eligibility & Dates
- RRB Isolated Category Recruitment 2026: Notification Out, Apply Online, Eligibility, Syllabus & Selection Process
- Railway Group D Vacancy 2026 -New Apply Date Out : रेलवे Group D भर्ती 2026 में बड़ा बदलाव! अब इस दिन होगा आवेदन – नया Date हुआ जारी
- IFFCO Apprentice Recruitment 2026: ITI/Diploma पास के लिए बड़ी भर्ती – Apply Online Now
- Bihar Chaukidar Vacancy 2025 for 28900 Posts : बिहार में चौकीदार की होगी बंपर भर्ती, 10वीं के लिए शानदार मौका
- Bihar Junior Resident Vacancy 2026 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती 2026! Junior Resident के 1445 पद – Apply Online Now
- SDRF Bihar Vacancy 2026 : आपदा विभाग में आई नई भर्ती, 10वीं पास सुनहरा मौका – जल्दी करे आवेदन
- Bihar Recruitment 2026: 1161 पदों पर भर्ती को मंजूरी, कृषि विभाग में सबसे ज्यादा पद — पूरी जानकारी यहां
- Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 Purnia: मैट्रिक / नन-मैट्रिक के लिए नई भर्ती | Offline Apply
- Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2026: 2 जिलों में नई भर्ती शुरू | Matric Pass के लिए सुनहरा मौका
- EXIM Bank Deputy Manager Recruitment 2026, Apply Online, Notification, Salary, Eligibility













