Kisan Credit Card Loan 2026: ₹5 लाख तक KCC Loan कैसे पाएं? पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

Kisan Credit Card Loan 2026

Kisan Credit Card Loan 2026 :- ऐसे बहुत सारे किसान है जिन्हें अपनी खेती के लिए पैसे की जरूरत पड़ती रहती है | ऐसे में वो अगर बाहर किसी व्यक्ति पैसे ऋण के तौर पर लेते है तो उन्हें बहुत ही अधिक ब्याज देना पड़ता है | उन सभी किसानो के लिए सरकार के तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को उनकी जरूरत के अनुसार लोन दिए जाते है ये लोन उन्हें बहुत ही कम ब्याज दर पर दिए जाते है |

Kisan Credit Card Loan 2026 ऐसे बहुत सारे किसान है जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है किन्तु उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है | आज हम आपको इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है जिससे की आप बिना किसी परेशानी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन के लिए आवेदन कर सकते है | तो अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



Kisan Credit Card Loan 2026 ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो सोचते है की इसके तहत केवल खेती करने वाले किसानो को लाभ दिए जाते है, किन्तु अगर आप कृषि से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम भी करते है तब भी आप इस योजना के तहत लाभ ले सकते है | 

Kisan Credit Card Loan 2026 : Overviews
Post Name Kisan Credit Card Loan 2026: ₹5 लाख तक KCC Loan कैसे पाएं? पात्रता व आवेदन प्रक्रिया
Post Date 18.01.2026
Post Type Sarkari Yojana , Krishi Vibhag
Scheme Name Kisan Credit Card (KCC)
Loan Amount 50,000/- to 5,00,000
Apply Mode Offline
Official Website pmkisan.gov.in

KCC Loan Apply 2026

आपको बता दे की कृषि विभाग के तरफ से अलग-अलग प्रकार की योजना के तहत आर्थिक सहायता का लाभ  सहकारी भूमि विकास बैंक के माध्यम से दिए जाते है | किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना  है | आपको बता दे की किसान क्रेडिट कार्ड योजना एकमात्र ऐसी योजना है जहाँ किसानो को सबसे कम कीमत पर ब्याज दिए जाते है | इसके तहत किसानो को उनकी आर्थिक सहायता के लिए लोन दिए जाते है | इसके तहत लोन किस प्रकार से दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | 



Kisan Credit Card Loan 2026 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को उनकी खेती से जुड़े कामो की जरूरत की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | आपको बता दे की इस योजान के तहत सरकार के तरफ से 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक लोन दिए जाते है | आपको बता दे की ये पैसे उन्हें सबसे कम ब्याज दर में दिए जाते है |


ब्याज अनुदान :- 5.00 लाख रुपये तक के त्वरित चुकौती प्रोत्साहन (पीआरआई) के रूप में ब्याज छूट के रूप में 3% प्रति वर्ष।

ब्याज दर:

  • 5.00 लाख रुपये तक – 7% प्रति वर्ष जो भारत सरकार द्वारा ब्याज अनुदान के अधीन है|
  • ब्याज अनुदान के लिए, बैंक को आधार विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है (जैसा लागू हो)|
  • रु. 5.00 लाख से अधिक – जैसा कि समय-समय पर लागू हो|

ले समय पर लोन चुकाने पर सरकार 3% की ब्याज सब्सिडी देती है,
किसानों को सिर्फ 4% सालाना ब्याज देना पड़ता है 

नोट :- आपको बता दे की अगर आप इसके तहत 3 लाख रूपये तक के लोन के लिए ज्यादा दस्तावेजो की आवश्यकता नहीं होती है किन्तु अगर आप उससे अधिक का लोन लेते है तो आपको जमीन से जुड़े कुछ जरुरी दस्तावेज देने पड़ सकते है |

Kisan Credit Card Loan 2026 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

आवेदक की आयु 18 – 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

इसके तहत कृषि एवं कृषि से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम (पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी) करने वाले किसानो को दिए जायेगे |

इसके तहत सभी प्रकार के किसान-व्यक्ति/संयुक्त उधारकर्ता जो मालिक कृषक हैं।

इसके तहत सीमांत कृषक , जबानी पट्टेदार और बटाईदार आदि सभी लाभ ले सकते है |

इसके तहत स्वयं सहायता समूह अथवा किसानो का संयुक्त देयता समूह, जिसमे सीमांत कृषक , बटाईदार किसान आदि शामिल है |

नोट – आपको बता दे खेती करने वाले किसान, पशु पालन करने वाले किसान, मछली पालन करने वाले किसान एन अन्य अलग-अलग प्रकार के कृषि से जुड़े किसानो को KCC लोन योजना के तहत लाभ दिए जायेगे |



Kisan Credit Card Loan 2026 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

♦ आवेदन प्रपत्र

♦ फोटो -2 पासपोर्ट साइज़

♦ पहचान पत्र -ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड) आदि (इन में से कोई एक)

♦ राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण

♦ फासले पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ

♦ 1.60 लाख रुपये/3.00 लाख रुपये से अधिक की ऋण सीमा के लिए प्रतिभूति दस्तावेज, जैसा लागू हो। ·मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज



Kisan Credit Card Loan 2026 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा | इसके तहत लोन का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसका आवेदन फॉर्म आप अपने नजदीकी बैंक शाखा या निचे दिए गये लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | 

इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति इसके साथ लगाकर अपने बैंक शाखा में (जहाँ पहले से आपका अकाउंट हो) जाकर जमा कर देना है | 



Kisan Credit Card Loan 2026 : Important Links
KCC Form Download Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Farmer ID Self Registration Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Kisan Credit Card Loan 2026 क्या है?

KCC Loan एक सरकारी योजना है, जिसके तहत किसानों को खेती और उससे जुड़े खर्चों के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।

KCC Loan के तहत अधिकतम कितना लोन मिलता है?

KCC योजना के अंतर्गत किसानों को अधिकतम ₹5 लाख तक लोन मिल सकता है, जो बैंक द्वारा तय पात्रता पर निर्भर करता है।

KCC Loan पर ब्याज दर कितनी होती है?

सामान्य रूप से KCC Loan पर 7% वार्षिक ब्याज लगता है। समय पर भुगतान करने पर 3% सब्सिडी मिलती है, जिससे प्रभावी ब्याज 4% रह जाता है।

KCC Loan 2026 के लिए कौन पात्र है?

छोटे व सीमांत किसान, किरायेदार किसान, पशुपालक, मत्स्य पालक और स्वयं सहायता समूह (SHG/JLG) KCC Loan के लिए पात्र होते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top