Patna Zoo Big Update : ऑनलाइन टिकट बुकिंग 15 दिनों में शुरू, 150 CCTV कैमरे और मोबाइल ऐप लॉन्च की तैयारी

Patna Zoo Big Update

Patna Zoo Big Update :- पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में इन दिनों बड़े बदलाव हो रहे हैं। Patna Zoo Big Update के तहत अब जू में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा बहुत जल्द शुरू होने वाली है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि अगले 15 दिनों के अंदर ही Patna Zoo Online Ticket Booking की व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे लोगों को घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।

Patna Zoo Big Update में सुरक्षा को लेकर भी बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पूरे जू परिसर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए करीब 150 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जानवरों के एनक्लोजर में भी कैमरे लगेंगे ताकि उनकी गतिविधियों और सुरक्षा पर लगातार निगरानी रखी जा सके। ये सभी कैमरे एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर से जुड़े होंगे।



Patna Zoo Big Update : Overview

Patna Zoo Big Update ऑनलाइन टिकट, CCTV, मोबाइल ऐप, प्राइवेट गाइड
ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू अगले 15 दिनों में
CCTV कैमरे करीब 150 (एनक्लोजर सहित)
कमांड सेंटर पूरे जू की मॉनिटरिंग के लिए
प्राइवेट गाइड जल्द शुरू होगी
मोबाइल ऐप जानवर की जानकारी ऑटोमैटिक बताएगा
ट्री टॉप वॉक पेड़ों के ऊपर से वॉकवे
नर्सरी पौधे बेचे जाएंगे
सोसायटी संजय गांधी जैविक उद्यान प्रबंधन एवं विकास सोसायटी
फूड कियोस्क और स्मृति चिन्ह दुकान पर्यटकों की सुविधा के लिए

Patna Zoo Big Update में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा

Patna Zoo Big Update की सबसे बड़ी खबर है Patna Zoo Online Ticket Booking। अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने कहा कि आम लोगों के सुझावों पर विचार करके यह फैसला लिया गया है। अब पर्यटक घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे। इससे टिकट काउंटर पर लंबी कतारों से निजात मिलेगी। समय की बचत होगी और जू में घूमने का अनुभव बेहतर होगा। Patna Zoo Ticket Online Kaise Book Kare की प्रक्रिया जल्द ही वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध होगी।




WhatsApp Image 2026 01 08 at 7.20.39 AM e1767890327694

Patna Zoo Big Update में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

Patna Zoo Big Update में Patna Zoo CCTV Camera News सबसे महत्वपूर्ण है। जू प्रबंधन ने पूरे परिसर में 150 CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। इनमें जानवरों के एनक्लोजर में भी कैमरे होंगे। इससे जानवरों की सुरक्षा और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। सभी कैमरे एक कमांड सेंटर से जुड़े होंगे।



Patna Zoo Big Update में प्राइवेट गाइड और मोबाइल ऐप

Patna Zoo Big Update में पर्यटकों के लिए Patna Zoo Private Guide Facility जल्द शुरू होगी। ये गाइड अलग-अलग जानवरों, उनके व्यवहार और संरक्षण से जुड़ी जानकारी देंगे। Patna Zoo Mobile App Launch भी होने वाला है। इस ऐप को डाउनलोड करने पर जैसे ही पर्यटक किसी एनक्लोजर के सामने पहुंचेगा, ऐप ऑटोमैटिक बता देगा कि वह किस जानवर के सामने है। जानवर की रोचक जानकारी भी ऐप पर मिलेगी।




Patna Zoo Big Update में ट्री टॉप वॉक और नर्सरी

Patna Zoo Big Update में Patna Zoo Tree Top Walk का निर्माण होगा। यह वॉकवे पेड़ों के ऊपर से गुजरेगा। पर्यटक प्रकृति और जानवरों को अलग नजरिए से देख सकेंगे। खासकर बच्चों और युवाओं के लिए रोमांचक होगा। Patna Zoo Nursery Plant Sale भी शुरू होगी। जू में नर्सरी खुलने से विभिन्न प्रकार के पौधे लोगों को मिलेंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।




Patna Zoo Big Update में सोसायटी और अन्य सुविधाएं

Patna Zoo Big Update में जू के लिए नई सोसायटी बनाई गई है – संजय गांधी जैविक उद्यान प्रबंधन एवं विकास सोसायटी। जू से आने वाला शुल्क इस सोसायटी में जमा होगा। सोसायटी तय करेगी कि पैसा विकास कार्यों में कैसे खर्च होगा। इससे सरकार से ज्यादा अनुदान की जरूरत नहीं पड़ेगी। Patna Zoo New Facilities में फूड कियोस्क और स्मृति चिन्ह दुकान भी बनाई जाएंगी।




Patna Zoo Big Update में लोगों के सुझावों का महत्व

Patna Zoo Latest News Hindi में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वे ई-मेल, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लोगों के सुझाव लेते हैं। इन सुझावों के आधार पर ही नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। Patna Zoo Development News में पर्यटकों की सुविधा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।




Important Links

Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Voter card mobile number link kaise kare Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

निष्कर्ष

Patna Zoo Big Update पटना जू को आधुनिक और पर्यटक-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग, 150 CCTV, मोबाइल ऐप, प्राइवेट गाइड, ट्री टॉप वॉक और नर्सरी जैसी सुविधाएं जल्द शुरू होंगी। Sanjay Gandhi Jaivik Udyan Patna अब और भी आकर्षक हो जाएगा। परिवार के साथ घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा।

FAQ

Patna Zoo Online Ticket Booking कब शुरू होगी?

atna Zoo Online Ticket Booking अगले 15 दिनों में शुरू होगी।

Patna Zoo New Update 2026 में कितने CCTV कैमरे लगेंगे?

Patna Zoo New Update 2026 में करीब 150 CCTV कैमरे लगेंगे।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top