Bihar Job Camp 2026 : बिहार सरकार की नई जॉब कैंप, 12वीं पास के लिए शानदार मौका – जानें पूरी प्रक्रिया

Bihar Job Camp 2026

Bihar Job Camp 2026 :- बिहार के सभी बेरोजगार युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | अवर प्रादेशिक नियोजनालय , पटना के तरफ से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है | इस बार दो अलग-अलग दिनों रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है | राज्य के ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे है उन्हें लिए एक बहुत ही बेहतरीन मौका है | इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों पर लिए जायेगे | इसके तहत भर्ती को लेकर रोजगार मेला का आयोजन कब और कहा किया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Job Camp 2026 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Job Camp 2026 : Overviews
Post Name 

Bihar Job Camp 2026 : बिहार सरकार की नई जॉब कैंप, 12वीं पास के लिए शानदार मौका – जानें पूरी प्रक्रिया

Post Date  05 .01.2026 
Post Type  Job Vacancy, Bihar Rojgar Mela 
Vacancy Post Name  Field Sales Executive और Senior Field Sales Executive
रोजगार मेला लगने की तिथि : 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) और 10 जनवरी 2026 (शनिवार)
आवेदन का माध्यम ? ऑफलाइन 
Official Website patna.nic.in

Bihar Job Camp 2026

अवर प्रादेशिक नियोजनालय , पटना के तरफ से दो अलग-अलग दिनों को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा | जिससे की राज्य के बेरोजगार युवा इस रोजगार मेला के माध्यम से अपने लिए नौकरी की प्राप्त कर सके | आपको बता दे की रोजगार मेला में इस बार Kalyan Jewellers India Ltd. और Paytm जैसी कम्पनी भाग लेने वाली है | इसका मतलब है की अगर आप इस रोजगार के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करते है तो आपको Kalyan Jewellers India Ltd. और Paytm जैसे कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है | 



महत्वपूर्ण : यह कैंप पूरी तरह नि:शुल्क (Free) है | कोई आवेदन शुल्क नहीं | सीधा चयन

Bihar Job Camp 2026 : रोजगार मेला लगने की तिथि & समय

  • रोजगार मेला लगने की तिथि :
  • पहला जॉब कैंप : 06 जनवरी 2026 (मंगलवार)
  • दूसरा जॉब कैंप : 10 जनवरी 2026 (शनिवार)
  • रोजगार मेला लगने का समय : 11:00 AM – 4:00 PM



Bihar Job Camp 2026 : Post Details

Company Name Post Name
Kalyan Jewellers India Ltd. Field Sales Executive
Senior Field Sales Executive
Paytm Field Sales Executive




Bihar Job Camp 2026 : Education Qualification

योग्यता : 12वीं पास

Bihar Job Camp 2026 : Important Documents

  • बायोडाटा (Resume)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (छायाप्रति)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड




Bihar Job Camp 2026 : Age Limit
  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 30, 40 वर्ष (पदों के अनुसार)

Bihar Job Camp 2026 : Pay Scale

  • Kalyan Jewellers India Ltd. :- लगभग 14,900/-
  • Paytm :- 16,000/- 22,000/- प्रति माह




Bihar Job Camp 2026 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओ को सभी जरुरी दस्तावेजो से साथ निर्धारित समय से निचे दिए गये स्थान पर जाकर इसके लिए होने वाले रोजगार में मेला में भाग लेना होगा |

जॉब कैंप का स्थान (Venue) :-

अवर प्रादेशिक नियोजनालय , पटना छठा तल्ला , A- ब्लॉक , नियोजन भवन, नियर इनकम टैक्स गोलंबर , पटना – 800001

समय : 11:00 AM – 4:00 PM



Bihar Job Camp 2026 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsAppl Click HereNew Image
CSC Aadhaar Supervisor Vacancy 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsAppl Click Here
Bihar Job Camp 2026 क्या है?

यह बिहार सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला / जॉब कैंप है जहाँ युवाओं को नौकरी के अवसर मिलते हैं।

इसमें कौन आवेदन कर सकता है?

12वीं पास युवा, ITI / Diploma धारक और कुछ स्नातक भी भाग ले सकते हैं।

क्या इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है?

अधिकतर मामलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।

जॉब कैंप कहाँ आयोजित होगा?

यह जिला स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

जॉब कैंप में क्या मिलेगा?

कंपनियों के इंटरव्यू, ऑफर लेटर और करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top