NMMS Scholarship 2026 New Rule : अब 8वीं के सभी विद्यार्थियों को आवेदन करना अनिवार्य मिलेगा ₹12,000 रूपये – जल्दी करे आवेदन

NMMS Scholarship 2026 New Rule

NMMS Scholarship 2026 New Rule :- राज्य के सभी  सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 8वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | सरकार के तरफ से राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना को लेकर नई जानकारी दी गई है | आपको बता दे की सरकार के तरफ से सभी 8वीं के विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना अनिवार्य है | जैसा की आप सभी जानते है की योजना के तहत सरकार के तरफ से 12000 हजार रूपये दिए जाते है |

NMMS Scholarship 2026 New Rule ऐसे में अगर आप 8वीं के विद्यार्थी तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके तहत लाभ किस प्रकार से मिलता है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


NMMS Scholarship 2026 New Rule : Overviews
Post Name NMMS Scholarship 2026 New Rule : अब 8वीं के सभी विद्यार्थियों को आवेदन करना अनिवार्य मिलेगा ₹12,000 रूपये – जल्दी करे आवेदन
Post Date 04.01.2026
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS)
Scholarship Amount 12000/-
Apply Mode  Online
Official Website scholarships.gov.in

NMMS Scholarship 2026 New Rule

विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना के तहत लाभ दिए जायेगे | आपको बता दे की इसके लिए विद्यार्थियों का आवेदन विद्यालय के माध्यम से किये जायेगे | इस योजना के तहत लाभ को लेकर राज्य के कुल 65 हजार विद्यालयों को अपने विद्यार्थियों को आवेदन कराना अनिवार्य किया है |




NMMS Scholarship 2026 New Rule : ऐसे विद्यार्थी जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन को लेकर अपने विद्यालय के प्रधान से संपर्क करे | क्योकि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 (परियोजना वर्ष 2026-27) के लिए आवेदन लिए जायेगे | इसके साथ ही एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमार ने इसके लिए स्पष्ट निर्देश सभी डीईओं और डीपीओं को दिया है | कहा कि जल्द परीक्षा होगी |


NMMS Scholarship 2026 New Rule : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना

ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी जो 8वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई को छोड़ देते है | ऐसे में विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा के बाद पढाई छोड़ने से रोकने के लिए सरकार के तरफ से NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship) के तहत लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों को महीने स्कॉलरशिप प्रदान किये जाते है | 



NMMS Scholarship 2026 New Rule : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस स्कॉलरशिप योजना के तहत सरकार के तरफ से विद्यार्थियों को 12000 हजार रुपए सालाना छात्रवृति प्रदान की जाती है | आपको बता दे की इसके लिए विद्यार्थियो को हर महीने 1000/- रूपये हर महीने छात्रवृति के रूप में दिए जायेगे |

NMMS Scholarship 2026 New Rule

NMMS Scholarship 2026 New Rule : योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • सरकारी स्कूल का छात्र
  • पारिवारिक आय ₹3.5 लाख/वर्ष से कम (राज्य अनुसार बदल सकती है)
  •  7वीं में अच्छे अंक




NMMS Scholarship 2026 New Rule : आवेदन प्रक्रिया

NMMS Scholarship 2026 New Rule : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शिक्षण संस्थान के माध्यम से किये जायेगे | राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 (परियोजना वर्ष 2026-27) में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के सभी विद्यालय में जहाँ आठवीं कक्षा में पढ़ाई होगी है , वहां से आवेदन कराना अनिवार्य किया गया है |

आठवीं में पढ़ रहे बच्चो का आवेदन स्वयं संबंधित विद्यालय प्राचार्य ई-शिक्षा कोष पोर्टल से करेंगे |



NMMS Scholarship 2026 New Rule : Important Links

Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Gyandeep Portal Online Registration 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
NMMS Scholarship 2026 क्या है?

यह केंद्र सरकार की योजना है जिसमें 8वीं पास मेधावी छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है।

क्या अब सभी 8वीं छात्रों को आवेदन करना अनिवार्य है?

हाँ, नए नियम के अनुसार सरकारी स्कूलों के सभी 8वीं के छात्रों का आवेदन स्कूल द्वारा अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।

NMMS Scholarship के लिए पात्रता क्या है?

छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ रहा हो, 7वीं में अच्छे अंक हों और पारिवारिक आय तय सीमा से कम हो।

आवेदन कौन करेगा — छात्र या स्कूल?

आवेदन प्रक्रिया स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा पोर्टल से की जाएगी।

छात्रवृत्ति कब और कैसे मिलेगी?

परीक्षा में चयन होने के बाद राशि DBT के माध्यम से छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top