Gyandeep Portal Online Registration 2026 : प्राइवेट स्कूलों में Free Admission के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें Eligibility & Dates

Gyandeep Portal Online Registration 2026

Gyandeep Portal Online Registration 2026 :- बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | Gyandeep Portal के माध्यम से विद्याथियो को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलने वाला है | ऐसे विद्यार्थी जो इस योजना के माध्यम से मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Gyandeep Portal Online Registration 2026 इसके लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है , इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Gyandeep Portal Online Registration 2026 : Overviews
Post Name

Gyandeep Portal Online Registration 2026 : प्राइवेट स्कूलों में Free Admission के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें Eligibility & Dates

Post Date 03.01.2026
Post Type Sarkari Yojana, Education Department
Update Name Gyandeep Portal
Apply Date 02 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026
Apply Mode Online
Official Website gyandeep-rte.bihar.gov.in

Gyandeep Portal Online Registration 2026

ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चे को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते है | वो जल्द से इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से करना है और इसेक तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसेक बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



योजना के उद्देश :

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के शिक्षा का अधिकार अधिनियम , 2009 की धारा 12 (1) (c) एवं बिहार राज्य बच्चो की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली, 2011 के तहत प्रस्विकृति प्राप्त निजी विद्यालयो में 25% कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चो का ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2026-27 में Online नामांकन किया जाना है  |


Gyandeep Portal Online Registration 2026 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय इसके लिए आवेदन कर सके | 

  • प्रस्विकृति प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा Intake Capacity Update करना :- 22 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक
  • छात्र पंजीकरण :- 02 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026
  • पंजीकृत छात्रो का सत्यापन :- 03 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक
  • सत्यापित छात्रो का ऑनलाइन स्कूल आवंटन :- 06 फरवरी 2026
  • चयनित छात्रो का विद्यालय में प्रवेश :- 07 फरवरी 2026 से 21 फरवरी 2026 तक

Gyandeep Portal Online Registration 2026 : पात्रता

  • अलाभकारी समूह के बच्चे से अभिप्रेत है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा (ट्रांसजेंडर सहित) एवं अल्पसंख्यक समूह जिनके माता-पिता/ वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1,00,000/- (एक लाख) रूपये तक हो |
  • कमजोर वर्ग के बच्चे से अभिप्रेत है सभी जातियां/ समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता/वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 2,00,000/- (दो लाख) रूपये से कम हो |




  अनाथ बच्चे : अनाथ बच्चे से अभिप्रेत है , जिनके माता-पिता नहीं है |

Gyandeep Portal Online Registration 2026

Gyandeep Portal Online Registration 2026 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण -पत्र / अस्पाल या नर्स अभिलेख / आंगनबाड़ी अभिलेख/ माता-पिता या अभिभावक द्वारा उम्र हेतु दिया गया घोषणा पत्र |
  • जाति प्रमाण -पत्र (अनाथ बच्चे के संदर्भ में अनिवार्य नहीं)
  • आय प्रमाण पत्र (अनाथ बच्चे पर लागू नहीं)
  • निवास प्रमाण-पत्र / आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / रेंट एग्रीमेंट / बिजली बिल (अनाथ बच्चे के सन्दर्भ में अनिवार्य नहीं) निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अन्दर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का निवास प्रमाण पत्र विद्यालय के माध्यम से अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे |
  • ट्रांसजेंडर से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र |
  • अनाथ बच्चे के लिए उनके अभिभावक / संस्था के प्रधान द्वारा समर्पित अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट | अनाथ बच्चे के मामलो में माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी |
  • माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड (नामांकन के पश्चात् बच्चे का आधार कार्ड)
  • बच्चे का आधार कार्ड आवेदन के समय अनिवार्य नहीं होगा , परन्तु विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अन्दर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से विद्यालय में जमा करेंगे | विद्यालय प्रधानाध्यापक उक्त आधार को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करेंगे/ कराएँगे |
  • माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर |
  • बच्चे का अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो




Gyandeep Portal Online Registration 2026 : आयु सीमा

01 अप्रैल 2026 तक 6 + की आयु होना अनिवार्य है | (02 अप्रैल 2018 से 01 अप्रैल 2020 के बीच जन्म लिए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र है |

Gyandeep Portal Online Registration 2026 : आवेदन प्रक्रिया 

ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको New user? Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |




ऐसे करे Login और आवेदन : 

  • अब आपको फिर से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Already Registered User? Login Here Using ID and Password में UserId और डालकर Enter Password पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Gyandeep Portal Online Registration 2026 : Important Links
For Online Apply (Registration/ Login)  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Free Online Coaching 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Gyandeep Portal Online Registration 2026 क्या है?

Gyandeep Portal एक सरकारी पोर्टल है जिसके माध्यम से बिहार में RTE Act के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25% सीटों पर फ्री एडमिशन कराया जाता है।

Gyandeep Portal से कौन आवेदन कर सकता है?

EWS, SC, ST, OBC और कमजोर वर्ग के बच्चे जिनकी पारिवारिक आय निर्धारित सीमा के अंदर हो।

Gyandeep Portal Registration की Last Date क्या है?

वर्ष 2026 के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Gyandeep Portal पर आवेदन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बच्चे का रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड और फॉर्म सबमिट करना होता है।

क्या यह एडमिशन पूरी तरह फ्री है?

हाँ, RTE Act के तहत चयनित बच्चों का एडमिशन पूरी तरह निःशुल्क होता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top