Bihar Talent Search Test 2025 : बिहार के छात्रों के लिए नई योजना, मिलेगा फ्री लैपटॉप और ₹5000 – ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Talent Search Test 2025

Bihar Talent Search Test 2025 :- बिहार कॉउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना के विज्ञान, प्रावैधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तरफ से टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत कक्षा 6th से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग ले सकते है | इसके तहत होने वाली टैलेंट सर्च प्रतियोगिता को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है |

Bihar Talent Search Test 2025 इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत प्रतियोगिता का आयोजन किस प्रकार से किया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | तो अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Talent Search Test 2025 : Overviews
Post Name

Bihar Talent Search Test 2025 : बिहार के छात्रों के लिए नई योजना, मिलेगा फ्री लैपटॉप और ₹5000 – ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post Date  20/11/2025
Post Type  Talent Search Test, Education
Update Name  Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics – 2025 and Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science – 2026
Benefit  लैपटॉप, नकद पुरस्कार राशी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
Apply Date  18.11.2025 to 27.11.2025
Apply Mode  Online
Offiical Website state.bihar.gov.in/dst

BIHAR TALENT SEARCH EXAM 2025

Bihar Talent Search Test 2025 : बिहार विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार कॉउन्सिल On साइंस एंड टेक्नोलॉजी तारामंडल पटना के तरफ से राष्ट्रिय गणित दिवस-2025 एवं राष्ट्रिय विज्ञान दिवस- 2026 के अवसर पर कक्षा 6ठी से 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने के लिए नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है |




परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलो में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेक्निक संस्थानों में कराया जायेगा | छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य |

इसके तहत दो अलग-अलग प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर इनाम जीत सकते है |

  1. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स – 2025
  2. सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2026



Bihar Talent Search Test 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Talent Search Test 2025 : राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6ठी से 12वीं तक लिएय श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स – 2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2026 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम दिया जायेगा | इसके साथ ही जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वैल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा |

राज्य स्तर पर :- लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र

राज्य स्तर पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे |

जिला स्तर पर :- प्रथम स्थान पर :- 5000/-, द्वितीय स्थान पर :- 3000/- पुरस्कार राशी , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र

जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशी , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए जायेगे |



Bihar Talent Search Test 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bihar Talent Search Test 2025 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 

  • परीक्षा के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि :- 18.11.2025  से 27.11.2025 तक
  • ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि :- 28.11.2025 तक
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि :- 29.11.2025 से 30.11.2025 एवं 01.12.2025 (आवश्यकतानुसार इसे परिवर्तित भी किया जा सकता है |)




Bihar Talent Search Test 2025 : परीक्षा कार्यक्रम

Bihar Talent Search Test 2025 : प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा | गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न 01 अंक की कटौती की जाएगी |

प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10 :00 बजे से शाम 05 :00 बजे तक चार पालियो में होगी |

पाली परीक्षा का समय
पाली – 01 10:00 AM to 11:00 AM
पाली – 02 12:00 Noon To 01:00 PM
पाली – 03 02:00 PM To 03:00 PM
पाली – 04 04:00 PM To 05:00 PM




Bihar Talent Search Test 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Latest News” के सेक्शन में जाना होगा |
  • जहाँ आपको Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics – 2025 and Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science – 2026 देखने को मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “Don’t have an account?” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

नोट :- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक आपको निचे देखने को मिल जायेगा | 



Bihar Talent Search Test 2025 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Talent Search Test 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसमें राज्य के छात्रों के लिए टैलेंट टेस्ट आयोजित किया जाता है। चयनित छात्रों को फ्री लैपटॉप और ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

कौन-कौन इस Talent Search Test में आवेदन कर सकते हैं?

बिहार राज्य के 6वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है या ऑफ़लाइन?

इस योजना के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

फ्री लैपटॉप और ₹5000 किसे मिलेगा?

Talent Search Test में मेरिट सूची में आने वाले योग्य छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप और ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top