Bihar Tool Kit Yojana 2025 : बिहार टूल किट योजना से फ्री टूल किट पाएं | Eligibility, Documents & आवेदन प्रक्रिया

Bihar Tool Kit Yojana 2025

Bihar Tool Kit Yojana 2025 :- राज्य में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जिनके पास काम करने का हुनर है और किन्तु पैसे की कमी की वजह से वो अपने काम से जुड़े औजार नहीं खरीद पाते है | जिसे देखते हुए राज्य सरकार के तरफ से बिहार टूल किट योजना को चलाया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मजदूरो को उनके काम से जुड़ा औजार प्रदान किया जाता है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी जाती है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |

Bihar Tool Kit Yojana 2025 अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Tool Kit Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Tool Kit Yojana 2025 : बिहार टूल किट योजना से फ्री टूल किट पाएं | Eligibility, Documents & आवेदन प्रक्रिया
Post Date  18/09/2025 
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  बिहार टूल किट योजना
Benefits  टूल-किट प्रदान किये जायेगे |
Apply Mode  Offline 
Official Website bocwscheme.bihar.gov.in

Bihar Tool Kit Yojana 2025 : बिहार टूल किट योजना

Bihar Tool Kit Yojana 2025 : बिहार सरकार के तरफ से राज्य के सभी मजदूरो को अपने काम से जुड़ा औजार प्रदान करने के लिए टूल-किट योजना की शुरुआत गई है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के काम को करने के लिए स्किल रखने वाले मजदूरो को उनके काम से जुड़े औजार प्रदान किये जायेगे | जिससे की वो अपना खुद का काम शुरू कर सके | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ किन्हें मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



Bihar Tool Kit Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मजदूरो को अपने काम से जुड़ा टूल किट प्रदान किया जायेगा | इसेक तहत अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए अलग-अलग प्रकार के टूल किट प्रदान किये जाते है | अगर आपके पास काम करने के स्किल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट है | तो आप इस योजान के ताहत टूल किट लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है |


  • सिलाई कढ़ाई (Tailoring & Embroidery) – सिलाई मशीन, धागा, कैंची, अन्य सामग्री।
  • ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour Work) – कॉस्मेटिक किट, ड्रायर, मेकअप टूल्स।
  • लोहार कार्य (Blacksmith/Metal Work) – हथौड़ा, फाइल, वेल्डिंग टूल्स आदि।
  • बढ़ईगिरी (Carpentry Work) – आरी, छैनी, हथौड़ा, मापने के औजार।
  • प्लंबिंग (Plumbing Work) – पाइप कटिंग टूल्स, रिंच, प्लायर आदि।
  • इलेक्ट्रीशियन (Electrical Work) – वायर कटर, टेस्टिंग टूल्स, स्क्रूड्राइवर, प्लायर।
  • मैकेनिक (Motor/Auto Repairing) – स्पैनर सेट, जैक, स्क्रूड्राइवर, ग्रिस गन।
  • मोची कार्य (Cobbling / Shoe Repair) – सिलाई किट, हथौड़ा, चाकू, गोंद, लेदर टूल्स।
  • हैंडलूम/बुनाई कार्य (Handloom & Weaving) – करघा, बुनाई से जुड़े औजार।
  • कृषि कार्य (Agriculture Tools) – खुरपी, दरांती, फावड़ा, छिड़काव पंप आदि।

Bihar Tool Kit Yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • => बिहार राज्य के निवासी |
  • => उम्र सीमा – 18-40 वर्ष
  • => वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 3,00,000/-से कम हो |
  • => लाभुकों के चयन में दिव्यांगजन, Transgender, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा एवं महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी |




Bihar Tool Kit Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक




Bihar Tool Kit Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Tool Kit Yojana : इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इच्छुक आवेदकों को इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदन अपने जिले के संबंधित श्रम कार्यालय में विहित प्रपत्र में देना होगा |

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के नियोजनालय में जाना होगा | वहां से आप इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त करके इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को इसके साथ लगाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है |

नोट :- अधिक जानकारी हेतु अपने संबंधित जिला नियोजनालय से संपर्क करे |



Bihar Tool Kit Yojana 2025 : Important Links
Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Labour Card List me Naam Kaise Jode Online Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार टूल किट योजना 2025 क्या है?

यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसके तहत युवाओं और श्रमिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए Free Tool Kit उपलब्ध कराई जाती है।

Bihar Tool Kit Yojana 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार राज्य का निवासी, जिसकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच है और वार्षिक आय ₹3,00,000 से कम है, आवेदन कर सकता है।

इस योजना के तहत किन कामों के लिए Tool Kit दी जाती है?

सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, बढ़ईगिरी, लोहार कार्य, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, मोची कार्य, कृषि कार्य आदि के लिए Tool Kit दी जाती है।

Bihar Tool Kit Yojana 2025 में आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले के जिला नियोजनालय (District Employment Office) में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top