PM Awas Yojna Gramin List

PM Awas Yojna Gramin List – भूमिहीन और लाभार्थी लिस्ट जारी | मिलेगा 2.50 लाख तक लाभ

PM Awas Yojna Gramin List

भूमिहीन और लाभार्थी लिस्ट जारी | मिलेगा 2.50 लाख तक लाभ

Short Description :-  PM Awas Yojna Gramin  बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण आवास योजना के   लिए लाभार्थी लिस्ट जारी कर दिया गया है ऐसे में वैसे लोग जिनके पास खुद का जमीन नहीं है या फिर पलायन कर के आए है वैसे लोगो को इसका लाभ देखने को मिलेगा ऐसे में जिला के अनुसार इसका लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता  है | PM Awas Yojna Gramin  तो ऐसे में आपको बिहार सरकार के द्वारा जमीन खरीदने के लिए पैसा दिया जाता है ऐसे में आपका नाम अगर होता है तो आपको भी लाभ जरुर मिलेगा कब तक आपको पैसा मिलेगा कैसे आपको लिस्ट चेक करना है और कितना पैसा आपको मिलेगा इन सभी चीजो के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है साथ में लिस्ट चेक का लिंक भी आपको निचे मिल जायेगा आप अपने जिला के अनुसार लिस्ट चेक कर सकते है|

PM Awas Yojna Gramin  – प्रतीक्षा लिस्ट क्या होता है

PM Awas Yojna Gramin :- प्रतीक्षा लिस्ट का मतलब क्या होता है और कैसे इस लिस्ट में नाम होने से आपको कब तक लाभ मिलता है सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी होने जरुरी है कुय्की ये क्या होता है वो समझना जरुरी है प्रतीक्षा लिस्ट एक तरह से लिस्ट होता है जो बिहार सरकार के द्वारा जारी किया जाता है ऐसे में ये किसी भी राज्य के द्वारा जारी किया जाता है इसमें वैसे लोगो का नाम होता है जिनको लाभ मिलने वाला है और जो भूमि हीन है और उनके पास घर बनवाने के लिए जमीन नहीं है |

और उन्होंने सरकार से जमीन के लिए आवेदन किया है तो ऐसे में जमीन का जो पैसा होता है वो राज्य सरकार के द्वारा ही लाभार्थी को दिया जाता है तो अगर अपने आवेदन किया है तो ऐसे में आप चेक कर सकते है इस लिस्ट के जारी होने के बाद जल्द से जल्द लाभार्थी को लाभ दे दिया जाता है यानि की जमीन के लिए पैसा दे दिया जाता है ऐसे में अगर अपने आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन किया है तो आपको लिस्ट एक बार जरुर देखना चाहिये.

PM Awas Yojna Gramin भूमि हीन और लाभार्थी को कितना लाभ मिलता है

PM Awas Yojna Gramin में लाभार्थी को कितना लाभ मिलता है और जो भूमि हीन होते है उनको कितना मिलता है उसके बारे में हम आपको जानकारी देते है | तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है की इसमें लाभ किस प्रकार से मिलता है तो PM Awas Yojna Gramin में 1.20   लाख रूपए से ले कर 1.30 लाख रूपए तक का लाभ लोगो को दिया जाता है साथ में जो भूमिहीन लोग होते है |

उनको आवास के लिए जमीन खरीदने के लिए अलग से 1 लाख रूपए तक दिया जाता  है तो ऐसे में सब मिला कर लोगो को अधिकतम 2.50 लाख तक लाभ मिल सकता है पर बिहार में भूमि हीनो को 60 हजार रूपए तक लाभ दिया जाता है तो अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता है तो ऐसे में आपको 1.80 लाख रूपए दिए जायेंग जो की बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा आपको दिया जायेगा अलग अलग किस्तों में.

PM Awas Yojna Gramin लिस्ट कैसे चेक करे
  • लिस्ट चेक करने के लिए आपको निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करे
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो लिंक दिखेगा पहला भूमि हीन के लिए और दूसरा पलायन वालो के लिए
  • आप जिसका भी लिस्ट चेक करना चाहते है उस पे क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला चुनान है
  • जिला चुनने के बाद आपका लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा और आप उसके अपने प्रखंड के हिसाब से देख सकते है|
Important links
Check list  Click here
Official notification  Click here
कोरोना सहायता योजना फिर मुफ्त मिलेगा राशन Click here
Official website  Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Scroll to Top