Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : MGNREGA पशु शेड योजना आवेदन प्रक्रिया, ₹75,000 से ₹1,60,000 Subsidy ऐसे करे आवेदन

Bihar Pashu Shed Yojana 2025

Bihar Pashu Shed Yojana 2025 :- केंद्र सरकार के तरफ से मनरेगा के तहत “मनरेगा पशु शेड योजना” चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पशु पालन करने के लिए पशु शेड निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत बिहार के नागरिको को भी लाभ दिए जाते है | तो राज्य में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | किन्तु उन्हें आवेदन करने में बहुत सारी परेशानी होती है | इसलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

Bihar Pashu Shed Yojana 2025 जिससे की आपको इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की आपको इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने में किस प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : MGNREGA पशु शेड योजना आवेदन प्रक्रिया, ₹75,000 से ₹1,60,000 Subsidy ऐसे करे आवेदन
Post Date  01/09/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  MGNREGA पशु शेड योजना
Benefit ₹75,000 से ₹1,60,000 Subsidy
Apply Mode  Offline
Official Website nrega.dord.gov.in/MGNREGA_new

Bihar Pashu Shed Yojana 2025  

बिहार सरकार ने ग्रामीण पशुपालकों के लिए पशु शेड योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य पशुओं (गाय, भैंस, बकरी आदि) के लिए सुरक्षित और मजबूत शेड बनवाना है ताकि पशुओं को धूप, बारिश और ठंड से बचाया जा सके और दूध उत्पादन भी बढ़ सके।

यह योजना MGNREGA (मनरेगा) के तहत चलती है।

आपको बता दे की बिहार के लिए आलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों के नागरिको को पशु पालन के लिए मनरेगा पशु शेड योजना के तहत शेड निर्माण के लिए लाभ दिए जाते है | 



Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : योजना के तहत मिलने वाले लाभ 

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पशु शेड बनवाने के लिए अनुदान दिए जाते है | ऐसे पशु जिन्हें पालने के लिए शेड की आवश्यकता होती है उन सभी को पशु पालन करने के लिए शेड निर्माण के लिए पैसे दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ पशुओं की संख्या के अनुसार दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है |


पशु की संख्या  मिलने वाले लाभ
3 पशु  75,000/- से 80,000/- रूपये
4 पशु 1 लाख 60 हजार रुपए
6 पशु  1 लाख 16 हजार रूपये

Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : इन पशुओं को पालन के लिए मिलेगा शेड निर्माण योजना का लाभ 

Mgnrega Pashu Shed Yojana के तहत अलग-अलग प्रकार के पशुओं के लिए शेड बनवाने के लिए लाभ दिए जाते है | इसके तहत अलग-अलग पशुओं को पालने के लिए पशु शेड योजना का लाभ दिया जाता है | इसके तहत गाय, भैंस , मुर्गी और बकरी जैसे पशु जिन्हें पालने के लिए शेड बनवाने के लिए आवश्यकता होती है उनके लिए लाभ दिए जाते है |



  • गाय
  • भैस
  • मुर्गी
  • बकरी

Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता 

=>इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का व्यक्ति लाभ ले सकता है |

=>अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और आवास योजना के लाभार्थी इसका लाभ ले सकते है |

=>बीपीएल कार्ड धारक इसका लाभ ले सकते है |

=> बेरोजगार युवा और लघु किसान इसका लाभ ले सकते है |



Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/राशन कार्ड)
  • BPL प्रमाण पत्र (BPL कार्ड धारियों के लिए)
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • फोटो -पासपोर्ट साइज़
  • एवं अन्य दस्तावेज

नोट :- इसके तहत लाभ लेने के लिए अलग-अलग योग्यता वाले व्यक्तियों को योग्य माने गए है | इसलिए आपको अपनी योग्यता के अनुसार इसमें दस्तावेज समर्पित करने होगें |



Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • इस फॉर्म को आप अपने पंचायत के प्रतिनधि से मिलकर बात करनी होगी |
  • इसके बाद आपको अपने पंचायत के मुखिया , सरपंच और वार्ड सदस्य में से किसी भी मिलकर इसके तहत लाभ के लिए लेने के बार एमे बात करनी होगी |
  • जिसके बाद उनके द्वारा आपको इसका आवेदन फॉर्म प्रदान किया जायेगा |
  • जिस फॉर्म को आपको सही प्रकार से भरना होगा |
  • इसके बाद सभी मांगे गए दस्तावेजो को इसके साथ लगाकर अपने जिले के मनरेगा कार्यालय में जाकर जमा कर देना है |
  • इस प्रकार से आप आसानी से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | 




Bihar Pashu Shed Yojana 2025 : Important Links 
National Gopal Ratna Award 2025 Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Pashu Bima Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Pashu Shed Yojana 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

आधार कार्ड, राशन कार्ड/BPL कार्ड, जमीन का कागज, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो और पंचायत का प्रमाण पत्र जरूरी है।

क्या Bihar Pashu Shed Yojana 2025 का पैसा सीधे खाते में मिलता है?

नहीं, राशि सीधे काम और सामग्री पर खर्च की जाती है और भुगतान MGNREGA नियमों के अनुसार होता है।

पशु शेड योजना के लिए कितना अनुदान मिलता है?

लाभार्थियों को ₹75,000 से ₹1,60,000 तक Subsidy दी जाती है, जो शेड निर्माण पर खर्च होती है।

बिहार पशु शेड योजना 2025 का आवेदन कैसे करें?

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं होता, बल्कि ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर पर मनरेगा कार्यालय के माध्यम से किया जाता है।

Bihar Pashu Shed Yojana 2025 का लाभ किन्हें मिलेगा?

यह योजना मुख्य रूप से गरीब, SC/ST, BPL परिवार और छोटे पशुपालकों के लिए है।

बिहार पशु शेड योजना 2025 क्या है?

यह योजना बिहार सरकार द्वारा पशुपालकों को पशुओं के लिए शेड बनाने हेतु शुरू की गई है। इसमें MGNREGA के तहत ₹75,000 से ₹1,60,000 तक की Subsidy दी जाती है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top