UPI Loan 2025 : अब घर बैठे UPI App से मिलेगा Instant Loan – RBI की नई सुविधा

UPI Loan 2025

UPI Loan 2025 :- UPI का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओ के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | UPI के तरफ से UPI लोन की सुविधा शुरू की गई है | UPI का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओ को अब UPI App के माध्यम से लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी | आपको बता दे की इस सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से UPI App से लोन ले सकते है | इसके लिए आपको किसी भी बैंक जाने की जरूरत नहीं है | आपको जब भी लोन की जरूरत हो आप अपने UPI App के माध्यम से लोन ले सकते है |

UPI Loan 2025 इस नई जानकारी को लेकर RBI के तरफ से निर्देश जारी कर दिए गये है | UPI लोन को लेकर क्या जानकारी दी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप UPI का इस्तेमाल करते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


UPI Loan 2025 : Overviews
Post Name UPI Loan 2025 : अब घर बैठे UPI App से मिलेगा Instant Loan – RBI की नई सुविधा
Post Date 19/08/2025
Post Type UPI New Update
Update Name UPI Loan Yojana
Official Website npci.org.in

RBI Credit Line Facility

UPI Loan 2025 : अब UPI से छोटे लोन (Credit Line) की सुविधा सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में शुरू की जाएगी | पहले यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा बैंकों तक सीमित थी, लेकिन अब सभी बैंक इसमें शामिल होंगे | इसका मतलब है कि ग्राहक अपने बैंक से छोटे-छोटे लोन (Short-Term Loan) ले पाएंगे और सीधे UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM) के जरिए भुगतान कर सकेंगे| इस योजान के तहत लाभ किस प्रकार से मिलेगे और किन्हें इन सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | 



UPI App Loan Apply : इसके तहत मिलने वाले लाभ

UPI Loan 2025 : इस नई योजना के शुरू होने से उपभोक्ताओ को कर्ज लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगा | बैंक की योजना है की छोटे-छोटे कर्ज सीधे यूपीआई ऐप्स के जरिये बैंक तक पहुंचाए जायेगे |



बैंक और वित्तीय संस्थान नए ग्राहकों तक पहुँच बन्ने के लिए यूपीआई पर छोटी क्रेडिट लाइन की सुविधा देंगे | यह एक तरह का ऋण होगा, जो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए पहले से मंजूर होगा |

UPI Loan without Bank Visit : इस प्रकार से मिलेगा लाभ

UPI Loan 2025 : आपको बता दे की यूपीआई उपभोक्ताओ के लिए बैंक के द्वारा एक निश्चित राशी लोन के लिए स्वीकृत की जाएगी | जिसे जरुर पड़ने पर यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते है | इसमें क्रेडिट कार्ड के तरह ही ग्राहक को खर्च करने के लिए निश्चित रकम निर्धारित की जाएगी | इसे ग्राहक जरूरत पड़ने पर यूपीआई से भुगतान के लिए कर सकते है |



UPI Loan 2025 : किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

UPI Loan 2025 : ऐसे ग्राहक को अपने जरुरी कामो के लिए छोटे-छोटे ऋण लेते है, उन सभी को इस योजना के माध्यम से लाभ से लाभ होगा |



UPI Loan 2025 : केंद्र ने साफ तौर पर दी जानकारी लेनदेन पर शुल्क का प्रस्ताव नहीं

केंद्र के सोमवार को दोहराया की युपीआई पर लेनदेन शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है | एनपीसीआई के 30 अगस्त 2019 के सर्कुलर बैंकों को लेन-देन मूल्य के 0.30 की दर से मचेंट डिस्काउंट रेट वसूलने की अनुमति दी थी | वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा , हालाँकि भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 की धारा 10ए के प्रावधान है की कोई भी बैंक या सिस्टम प्रदाता आयकर अधिनियम , 1961 की धारा 269 एसयू के तहत इलेक्ट्रानिक माध्यमो से भुगतान करें वालों पर कोई भी शुल्क नहीं लगाएगा |



UPI Loan 2025 : Important Links
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Jeevika Loan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
UPI Loan 2025 क्या है?

UPI Loan 2025, RBI की नई सुविधा है जिसमें ग्राहक सीधे UPI App के जरिए छोटे Loan या Credit Line ले सकते हैं।

क्या UPI से Loan लेने के लिए बैंक जाना जरूरी है?

नहीं, अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। UPI App से घर बैठे Loan लिया जा सकता है।

UPI Loan 2025 से कितने रुपए तक का Loan मिलेगा?

शुरुआत में यह सुविधा छोटे Loan (Micro Credit) के लिए होगी। लिमिट बैंकों और RBI की गाइडलाइन पर निर्भर करेगी।

क्या UPI Loan पर कोई Extra Charge या Transaction Fee लगेगी?

नहीं, सरकार और RBI ने साफ किया है कि UPI Loan पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

UPI Loan लेने के लिए कौन से Documents जरूरी हैं?

Aadhaar Card, PAN Card और Mobile Number linked with Bank Account जरूरी होगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top