Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : अपने पंचायत में राजस्व महा-अभियान कैंप की तारीख और स्थान ऐसे चेक करें ऑनलाइन

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date :- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से राजस्व महा-अभियान के तहत लगाये जाने वाले शिविर को लेकर स्टेटस चेक होना शुरू हो गया है | इसके तहत ऑनलाइन शिविर का स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है | आपको बता दे की इसके लिए विभाग के तरफ से ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है | जिसके माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे इसकी जाँच कर सकते है की आपके पंचायत में राजस्व महा-शिविर का आयोजन कहाँ और कब किया जायेगा |

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date जिससे की आप निर्धारित समय से निर्धारित स्थान पर जाकर अपने जमीन से जुड़े काम के लिए लगाये जा रहे शिविर में जाकर अपना काम करवा सके | इसके तहत शिविर का आयोजन कब और कहाँ किया जायेगा इसके साथ ही शिविर कर्मियों के बारे में भी आप ऑनलाइन के माध्यम से  किस प्रकार से चेक कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : अगर आप भी जानना चाहते है की आपके पंचायत में शिविर का आयोजन कब और कहाँ किया जायेगा तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | अपने पंचायत के राजस्व महा-अभियान शिविर का स्टेटस चेक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : Overviews
Post Name  Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : अपने पंचायत में राजस्व महा-अभियान कैंप की तारीख और स्थान ऐसे चेक करें ऑनलाइन
Post Date  13/08/2025 
Post Type  राजस्व विभाग महा-अभियान
Update Name  राजस्व महा-अभियान कैंप स्टेटस चेक 
Department बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Check Status? Online
Official Website biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan Camp Status Check

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 : बिहार राजस्व महा-अभियान को लेकर विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कहाँ किया जा रहा है | इसकी स्थिति आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है | जैसा की आप सभी पता है की पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है | ऐसे में अपने पंचायत में शिविर का आयोजन कहाँ किया जा रहा है |



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 : इसके बारे में आप घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है | जिससे की आप अपनी जमीन से जुड़ी किसी प्रकार की कोई समस्या को लेकर निर्धारित स्थान पर लगाये गए शिविर में जा सकते है | आपके पंचायत में शिविर का आयोजन कहाँ किया जा रहा है इसके बारे में स्थिति की जाँच किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : महत्वपूर्ण तिथियाँ

घर -घर वितरण :- 16 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर, 2025

विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आपको आवश्यक हो , वह आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी | आपके मौजा में दल के जाने की तिथि की जानकारी आपको आपके अंचल के माइक्रो प्लान से मिलेगी | यह प्रपत्र बिहारभूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा-अभियान लिंक पर क्लिक कर भी प्रिंट किया जा सकता है |

शिविरों का आयोजन :- 19 अगस्त, 2025 से 20 सितम्बर, 2025

प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या आपके पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएँगे। इन शिविरों में आप अपने भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं।

प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएँगे। आपको आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : कैंप स्टेटस में देखने को मिलेगी ये सभी जानकारियां

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 : जब आप ऑनलाइन के माध्यम से कैंप का स्टेटस चेक करते है तो आपको कैंप कहाँ लगाया जायेगा इसके साथ ही और भी बहुत सारी जानकारियां देखने को मिलेगी | कैंप स्टेटस चेक करने पर आपको कौन-कौन सी जानकारियां देखने को मिलेगी इसके बारे निचे जानकारी दी गई है | 



  • राजस्व कर्मचारी का नाम
  • राजस्व कर्मचारी का मोबाइल न0
  • शिविर स्थल
  • प्रथम शिविर लगने की तिथि
  • द्वितीय शिविर लगने की तिथि

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : ऐसे चेक करे कैंप का स्टेटस

=>इसके लिए आपको राजस्व महा-अभियान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको ” अभियान का उद्देश्य” के सेक्शन में “मौजा का शिविर की स्थिति देखे” का विकल्प मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको “जिला, अंचल और हलका” चुनकर Proceed पर क्लिक कर देना है |

=> इसके बाद आपके सामने कैंप का स्टेटस खुलकर आ जायेगा |



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : ऐसे करे राजस्व महा-अभियान फॉर्म डाउनलोड

=>इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले “राजस्व महा-अभियान” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>जहाँ आपको “अभियान का उद्देश्य” के सेक्शन में “प्रपत्र देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको अलग-अलग प्रपत्र देखने को मिल जायेगा |

=>आप जिस भी प्रपत्र को डाउनलोड करना चाहते है |

=> आपको उसके लिंक पर क्लिक करके उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है |



Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 Camp Status & Date : Important Links
Check Camp Status  Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Rajaswa Maha Abhiyan Form Download Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार राजस्व महा-अभियान 2025 क्या है?

बिहार राजस्व महा-अभियान 2025 राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक विशेष अभियान है जिसमें भूमि से जुड़े कार्य जैसे नामांतरण, बंटवारा, रसीद कटाना आदि का निपटारा पंचायत स्तर पर किया जाता है।

बिहार राजस्व महा-अभियान कैंप 2025 कब शुरू हो रहा है?

इस अभियान के तहत अलग-अलग पंचायतों में तय तिथि पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। आप अपनी पंचायत की तारीख ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

मैं अपने पंचायत का राजस्व महा-अभियान कैंप स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूँ?

आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंचायत वार कैंप स्टेटस और तारीख चेक कर सकते हैं।

बिहार राजस्व महा-अभियान कैंप में कौन-कौन से कार्य किए जाते हैं?

इस कैंप में भूमि नामांतरण, बंटवारा, म्युटेशन, रसीद कटाना, भूमि संबंधी विवाद का निपटारा और अन्य राजस्व सेवाएं दी जाती हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top