Gramin Awas New List 2025: ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट ऐसे चेक करें –ऑनलाइन

Gramin Awas New List 2025

Gramin Awas New List 2025 :- अगर आपने पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था | आपको बता दे की विभाग के तरफ से इसके लिए आवेदन किन्हें दिया जायेगा उनके नामो की सूची समय-समय पर जारी की जाती है | ऐसे में जिन भी व्यक्तियों ने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था वो जल्द से जल्द जाकर इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस लिस्ट में जिन भी व्यक्ति का नाम आता है केवल उन्हें ही इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है |

Gramin Awas New List 2025 अगर आपने भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था तो जल्द से जल्द जाकर इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस लिस्ट में आप अपने नाम की जाँच किस प्रकार से कर सकते है और इस लिस्ट में नाम किस प्रकार से जारी किये जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस लिस्ट में अपने नामे की जाँच करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Gramin Awas New List 2025 : Overviews
Post Name  Gramin Awas New List 2025: ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट ऐसे चेक करें –ऑनलाइन
Post Date  10/08/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  PM Awas Yojana- Gramin
Update  Gramin Awas New List Kaise Check 
Check List Online
Official Website pmayg.dord.gov.in/netiayHome

Gramin Awas New List Kaise Check Kare

Gramin Awas New List 2025 : आपको बता दे की कुछ दिनों पहले पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन लिए गए थे | ऐसे में विभाग द्वारा तीन अलग-अलग स्तरों पर जाँच के बाद ही लिस्ट में नाम जोड़े जाते है | आपको बता दे की लिस्ट में नाम केवल उन व्यक्तियों का जोड़ा जाता है जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए पात्र पाया जाता है |




Gramin Awas New List 2025 ऐसे में अगर आपने भी पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था तो जल्द से जल्द जाकर लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | जिससे की आपको पता चल सके की आपको पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा या नहीं | 

नोट :- आपको बता दे की पीएम आवास योजना के तहत लाभ को लेकर जारी लिस्ट को थोड़े-थोड़े समय बाद उपडेट किया जाता है | 

Gramin Awas New List 2025 : इन तीनो स्तर पर जाँच के बाद आता है लिस्ट में नाम

आवेदन के बाद लिस्ट में नाम जारी करने से पहले विभाग द्वारा अच्छे से जाँच किया जाता है | जिससे की केवल पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके | ऐसे में विभाग द्वारा तीन अलग-अलग स्तर पर योजना के लाभुका का सत्यापन किया जाता है |


  1. पहले स्तर पर विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनो का सत्यापन पंचायत से किया जाता है |
  2. जिसके बाद इसे प्रखंड स्तर पर भेज दिया जाता है, अगर आवेदन प्रखंड स्तर पर सही पाया जाता है तो प्रखंड स्तर के अधिकारी के द्वारा आवेदन को जिला स्तर पर भेज दिया जाता है |
  3. जिसके बाद जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाता है |

Gramin Awas New List 2025 : लिस्ट में नाम आने के फायदे

अगर आपका नाम इस लिस्ट में आता है तो तभी आपको पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पक्के मकाने बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | अगर आपका नाम इस लिस्ट में तभी आपको इस योजना के तहत मिलने वाला 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रूपये दिए जाते है | ये पैसे 40,000/- रूपये की तीन अलग-अलग क़िस्त में प्रदान किये जाते है | जिससे की आप आप अपने परिवार के लिए पक्के घर बनवा सके |



Gramin Awas New List 2025 : लिस्ट में देखने को मिलेगी ये सभी जानकारियां

  • लाभार्थी का नाम
  • लाभार्थी के पति/पिता का नाम
  • वित्तीय वर्ष (2024-25)
  • जॉब कार्ड नंबर




Gramin Awas New List 2025 : ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • इसके बाद आपके सामने इसका Home Page खुलेगा |
  • जहाँ आपको बाई ओर तीन लाइन वाले मेन्यु बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको AwaasSoft के विकल्प में Reports पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको Beneficiary Details For Verification के सेक्शन में जाना होगा |
  • जहाँ आपको आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव का नाम जैसे जानकारी डालकर search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Gramin Awas New List 2025 : Important Links
For List Check  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Jion WhastApp Click HereNew Image
Bihar Rajaswa Maha Abhiyan Form Download 2025 Click Here  New Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Jion WhastApp Click Here
Gramin Awas New List 2025 क्या है?

Gramin Awas New List 2025 ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों की अपडेटेड सूची है, जिसमें पात्र लोगों के नाम शामिल किए जाते हैं।

क्या Gramin Awas New List देखने के लिए आधार कार्ड जरूरी है?

हां, आधार कार्ड या रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपनी पात्रता और नाम लिस्ट में देख सकते हैं।

Gramin Awas New List 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आप आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर “Beneficiary List” सेक्शन में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनकर लिस्ट देख सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top